". Samsung mobile me app lock kaise lagaye ? | App lock kaise lagaye - Hindi me jane

Samsung mobile me app lock kaise lagaye ? | App lock kaise lagaye

By:   Last Updated: in: ,

 Samsung mobile me app lock kaise lagaye ? | App lock kaise lagaye दोस्तो में आज जानेगे । की आप किसी भी Samsung mobile phone में App lock कैसे लगा सकते हो । दोस्तो Samsung mobile के setting में App lock लगाने का फ्यूचर नही होता है । तो इसलिए आपके लिए 100 % Trusted App lock लेकर आया हूं । 

   

 Samsung mobile me app lock kaise lagaye ? | App lock kaise lagaye 

ये App आपके phone में अच्छे से काम करेगा । और इसे Home Scran से कैसे hide करना है। ये भी में आपको बताऊंगा । दोस्तो होता क्या है । कि अगर आप किसी भी App lock Install करते है । तो वो Home Scran पर रहता है। ऐसे में कोई Third पर्सन इसे uinatall कर दे तो हमारे App लॉक3mobile से हट जाता है। 


तो कैसे आप किसी भी App lock करोगे । ओर कैसे इसे आप hide करोगे । आज में आपको पूरा process बताने वाला हूं । जैसे Settings से App lock होते है । Same उसी तरीके से आप इस App के थ्रू अपने phone में App को lock कर पाओगे । 

shayari on life in hindi । जीवन पर शायरी हिंदी में - Poetry on life


Samsung mobile me app lock kaise lagaye? | App lock kaise lagaye 

Step.1 तो दोस्तो आपको सबसे पहले Playstore पर जाना है । ओर Search करना App lock इसके बाद आपके सामने App lock Apps आ जायेगा । तो आप उस पर click करके उसे Download कर सकते है । जो कि आप निचे image में देख सकते हैं। 

                  

Step.2 Download होने के बाद आपको open करना है । जैसे आप इसको Open करोगे । यहाँ पर आपको Start का ओपंसन दिखाई देगा । उस पर click करना है । जैसे कि आप नीचे image में देख सकते है । 

                

Step.3 जब आप Start पर click करोगे । तो आपके पास इस तरह से आएगा । जो कि आप नीचे image में देख सकते है । अब आपको यहाँ पर आप अगर Pattern lock को लगाना चाहते है । तो Paatern lock लगाए । वरना अगर आप pin lock लगाना चाहते है।

                

 तो ऊपर में 123 लिखा हुआ मिल जाएगा । तो उस पर क्लिक करके आप अपना Pin lock लगा लीजिएगा । ओर इसके साथ ही Unlock With Fingerprint का भी ओपंसन आएगा । आप उस पर भी click कर देना है । इससे ये होगा । कि आपका Lock आपके finger से भी खुलेगा । 


Step.4 इसके बाद आप जो भी lock लगाओ । उस lock को same आपको 2 बार डायल करना है । इसके बाद आपको Email id को login करने के लिए कहा जायेगा । तो आपको अगर email id लगाना है । तो login कर सकते है । 


नही तो Skip कर देना है। इसके बाद आपको कुछ परमिशन मांगेगा । तो आपको परमिशन दे देना है । जैसे कि आप नीचे image में देख सकते है । 

                

Step.5 इसके बाद आपको Get Parmishan पर click कर देना है । इसके बाद आपको App lock को On कर देना है । 

               

इससे होगा । कि आपके mobile के Background में ये App lock काम करेगा । इसी लिए आपसे परमिशन ले रहा है । जैसे कि आप नीचे image में देख सकते है । 

                   

Step.6 अब दोस्तो आपके mobile में जितने भी App होंगे । वो सब आपको यहाँ पर दिखाई देगा।  तो आपको जिस भी App में App lock लगाना चाहते है  । उस पर click करके आप उस App में lock लगा सकते है । 

                  

जैसे कि आप सबसे ज्यादा यूज़ करते है । Whatsapp , Facebook , Instagram , You Tube जैसे ओर भी App आप यूज़ करते है । उसमें आप इस lock को लगा सकते है । उस App को परमिशन दे देना है । अब उस App पर click करोगे । तो Lock लग जायेगा । और उस पर फिर से click करोगे । तो Lock हट जाएगा । 

Read also आखिर शव को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता है।

Read also अपने मृत्यु के तारीख को जानें! Know your date of death!

Read also इंसान की मृत्यु क्यों होती हैं? मृत्यु कैसे होती है जानें!


Step.7 तो आपको जिसमे App lock लगाना है । उस पर लगा लेना है । इसके बाद आपको यहाँ पर Setting का ओपंसन मिलेगा । तो आपको Setting पर क्लिक करना है । जैसे आप niche jmage में देख सकते है । 

                

Step.8 Setting पर click करने के बाद आपको यहाँ पर setting lock कर सकते है । जो आप करना चाहते है। इस ओपंसन मे अक्सर आपको ये बताया जाता है । कि आप अपने finger का lock को लगा सकते है । 

               

इसके साथ ही आप जब भी अपने mobile को On करोगे । तो आपको Lock डालना होगा । यही सब Setting दिया जाता है । 


Step.9 अब दोस्तो आपको यहाँ से Back आ जाना है । और अब आपको वहाँ पर जाना है । जिसमे आप lock लगाए । जैसे कि में आपको दिखाता हूं । जैसे कि आप नीचे image में देख सकते है । 

             


तो दोस्तो आप इस तरह से किसी भी Mobile में App lock लगा सकते है । इसके साथ ही आप किसी भी Apps में app lock को लगा सकते है।  


Mobile me App lock Hide kaise kare ? 

Step.1 App lock को Scren से Hide करने कें लिए आपको अपने mobile के Setting में जाना है। फिर आपको नीचे की ओर Scroll करना है । ओर यहाँ पर आपको Home Screen का एक ओपंसन आएगा । जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते है । आपको उस पर click कर देना है। 

               

Step.2 Home Screen पर click करने के बाद आपको नीचे की ओर srcoll करना है । इसके बाद आपको Hide App का ओपंसन आएगा । उस पर सिंपली आपको क्लीक करना है । 

            

Step.3 इसके बाद आपके पास यहाँ पर आपके mobile के सभी Apps यहाँ पर आपको दिखाई देगा । तो आपको यहाँ पर App lock पर click कर देना है । इसके बाद आपको नीचे Done पर click कर देना है। 

               

App lock Unhide kaise kare ? 

तो दोस्तो App lock या फिर कोई भी आपके mobile के है। और वो App Hide हो गया है। तो आप उसे कैसे फिर से display पर ला सकते है । Display पर App को लाने के लिए आपको सिंपली आपको वही करना है। जो में आपको ऊपर में बताया हूं। Hide App पर क्लिक करना है। 

             

इसके बाद यहाँ पर जो App select होगा । उसको हटा देना है। इसके बाद वो App फिर से आपके Display पर आ जायेगा । 

             

तो दोस्तो आप इस तरीके से Mobile में App lock को लगा सकते है । और साथ ही में उस App lock को Hide भी कर सकते है। तो दोस्तो क्या आपके मन मे कोई सवाल है। तो comment box में जरूर बताये । हम आपके हर सवालों का जबाब देते है। 

Read also   मामाअर्थ फेस वाश के फायदे और नुकसान।

Read also    दिमाग तेज करने का आसान तरीका

Read also आखिर शव को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता है।

Read also अपने मृत्यु के तारीख को जानें! Know your date of death!

Read also इंसान की मृत्यु क्यों होती हैं? मृत्यु कैसे होती है जानें!



तो आज के लिए बस इतना ही अब हम चलते है। फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक हमारे blogg के अंत तक बने रहने के लिए आप शभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,


सैमसंग के फोन में एप लॉक कैसे लगाते हैं? ।

एप लॉक कैसे लगाए जाते हैं? ।

सेटिंग का एप्प लॉक कैसे तोड़े? ।

यूट्यूब लॉक कैसे करे? ।

एप लॉक कैसे लगाए जाते हैं? ।

ऐप लॉक डाउनलोड कैसे करें? ।

प्ले स्टोर पर लॉक कैसे लगाएं? ।

सेटिंग का लॉक कैसे तोड़ते हैं ।

App lock setting ।

Vivo app lock setting ।

OPPO app lock setting ।

App Lock Kaise Lagaye ।

Mobile mein lock kaise lagaen ।

App lock setting in Samsung ।

Whatsapp lock kaise lagaye ।

Vivo y20 app lock kaise lagaye ।

Lock kaise lagate hain ।

Apple lock kaise lagaen ।

App lock kaise change kare ।

App Lock password ।

App Lock kaise tode MI ।

Instagram Par Lock Ka

No comments:
Write comment