". Patyam se train ticket book kaise kare - Hindi me jane

Patyam se train ticket book kaise kare

By:   Last Updated: in: ,

 Patyam se train ticket book kaise kare ?

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है। आपका हमारे blogg में । दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है। अगर आप Train का टिकट book करना चाहते है। पाठ्यम एप्लीकेशन से तो कैसे कर सकते है। सारी details में आपको यहाँ पर बताने वाला हूं। 

      


अगर आप पाठ्यम एप्लीकेशन से ट्रेन का टिकट book करना चाहते है। तो यहाँ पर आपको में step by step बताने वाला हूं। इससे पहले आप हमारे website पर भी शेयर कर सकते है। 


Patyam se train ticket book kaise kare ?

Step. 1 दोस्तो आपको अपने Patyam Application को open करना है। जब आप patyam को open करेंगे । तो आपको नीचे के ओर Scrool करना है। फिर वहा पर आपको एक Section देखने को मिलेगा । 

                       

जिसमे लिखा होगा । Travels & Ticket Booking तो आपको यहाँ पर आना है। 


Step.2 ओर फिर आपको यहाँ पर Train वाले ओपंसन पर क्लिक करना है। जो कि आप image में देख सकते है। 

                   

Step.3 इसके बाद दोस्तो जब आप Train वाले ओपंसन पर क्लिक करोगे । तो यब आपको यहाँ पर Book Ticket पर आपको click करना है। 


Step.4 अब दोस्तो आपके पास इस तरह का ओपंसन आएगा जो कि आप नीचे image में देख सकते है। अब यहाँ पर आपको Station ka name डालना है। जहाँ से आप यात्रा करेंगे ।

                

ओर जहाँ आपको जाना है। वो उसको नीचे वाले ओपंसन पर क्लिक करके आपको जहाँ जाना है। और आपको नीचे में डालना है। 


Step.5 अब आपको यहाँ पर डालना है। कि किस तारिक को आप वहाँ जाने वाले है। यहाँ पर click करने के बाद आपके पास calnder आ जायेगा । तो आप calendar के अनुशार ओर अपने अनुशार से date को choice कर सकते है। ये आपको यहाँ पर डालना है। 


Step.6 फिर आपको search train पर क्लिक करना है। 

                 

Step.7 अब दोस्तो seaech पर क्लिक करने के बाद आपको अब यहाँ पर सारे trains का loctions दिखाई देगा । आणि की आप जहाँ जाने चाहते है। वहाँ तक जाने वाले trains का details आपको यहाँ पर दिखाई देगा । 

                     

Step.8 तो दोस्तो अब आपको यहाँ पर 3 ओपंसन दिखाई देगा । Ac , Siliper , Genral का बोगी । तो आपको अपने हिसाब से train का बोगी को select कर सकते है। 

                

Step.9 अब में सेलिपेर पर book करने वाले है। तो सेलिपेर पर click कर दिया । अब यहाँ पर आपको बताया जा रहा है। Proced with train solution पर आपको क्लिक कर देना है। 


Step .10इसके बाद आपको यहाँ पर क्लिक करना है। अब यहाँ पर दोस्तो ये बताया जा रहा है। कि train कब से कब वहा पर जाने वाला है। जहाँ आप जाना चाहते है। इसके साथ ही date के अनुशार train के सीट भी आपको यहाँ पर दिखाई देगा । जो कि उस time के वक्त train के सीट खाली होगा । वही आपको यहाँ पर दिखाई देगा ।


Read also आखिर शव को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता है।

Read also अपने मृत्यु के तारीख को जानें! Know your date of death!

Read also इंसान की मृत्यु क्यों होती हैं? मृत्यु कैसे होती है जानें!



Step.11 अब यहाँ पर दोस्तो IRTC आणि Rail के offical यूज़र्स id है। वो आपको यहाँ पर डालना है। तो दोस्तो आपके जो id है। वो आपको यहाँ पर डालना है। 

                  

Step.12 अगर दोस्तो आपके पास id नही है। तो आपको यहाँ पर क्लिक करना है। जो आप नीचे image में देख सकते है। 

                    

Step . 13 तो दोस्तो Id डालने के बाद आपको ok पर क्लिक करना है। फिर आपको हल्का सा रुक ना है। क्योकि process में होता है। 


Step.14 फिर दोस्तो आपको यहाँ पर जिस व्यक्ति Train में सफर करना चाहते है। उसके नाम और उसका Adress , Adhar card number , आणि उसके बारे में details जानकरी आपको यहाँ पर डालना है। आपको Countery अपना select करना है। आपके Age को select करना है। इसके बाद आपको कही पर भी कुछ नही करना है ।

                     

Step.15 इसके बाद दोस्तो अब आपको यहाँ पर email id , ओर mobile number outumatic आ जायेगा । तो आपको यहाँ पर एक बार अपना emil id ओर mobile number को check कर लेना है। अगर कुछ गलत होगा । तो उसे आप change कर सकते है । और mobile number जो आपको वहाँ पर Show हो रहा है। 


वो number आपके चालू है। या नही ये आपको पता होना चाहिए । फिर आपके पास उस mobile number पर एक OTP जाएगा । 


Step.16 फिर आपको नीचे आने है। अब वहा पर आपको Adress का ओपंसन दिखाई देगा । तो आपको वहाँ पर अपना Pin code डालना है। आणि आपके एरिया के जो Postal code है। वो आपको यहाँ पर डालना है। 

                   

Step . 17इसके बाद आपके सारे details आपके खुद के outmetic select हो जाएगा । अब यहाँ पर आपको Adress line में अपना गाँव का नाम डालना है। जो आपके गाँव का नाम है।

                   

Step.18 अब आपको नीचे की ओर scroll करना है। अब आपको यहाँ पर Proced book पर क्लिक करना है । 

                 

Step.19 इसके बाद आपको दोस्तो इस तरह से आपके पास आएगा । तो आप को ऊपर वाले ओपंसन को क्लिक करना है। फिर आपको नीचे में Counting booking पर क्लिक करना है। 


Step.20.अब दोस्तो आपका train book हो चुका है। अब आपके पास इस तरह से देखने को मिलेगा । अब यहाँ पर आपको सारे जानकरी देखने को मिल जाएगा । की आपका कोंन सा train में टिकट book है। 

                   

ओर Train कहाँ से कहाँ जाने वाले है। Train Station में कब लगेगा । और कहाँ जाएगा । आपको कब उतारेगा । ये सारी जानकारी आपको वहाँ पर देखने को मिल जाएगा । जिसके अनुशार से आप अपने हिसाब से यात्रा का मजा उठा सकते हैं ।


Cousin 

लेकिन दोस्तो आप Patyam से Train booking तभी कर सकते है। जब आपके पास IRTC का id होगा । Train booking करने वाला id तभी है। तभी आप patyam से train को book कर सकते है।


अन्यथा आप patyam से train को book नही कर सकते है। अगर आपको Train को book करना है। तो आप Rail वे stations से आ फिर आपके local में कोई train टिकट book करता है। तो आप वहाँ से book कर सकते है। 


नही तो आप रेलवे station जाकर वहां से IRTC के id को ले सकते है। तो दोस्तो आओ इन तरीके से online पाठ्यम से रेल के टिकट को book कर सकते है । तो उम्मीद है। कि ये जानकरी आपको अच्छा लगा होगा । 


तो आज के लिए बस इतना ही अब  हम चलते हैं । हमारे साथ बने रहने के लिए आप सभी को धन्यवाद ,,

Read also what is the difference between hiv and aids.

 Read also    Facebook account verify kaise kare?  

  Read also      what is papita? What are the benefits of eating papaya?

No comments:
Write comment