". एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट कैसे चलाये - Hindi me jane

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट कैसे चलाये

By:   Last Updated: in: ,

 एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट कैसे चलाये


हैलो दोस्तो, क्या आप भी जानना चाहते है की एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट कैसे चलाएं। क्या आप को इस बात को जानने की उतनी ही बेताबी है जितनी की हमे आपको ये बताने में है। कभी कभी हमारे फोन का रिचार्ज खत्म हो जाता है और हमे तभी ही नेट की बहुत जरूरत पड़ जाति है। और कभी कभी देर रात में कोई इंपोर्टेंट काम आ जाता है। और जब काम करने जाओ तो पता चला नेट ही नहीं है। सच में उस वक्त दिमाग में टेंशन ही हो जाति है की अब काम कैसे पूरा होगा। सुबह तक वेट करने के लिए भी मन नहीं मानता। 


एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट कैसे चलाये


लेकिन, अगर ऐसा हो की आपके घर में दूसरे के फोन में नेट हो और आप काश उसके फोन से अपने मोबाइल में नेट चला पाए। तब तो मजा ही आ जाए। वैसे तो आज के दौर में हर जगह, हर गली मोहल्ले में वाई फाई का कनेक्शन दिया गया है। लेकिन, देश की इतनी तरक्की होने पर भी कही कही ऐसी जगह आज भी है जहा किसी भी तरह के कोई वाई फाई कनेक्शन नहीं है। 


लेकिन, अगर आपके जगह में वाई फाई फ्री में उपलब्ध नहीं है तो भी आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा बहुत आसानी से भेज सकते है। और वो बिना किसी झंझट के,बिना किसी परेशानी के, बहुत ही कम समय में। 


अगर अपना नेट किसी के साथ शेयर करना चाहते है या किसी से आप नेट का इस्तेमाल करना चाहते है। तो मैं आपको आज वहीं ट्रिक और टिप्स बताने वाला हूं जिससे आपकी ये प्रोब्लम की एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट कैसे चलाएं नही रहेगी। बस जो मैं कहता हूं आप उसको फॉलो करते जाए। तो चलिए शुरू करते है एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल मे वाई फाई कनेक्ट कैसे करे।


एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट कनेक्ट करने के लिए दो तरीके है। दोनो ही आसान है और बहुत ही कम समय में आप कनेक्ट कर पाएंगे। 


पहला है mobile hotspot और दूसरा bluetooth से। मैं दोनो आपको बताने जा रहा हूं। आप अपने सुविधा अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

पहले मैं आपको मोबाइल हॉटस्पॉट यूज करके कैसे नेट चलाएंगे वो बताने वाला हूं।


Read also न्यू सिम कार्ड कैसे चालू करें। How to activate new SIM card.

Read also Dusre ka sim kaise band kar

        Read also Band Jio sim chalu kaise kare

 एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट कैसे चलाएं?


  • एक फोन से दूसरे फोन में नेट कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले उस फोन का mobile data on कर ले जिस फोन में रिचार्ज है या नेट अवेलेबल है। और साथ ही में उसी फोन का हॉटस्पॉट भी on (ऑन) कर ले। ये पहला और अहम बात है जो आपके लिए जानना जरूरी है। इसके बिना आगे का स्टेप नही हो पाएगा। तो इसका खास ख्याल रखें कि दोनो on हो।

  • अब आपको उस मोबाइल फोन का wi fi करना है जिसमे नेट या डाटा अवेलेबल नही है। सिंपली बोले तो जिसमे रिचार्ज नही है। Wi fi on करते ही आपको थोड़ी देर रुकना पड़ सकता हैं क्योंकि कनेक्ट होने में थोड़ा टाइम टू लेता ही है। और फिर कनेक्ट हो जाएगा।


Note - हां, इस बात का ख्याल रखे की जिस फोन से आपने हॉटस्पॉट on किया है। उसमे कही पासवर्ड तो नही लगा है। अगर लगा होगा तो आप मांग ले और फिर अपने फोन में उस password को एंटर करे। पासवर्ड डालने के बाद एक फोन से दूसरे मोबाइल में नेट कनेक्ट जो जाएगा। अब आप अपने फोन ने जिसमे डाटा नही है उसमे नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read also एयरटेल से एयरटेल में एमबी या डाटा कैसे ट्रांसफर करें?

Read also Online sim card kaise band Karen. सिम कार्ड कैसे बंद करें।


Bluetooth se net kaise chalaye

Bluetooth se net kaise chalaye तरीका भी काफी आसान है और बहुत कम समय में आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट कनेक्ट कर सकते हैं और net चला सकते है। 


  1.  सबसे पहले आपको अपने फोन की setting में जाना है। और फिर वहां से connection में जाए।


  1. वहां पर आपको mobile and tethering ऑप्शन मिलेगा। उस पर आप क्लिक करे।


  1. जैसे ही आप इस ऑप्शन को खोलते है आपको वहां दो और ऑप्शन मिलेगा पहला, mobile hotspot और दूसरा bluetooth tethering। आपको दूसरे वाले ऑप्शन को ऑन (on) करना है और वो है bluetooth tethering.


  1. अब आपको उस मोबाइल का bluetooth on करना है जिसमे आपको नेट का इस्तेमाल करना है। तो जल्दी से on कर ले। 


  1. अगर नही मिल रहा तो सर्च कर सकते है जिस फोन के ब्लूटूथ को आप यूज करना चाहते है।


  1. अब आपके दोनो मोबाइल का इंटरनेट एक्सेस करने के लिए एक notification आएगा जिस पर आपको on कर देना है।

अब आप नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


Note - इस बात का ध्यान रखें की जब तक आप नेट का इस्तेमाल करना चाहते है तब तक bluetooth भी on रहना चाहिए। वरना डाटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।


तो दोस्तो, ये थी दो तरीके जिससे आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट कनेक्ट कर सकते है। आशा है की अब आपके मन में एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट कैसे चलाएं का सवाल नहीं होगा। 


आपको कैसा लगा ये आर्टिकल हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

Read also what is the difference between hiv and aids.

 Read also    Facebook account verify kaise kare?  

  Read also      what is papita? What are the benefits of eating papaya?



No comments:
Write comment