". भाई भाई जमीन हिसदारी के विवाद के संबंध मै थाना प्रभारी को शिकायत पत्र। - Hindi me jane

भाई भाई जमीन हिसदारी के विवाद के संबंध मै थाना प्रभारी को शिकायत पत्र।

By:   Last Updated: in: ,

नमस्कार दोस्तों आपका.  lovegkv में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि जमीन विवाद के संबंध मै थाना प्रभारी को शिकायत पत्र। 


जलापूर्ति के संबंध में नगर निगम को आवेदन कैसे लिखते हैं।

FIR दर्ज कराने के लिए पुलिस को आवेदन कैसे लिखें?

ATM की सुविधा बंद करने हेतु अवेदन । ।






 भाई भाई जमीन विवाद के संबंध मै थाना प्रभारी को शिकायत पत्र। 

सेवा मैं

श्रीमान थाना  प्रभारी महोदय 

झाझा जमुई ।

विषय: जमीन विवाद के संबंध में ।

महोदय 

सविनय निवेदन है कि मैं अंकित कुमार पिता राकेश कुमार सिंह उम्र 19 वर्ष झाझा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव का निवासी हूं ।श्रीमान मैंने वर्ष 2020-2021 में मनोहर रजक और  उसके परिजनों से चकाई एम सरौन में 10 बीघा ज़मीन विक्रय पत्र के माध्यम से  खरीदी थी। इस पर मेरा मालिकाना कब्ज़ा भी है । लेकिन अब मनोहर रजक जमीन पर कार्य नही होने दे रहे है। उन्होंने भूमि पर जाने वाले रास्ते के बीच पोल खड़ा कर दिया । साथ ही बीती रात मनोहर रजक और उसके साथियों ने निर्माणधीन  दीवार को गिरा दिया । मौके पर कार्य पर महजूद कर्मचारी अनुज के रोकने पर उसके साथ मार पीट क्या और जन से मरने की धमकी दी। 

अत: आपसे निवेदन है कि उपरोक्त मामले की जांच कर जल्द से जल्द दोषी के खिलाफ कारवाई की जाय । इसके  लिए हम सपरिवार सदा आपके  आभारी रहेंगे।

साधन्याद । 

नाम:-

पता:-

मोबाइल no :-

दीनाक : - 


Complaint letter to the station in-charge regarding brother brother land dispute. 

in service

Mr police station in-charge sir 

Jhajha Jamui.

Subject: Regarding land dispute.

Sir 

It is a humble request that I am Ankit Kumar father Rakesh Kumar Singh age 19 years old resident of Sonpur village of Jhajha police station area. Sir, I bought 10 bighas of land in Chakai M Saraun from Manohar Rajak and his family members in the year 2020-2021 through sale letter. Was. I also have ownership of this. But now Manohar Rajak is not allowing work on the ground. He erected a pole in the middle of the road leading to the ground. Also last night Manohar Rajak and his associates demolished the wall under construction. On stopping the Mahjood employee Anuj at work on the spot, beat him up and threatened to die from the public. 

Therefore, I request you to investigate the above matter and take action against the guilty at the earliest. For this we family will always be grateful to you.

Sadhanad. 

Name:-

Clue:-

Mobile no :-

Dinak :- 




Read also what is the difference between hiv and aids.

 Read also    Facebook account verify kaise kare?  

  Read also      what is papita? What are the benefits of eating papaya?

No comments:
Write comment