". Apni value badhane ka tarika | Apni value kaise badhaye | खुद की value कैसे बढ़ाएं - Hindi me jane

Apni value badhane ka tarika | Apni value kaise badhaye | खुद की value कैसे बढ़ाएं

By:   Last Updated: in: ,

 

Apni value badhane katarika Apni value kaise badhaye :- आज के समय में अगर समाज में आपकी कोई भी वैल्यू नहीं है लोग आपको कभी भी आपके हिसाब से आपको कभी भी सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं देंगे और ना ही आपकी किसी भी बात की वैल्यू समाज में रहेगी। अगर आप लोगों के बीच अपना दबदबा बनाना चाहते हो तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी वैल्यू को बढ़ाने की कोशिश करो ताकि लोग आपको सुनना और देखना पसंद करें। 

 

www.lovegkv.com

Apni value badhane ka tarika 

यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है कि Apni value badhane ka tarika क्या है? तो आज आप बिल्कुल सही लेख को पढ़ रहे हो। आज मैं आपको इसी विषय पर पूरी कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं। अपनी वैल्यू बढ़ाने की एक से बढ़कर एक तरीके के बारे में जानने के लिए आप लेख में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें एवं कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें ताकि आपको बेस्ट टिप्स के बारे में पता चल सके।

सेल्फ वैल्यू का मतलब

जब भी समाज में लोग हमें सम्मान की दृष्टि से देखते हैं और हमारी बातों को सुनना पसंद करते हैं एवं उसे गंभीरता से लेते हैं तो इसी को सेल्फ वैल्यू या फिर सेल्फ रिस्पेक्ट कहते हैं। समाज में ही नहीं बल्कि हमारे अपने एवं रिश्तेदार जब भी हमसे मिलते हैं या फिर हमसे बात करते हैं तो हमें पूरी रिस्पेक्ट देते हैं तो समझ लीजिए आप की वैल्यू उन लोगों के बीच में है।


Apni value kaise badhaye


जिन लोगों की समाज में और परिवार में कोई भी वैल्यू नहीं होती है अक्सर उनसे लोग मिलना या बात करना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं और आपको कभी भी रिस्पेक्ट भी नहीं मिल पाती है उल्टा आप की इंसल्ट करने के लिए लोग तैयार रहते हैं। इसीलिए समाज में अपनी वैल्यू बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है ताकि लोग हमें इज्जत दे सके और हमारी बातों को गंभीरता से ले सके।

उसको वैल्यू ना मिलने का कारण

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि लोग आप की वैल्यू नहीं समझ रहे हैं और ना ही आपको उस प्रकार की रिस्पेक्ट मिल पा रही है, जिसके आप हकदार हो तो शायद इसके पीछे कई प्रमुख कारण हो सकते हैं जिनके बारे में हम आगे डिस्कस करने वाले हैं। वैल्यू को बढ़ाने से पहले वैल्यू ना होने के पीछे के कारण को जानना जरूरी है और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

ज्यादा बड़बोला होना

अगर आपका स्वभाव बड़बोले व्यक्ति वाला है तो समझ लीजिए आपको कभी भी समाज में वैल्यू नहीं मिल सकती क्योंकि इस प्रकार के लोगों को बहुत ही कम पसंद किया जाता है। अगर आपसे कोई भी बात कर रहा है तो आप अपनी बातों को काफी चढ़ा बढ़ाकर लगातार बोलते रहते हो और सामने वाले की एक नहीं सुनते तो समझ लीजिए आप बड़बोले ही हो इसीलिए हो सकता है आपको समाज में वैल्यू नहीं मिल पा रही हो।

 खुद की value कैसे बढ़ाएं


खाली बैठे रहना

अगर आप खाली घर में बैठे रहते हो या फिर इधर-उधर घूमते रहते हो तो समझ लीजिए लोग आपको आवारा और लफंगा ही समझेंगे साथ ही साथ आपको समाज में वैल्यू भी नहीं मिलेगी। आजकल जो लोग काम करते हैं और मेहनत करते हैं उन्हीं की वैल्यू समाज में होती है इसीलिए हो सकता है कि आपको इस वजह से भी समाज में वैल्यू नहीं मिल पा रही हो।

अपने आप को ओवर स्मार्ट समझना

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके जैसा समाज में कोई भी व्यक्ति नहीं है और ना ही आप जैसा सोचते हो या करते हो वैसा कोई दूसरा कर सकता है तो शायद आपके अंदर ओवर स्मार्टनेस आ गई है और आप कुछ ज्यादा ही अपने आपको स्मार्ट समझने लगे हो। आज के समय में समाज में जो लोग काफी ओवर स्मार्ट बनते हैं उन्हें कभी भी कोई भी वैल्यू नहीं देता और ना ही उनकी बातों को गंभीरता से लिया जाता है। 

अपनी बातें जबरदस्ती मनवा ना

अगर आप जबरदस्ती अपनी बात को किसी से भी मनवाना चाहते हो तो आपकी यह आदत लोगों को जरूर पसंद नहीं आएगी। ऐसे बहुत सारे स्वभाव वाले व्यक्ति मैंने खुद भी देखे हैं जो जबरदस्ती अपनी बात मनवाने की कोशिश करते रहते हैं। अगर आपके अंदर भी कुछ इसी प्रकार की आदत है तो शायद यही कारण है जब लोग आप की वैल्यू नहीं समझ रहे हैं।

बिना मतलब बहस करना

मैंने खुद भी पर्सनली कई सारे ऐसे लोगों को देखा है जो बिना मतलब के बहस बाजी करने के लिए तैयार रहते हैं। अचानक से ऐसे लोग लोगों से बिना मतलब के बहस करने लगते हैं जिसका कोई अर्थ नहीं होता है और ऐसा बार बार करने पर आपकी समाज में वैल्यू धीरे-धीरे कम होने लगती है इसीलिए यह कारण भी आप की वैल्यू कम होने का हो सकता है। 

आलसी होना 

अगर आपको कोई भी किसी भी प्रकार का काम करने को कहता है और आप उस काम को करने में आलस दिखाते तो आज की वैल्यू धीरे-धीरे कम होने लगती है। एक आलसी व्यक्ति की कभी भी कोई भी वैल्यू नहीं करता और ना ही उसकी किसी भी बात को कोई भी गंभीरता से लेता है। अगर आप भी आलसी हो तो हो सकता है कि आप की वैल्यू कम होने का कारण यह भी हो।

अपनी वैल्यू बढ़ाने का तरीका

आपको अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए उतना ही बोलना चाहिए जितना लोग आपकी बातों को गंभीरता से लें और अपनी बातों में गंभीरता के साथ तथ्य पूर्ण तरीके से बात करने की कोशिश करें। इसके अलावा जरूरतमंदों की हेल्प करने से पीछे ना हटे।

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे अपनी वैल्यू बढ़ाने का कुछ और भी महत्वपूर्ण टिप्स बता देता हूं और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें एवं कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें ताकि आपको अपनी वैल्यू बढ़ाने का बेस्ट से बेस्ट तरीका मालूम चल सके। 

खुद की इज्जत करना सीखे 

 आप खुद की इज्जत नहीं करोगे तो आपकी कोई और इज्जत नहीं करेगा। अपनी बढ़ाने के लिए आपको सेल्फ रिस्पेक्ट करना बेहद जरूरी है। खुद की इज्जत करने का मतलब यह है कि जहां पर भी आपको रिस्पेक्ट ना मिले वहां पर आप अपने मर्जी से ना जाए और जहां पर लोग आपकी बातों को वैल्यू ना दे वहां पर अपनी बातों को बिल्कुल भी कहने की जरूरत नहीं है। कभी भी अपनी वैल्यू को पीछे रख कर कोई भी काम नहीं करना चाहिए और लोगों के बीच अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए खुद भी अपनी वैल्यू करनी चाहिए। 

समय किसी के लिए अवेलेबल ना रहे

अगर आप हर किसी के लिए हर वक्त अवेलेबल रहते हो तो यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है धीरे-धीरे यही चीज आप की वैल्यू लोगों के बीच में कम करने लगेगी। अगर आप को कोई बार-बार खाली पीली व्यक्ति समझता है तो आप हमेशा उसे अपने आपको बिजी दिखाने की कोशिश करें ताकि लोग आपको वैल्यू दे सके एवं हर समय अवेलेबल रहने वाला व्यक्ति ना समझे।

बात करने की स्किल डेवलप करें

जिन लोगों को समाज में किस प्रकार से लोगों के साथ बात किया जाता है? के बारे में पता ही नहीं होता है अक्सर ऐसे लोगों की समाज में कोई भी वैल्यू नहीं होती है। आपको सबसे पहले अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए लोगों से बात करने का तरीका सीखना होगा ताकि लोग आपकी बात से प्रभावित हो सके एवं आपके बात करने के अंदाज से उन्हें अच्छा लग सके।

जरूरत पड़ने पर ही बोले 

अगर आप केवल जरूरत पड़ने पर ही लोगों से बातें करते हो और अपनी प्रतिक्रिया रखते हो तो लोग आपको काफी ज्यादा वैल्यू देते हैं और आपकी बातों को गंभीरता से भी लिया जाता है। आप हर वक्त किसी से बेमतलब की बातें करने की कोशिश ना करें केवल उतना ही बोले जितना जरूरी है।

समय का सही सदुपयोग करें

आपके पास जितना भी टाइम है आप अगर उस टाइम का सही सदुपयोग करना जानते हो और आप अपने टाइम को बिल्कुल भी व्यर्थ नहीं करते हो तो आपको देख कर के खुद ही कई सारे लोग मोटिवेट होंगे और इतना ही नहीं आप जैसे बनने की कई लोग दूसरों को सलाह भी देंगे इस प्रकार से आप अपनी वैल्यू लोगों के बीच बढ़ा सकते हो।

दूसरों के सामने खुद की तारीफ ना करें

आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना। अगर आपका भी कुछ इसी प्रकार का स्वभाव है तो आप की वैल्यू समाज में कभी भी बढ़ नहीं सकती है। आप लोगों के बीच अपनी तारीफ खुद ना करें बल्कि कुछ ऐसा करें कि लोग आपकी तारीफ खुद ब खुद करने के लिए आगे आए। खुद की तारीफ लोगों के बीच करके आप अपनी वैल्यू बढ़ाने के बजाय घटाने लगते हो। यही कारण है कि आपको अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे लोग आपकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो जाए।

अपने नॉलेज को बढ़ाने की कोशिश करें

जो लोग ज्ञानी होते हैं उनके साथ लोगों को रहने में काफी अच्छा लगता है क्योंकि उनसे कुछ न कुछ नया जरूर सीखने को मिलता रहता है। अगर आप चाहते हो कि लोग आपकी इज्जत करें और समाज में आपकी एक अलग पहचान बने तो आपको अपनी नॉलेज बढ़ाना चाहिए ताकि लोग आपके नॉलेज को देखकर आपको वैल्यू दे सके एवं आपके पीछे लड्डू बनकर घूमने की कोशिश करें।

लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाएं

लोगों के बीच में अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए आपको कुछ ऐसा करना होगा जिससे आपकी लोगों के बीच में अलग पहचान बन सके। आप कोई अच्छी सरकारी नौकरी कर सकते हो या फिर कोई ऐसा अच्छा काम कर सकते हो इससे लोगों के बीच में आपकी एक अलग पहचान बन सके। यदि आप ऐसा करने में सफल रहते हो तो अपने आप ही समाज में आप की वैल्यू धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी और एक समय ऐसा आएगा जब आपकी रिस्पेक्ट ही जाएगी।

बिना तथ्य के कोई भी बात ना करें

अगर आप किसी भी विषय पर लोगों के बीच बैठकर के डिस्कशन कर रहे हो और बातचीत कर रहे हो तो आपको अपनी बातचीत में गंभीरता के साथ साथ तथ्यता भी ऐड करनी चाहिए। जब आप किसी तथ्य को सामने रखते लोगों से बातें या डिस्कशन करते हो तो लोग आपकी बात को समझते हैं एवं आपकी बातों को भी वैल्यू देते हैं। बिना तथ्य के किसी भी विषय पर डिस्कशन ना करें ऐसा करके आप अपनी वैल्यू ही कम करेंगे। 

अपनी वैल्यू बढ़ाने के लाभ

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे अपनी वैल्यू बढ़ाने के कुछ लाभ के बारे में बता देता हूं और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • लोग आपके साथ रहने की कोशिश करते हैं।
  • लोग आप जैसा बनने की सलाह देते हैं।
  • आपकी बातों को गंभीरता से लिया जाता है।
  • लोगों के बीच बैठने या जाने पर सामने से खूब इज्जत मिलती है।
  • कभी भी आपकी बात को कोई भी व्यक्ति टालता नहीं है।
  • आप अपने परिवार और रिश्तेदारों में फेमस हो जाते हो और लोग आपको प्यार भरी नजरों से देखने लगते हैं।
  • आप सबके पसंदीदा व्यक्ति बन जाते हो। 

निष्कर्ष 

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Apni value badhane ka tarika के बारे में विस्तार पूर्वक पर जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि इस विषय पर दी गई हमारी यह बेस्ट जानकारी आप लोगों के लिए जरूर उपयोगी साबित हुई होगी। 

यदि आपको जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें एवं किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए फ्री में कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल भी करना ना भूले।

 

No comments:
Write comment