". वॉलिनी क्रीम का उपयोग कैसे करते हैं? - Hindi me jane

वॉलिनी क्रीम का उपयोग कैसे करते हैं?

By:   Last Updated: in: ,

 Volini spray lagane se kya fayada ya Hani h | दोस्तो आज के इस article में हमलोग बात करेंगे । कि एक ऐसे Creem के बारे में जो आजकल सबके घर मे होता ही है। उस creem का नाम है। Volini Cream एस creem के बारे में details में बात करेंगे । 

             


वॉलिनी क्रीम का उपयोग कैसे करते हैं?


की इस Creem की काम आती है। और इसका क्या इस्तेमाल किया जाता है। आज हमलोग यही जानेगे । तो दोस्तो चलिये जानते हैं। 


Volini spray lagane se kya fayada ya Hani h

  1. दोस्तो Volini जेल बहुत ही फेमस ब्रांड के क्रीम है। जो हर जगह आपको देखने को मिलती होगी । इस creem का काम कुछ ऐसा है। कि मसुलर , पेन के लिए आ सूजन पेन के लिए काफी ज्यादा अच्छा Creem होती है। 


  1. जैसे कि हमे कोई इन्जोरी हो जाये । या फिर हमें Football खेलते - खेलते चोट लग जाये । तो हमारे जो अंदुरुनी मौज होती है। 


  1. वो अंदर ही अंदर सूखने लगती है। जिससे हमें काफी ज्यादा दर्द होने लगता है। और जो हमारे स्किन होता है। वो काफी सुख जाती है। 


  1. ओर अंदर ही अंदर बहुत ज्यादा जख्म भी देखने को मिलता है। और अंदुरुनी दर्द काफी होता है। तो उस प्रपर मे इस Creem को यूज़ किया जाता है। 


  1. डॉक्टर इस Creem को सूजन और अंदुरुनी दर्द के लिए देता है। क्योकि ये दवाई इसके लिए बनाया गया है। 


  1. दोस्तो जब आपको दर्द हो या अंदुरुनी दर्द होता है। तो आप इस दवाई का इस्तेमाल जरूर करे । क्योकि ये दवाई अच्छा रेजीलट देता है। 


  1. ओर ये एक इंडियन कंपनी है। Volini जेल मार्किट में याभि अच्छा चल रहा है। 


  1. अगर आपको सूजन या मोछ है। तो आप दवाइयों को दिन में 3 से 4 बार लगाए । अगर आपको सूजन ज्यादा है। तो आपको इस Creem को ज्यादा बार लगाना पड़ेगा।  



वॉलिनी जेल (Volini Gel) कैसे काम करता है?

वॉलिनी जेल नॉन स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लामेटरी ड्रग्स (एनएसएआईडी) की श्रेणी में आने वाली दवा है। यही वजह है कि इसका ज्यादातर इस्तेमाल खेल के मैदान में यदि किसी खिलाड़ी को चोट लग जाए या इंजुरी हो जाए तब किया जाता है। वॉलिनी जेल में डाइक्लोफेनाक डायथाइलैमाइन, मेंथॉल, मिथाइल सैलिसिलेट और अलसी का तेल होता है। इसका इस्तेमाल गठिया, माइग्रेन, रयूमेटाइड अर्थराइटिस, माइल्ड टू मॉडरेट पेन, मसल्स और ज्वाइंट्स में आई मोच से राहत दिलाने के लिए भी किया जाता है। जेल लगाने के महज कुछ मिनटों में ही यह असर दिखाना शुरू कर देता है।


ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए

वॉलिनी जेल या स्प्रे का सामान्य डोज से अधिक मात्रा में इस्तेमाल कर लेते हैं और इसके कोई दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं तो जरूरी है कि डॉक्टरी सलाह ली जाए।


वॉलिनी जेल (Volini Gel) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

वॉलिनी जेल को डॉक्टर मलहम की तरह लगाने की सलाह दे सकता है। वैसे वॉलिनी जेल कई अन्य फॉर्म में भी उपलब्ध है। यदि दवा के ओरल फॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे खाने के साथ या बिना खाने के पानी के साथ सेवन कर सकते हैं। डॉक्टर ने जितना सुझाया है उतनी मात्रा में ही सेवन करना होगा, उससे ज्यादा या कम मात्रा में सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।


यदि आपको इसके साइड इफेक्ट्स दिखते हैं तो डॉक्टरी सलाह लें। कोर्स पूरा होने तक दवा का सेवन करते रहें। बिना डॉक्टरी सलाह लिए न तो दवा शुरू करें और न ही दवा बंद करें। मोच या चोट लगने पर तुरंत वॉलिनी जेल लगाएं। सामान्य तौर पर इसकी ट्यूब से जेल लेकर दर्द वाली जगह पर एक पतली परत लगाएं। इसे लगाने के बाद जेल को रगड़ने या मालिश करने की कोई जरूरत नहीं होती है।


इन समस्याओं का निजात पाने के लिए किया जाता है इस्तेमाल


  1. रयूमेटाइड अर्थराइटिस: इस बीमारी के कारण होने वाली सूजन, दर्द और स्टिफनेस से निजात पाने के लिए वॉलिनी जेल का इस्तेमाल किया जाता है।


  1. ऑस्टियोअर्थराइटिस : इस बीमारी में जोड़ों में होने वाले दर्द से निजात पाने के लिए वॉलिनी जेल का इस्तेमाल किया जाता है।


  1. एंकोलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस : इस बीमारी में दर्द और स्टिफनेस से निजात पाने के लिए वॉलिनी जेल का इस्तेमाल किया जाता है।


  1. डिसमेनोरोइया : मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द और क्रैंप से निजात पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।


  1. माइल्ड टू मॉडरेट पेन : स्पोर्ट्स इंज्युरी के साथ मोच और चोट लगने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है।


  1. माइग्रेन : एक्यूट पेन से निजात पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।


  1. बर्राइटिस: इस बीमारी में एक्यूट पेन से निजात पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।


  1. टेंडिनिटिस : वैसे टिशू जो हडि्डयों और मांसपेशियों से जुड़े होते हैं, यदि इसमें किसी प्रकार का दर्द और सूजन होता है तो उससे निजात पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।


वॉलिनी जेल (Volini Gel) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

अगर आप इसकी टेबलेट का सेवन कर रहे हैं तो इसके निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।


सावधानी और चेतावनी

वॉलिनी जेल (Volini Gel) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

कब इसका नहीं करना चाहिए इस्तेमाल


एलर्जी : यदि किसी मरीज को एनएसएआईडी व उससे संबंधित दवा के इस्तेमाल से एलर्जी होती है तो उस स्थिति मे इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती है। वहीं कुछ एलर्जिक बीमारी जैसे अस्थमा और यूर्टिकारिया के केस में इसका इस्तेमाल करने से स्थिति और गंभीर हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि डॉक्टरी सलाह लेकर ही इसका इस्तेमाल करें।


पेप्टिक अल्सर : मरीज जिन्हें पेप्टिक अल्सर की बीमारी है उन्हें वॉलिनी जेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके इस्तेमाल से पेट, कोलोन और एनस में सूजन और ब्लीडिंग हो सकती है।


दोस्तो उम्मीद है कि आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा । तो अगर आपके मन कोई सवाल है। तो comment box में जरूर बताये । ओर ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे । 


तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,

Read also what is the difference between hiv and aids.

 Read also    Facebook account verify kaise kare?  

  Read also      what is papita? What are the benefits of eating papaya?

Volini Spray price ।

Volini Spray Uses in Hindi ।

Volini Spray uses ।

Volini Spray 15g price ।

Volini Gel ke fayde in Hindi ।

वोलिनी स्प्रे प्राइस ।

Volini Gel price ।

Volini दर्द से राहत जेल ।

वोलिनी ट्यूब । ओमनी जेल क्रीम के फायदे ।

वोलीनी जेल । पेन रिलीफ जेल ।

ओमनी जेल स्प्रे । ो

मणि गेल मलम

No comments:
Write comment