". ATM की सुविधा बंद करने हेतु अवेदन । । - Hindi me jane

ATM की सुविधा बंद करने हेतु अवेदन । ।

By:   Last Updated: in: ,

 ATM की सुविधा बंद करने हेतु   । 

नमस्कार दोस्तों आपका lovegkv.में स्वागत है।आज हम बात करेंगे एटीएम   की सुविधा बंद करने हेतु जानकारी के बारे में और उसके लिए एप्लीकेशन के बारे में।

तो यदि आपका एटीएम खो गया है तो आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए , इसमे हमने एटीएम खोने पर क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए उससे संबंधित जानकारी दी है।









ATM की सुविधा बंद करने हेतु   । 

सेवा में ,
                 श्रीमान शाखा प्रबंधक 
                 (बैंक का नाम , पता )
                 विषय - ATM की सुविधा बंद करने हेतु   । 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। 
और मैं अपने खाते से ATM की सुविधा को को बंद कराना चाहता हूँ । एटीएम के होने से घर के खर्च बढ़ गए हैं और आज कल बहुत ATM ka धोखा बाजी हो रहा है, परिवार में बच्चे एटीएम का उपयोग करने लगे हैं। जो की मैं बिलकुल भी नहीं चाहता।  
                     
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते का ATM बंद करवा दे  ।  इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी।

नाम           - (अपना नाम लिखे )
A /C  no.    - (xxxxxxxx00)
ATM No    - (     xxxxx1111       )
मो               - (11223344556  )
दिनांक       -  (       12/07/2021       )
(Sign करें )






खोए हुए ATM के लिए एप्पलीकेशन


सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक की शाखा का नाम :-
जमुई
बैंक का नाम :- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
पता :-चकाई जमुई 

विषय :- एटीएम कार्ड खो जाने हेतु आवेद

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अंकित कुमार है और मैं आपके बैंक का खाता धारक हूं और मेरा खाता नंबर (XXXXX22) यह है। हाल ही में दुर्भाग्यवश मैंने आपके द्वारा निर्गत किया गया एटीएम कार्ड खो दिया है जिसका एटीएम कार्ड संख्या (XXXXXS) यह है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खोए हुए ATM को ब्लॉक करके मेरे खाता संख्या पर नए एटीएम कार्ड को जारी करने का कष्ट करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगहै

आपका विश्वासी।

नाम - (अपना नाम लिखे )

A /C no. - (xxxxxxxx00)

ATM No - ( xxxxx1111 )

मो - (11223344556 )

दिनांक - ( 12/07/2021 )

(Sign करें )


 बंद अकाउंट  को चालू करने के लिए आवेदन

चेक बुक issu करने के लिए आवेदन

ATM खो जाने / गुम होने पर क्या करे?

यदि आपका एटीएम कहीं पर खो जाता है तो यह बड़ी समस्या है। ऐसी स्थिति में आपको उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।
ATM को बंद करने के लिए अपने बैंक के कस्टमर अधिकारी से बात करके या डायरेक्ट बैंक में जाकर के भी बंद कर सकते हैं।
सबसे आसान कस्टमर अधिकारी से बात करके बन्द कर दें। हरेक बैंक का अपना -अपना सर्विस tollfree नंबर होता है- HDFC का नंबर है -18602676161
इस नंबर पर कॉल करने पर आप अपनी ATM गुम होने की शिकायत दर्ज कराए फिर वे आपके ATM को बंद कर देंगे।
यह आसान और जल्दी हो जाता है इसीलिए मैं आपको यहीं से एटीएम बन्द करने का सुझाव दूंगा।
ATM बन्द करने के लिए वे आपसे आपके एकाउंट डिटेल्स पूछेंगे - जैसे - खाता किसके नाम से है? एकाउंट नंबर क्या है? तो आप अपने साथ पासबुक लेकर के बैठे और अपना ATM जल्द से जल्द बंद करवा लें।
और यदि आप ब्रांच में जाकर के अपना एटीएम बंद करवाना चाहते है तो वह भी आप कर सकते है-
उसके लिए आपको एक एप्लीकेशन देना होगा फिर वे आपके एटीएम को बंद करके आपको एक नया एटीएम कार्ड देंगे।

Read also    Facebook account verify kaise kare?  

  Read also      what is papita? What are the benefits of eating papaya?





No comments:
Write comment