". अनुबंध पत्र कैसे लिखे Agreement letter kaise like - Hindi me jane

अनुबंध पत्र कैसे लिखे Agreement letter kaise like

By:   Last Updated: in: ,

   Agreement letter kaise likhe  

 नमस्कार दोस्तों आपका.Lovegkv   में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि agreement letter  के लिए application कैसे लिखते हैं। 







Agreement letter kaise likhe   

                                                बिक्री पत्र 

मै अंकित कुमार पिता अनुज कुमार वर्मा निवासी ग्राम सरौन पोस्ट सरौन थाना चकाई जिला जमुई का रहने वाला हूं मैं अपना apachi 160 जिसका गाड़ी no xxxxx इंजन no xxxxx चेसिस no xxxxx  उपादान का तारीक   xxxx हैं जिसको आज दिनाक 28/08/2021 को राकेश कुमार पिता श्री राकेश कुमार निवासी  ग्राम चतरो पोस्ट चतरो थाना देवरी जिला गिरिडीह के हाथों 90000 ( नब्बे हजार) रू नगद भुगतान  पाकर कर बिक्री कर दिया एवम उपरोक्त गाड़ी से संबंधित transfer पेपर पर अपना हस्ताक्षर दे दिए एवम गाड से संबंधित कागजात क्रेता अंकित कुमार के हवाले कर दिया । अब उपरोक्त गाड़ी से संबंधित क्रेता अपना नाम जहा जहा दर्ज़ करना चाहेंगे दर्ज़ करा सकते हैं एवम गाड़ी को जिस तरह अपना इस्तमाल मैं लाना चाहेंगे ला सकते हैं 

यह की यह भी एकरार किया जाता है कि उपरोक्त गाड़ी से संबंधित आज दिनाक 28/08/2021 को समय 11.30 बजे सुबह के पहले जो भी बकाया या किसी प्रकार का केस । मुकदमा होगा उसकी जिम्मेदारी वो जवाबदेही मेरी होगी एवम आज दिनाक 28/08/2021 को  समय 11.30 बजे सुबह से उपरोक्त गाड़ी से संबंधित जो भी बकाया या किसी प्रकार का केस। मुकदमा होगा उसकी सारी जिम्मेदारी वो जवाबदेही क्रेता  राकेश कुमार की होगी      

यह है कि उपरोता गाड़ी से संबंधित 90000 नब्बे हजार रू नगद भुगतान पाकर न किसी के डराये धमकाएं फुसलाए अपने मन की पूर्ण स्वच्छता मै यह बिक्री पत्र क्रेता राकेश कुमार के पक्ष मे बना दिया एवम गवाहन के समछ अपना हस्ताक्षर किए कि समय पर काम अवे वो प्रमाण रहे 

हस्ताक्षर गवाह 

हस्ताक्षर क्रेता 

हस्ताक्षर विक्रेता 


 Read also Band account ko kaise open kare  आवेदन कैसे लिखे 

Read also    एटीएम से पैसा नही निकला लेकिन खाता से पैसा कट जाने के संबंध मै शांखा प्रबंधक को पत्र।

No comments:
Write comment