". Phone pe se bijli bill kaise jama kare - Hindi me jane

Phone pe se bijli bill kaise jama kare

By:   Last Updated: in: ,

 Phone pe se bijli bill kaise jama kare:- दोस्तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से phone pe से बिजली का bill Payments करने सिखाऊंगा । अगर आपलोगो को Phone pe से बिजली bill payments करना नही आता है। तो इस पोस्ट को आप सभी को बहुत ही ध्यान से पढ़ना चाहिए । 

     

 Phone pe se bijli bill kaise jama kare

तो दोस्तो में इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को phonepe से बिजली bill payments करना शिखाउंगा । तो अगर आप किसी भी State से तो में हर State के बारे में जानकरी दूँगा । Bill id । या कैंजुवाल id । या जो Register mobile number होता है। या account जो होता है।


जो कि अवास्तका पडती है। Online बिजली payments करने के वक्त उसके बारे में बता रहा हूं । कैसा आप पूरे आसानी से सिंपल तरीके से आप बिजली के bill को जमा कर सकते है। तो आपको ये पोस्ट को ध्यान से पढ़ना चाहिए । 

Read also आखिर शव को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता है।

Read also अपने मृत्यु के तारीख को जानें! Know your date of death!

Read also इंसान की मृत्यु क्यों होती हैं? मृत्यु कैसे होती है जानें!


Phone pe se bijli bill kaise jama kare ? 

Step.1 तो दोस्तों आपको अगर phonepe से बिजली bill जमा आणि भरना चाहते है। तो इसके लिए आपको अपने mobile के आणि phonepe app में जाना है। और वहाँ पर एक ओपंसन होगा । 

               

Electronic bill ओर एक बल्ब छाप होगा । आपको Home पर ही ये ओपंसन आएगा । आपको खोज लेना है। तो सिंपल आपको उसपर क्लिक करना है। 


Step.2 इसके बाद जब आप इलेक्ट्रॉनिक bill पर क्लिक करोगे । तो आपके पास बहुत सारे आणि भारत में जितना State है। उतने सारे जगह आपको दिखाई देगा । तो आप अपने state को select करना है। 

               

Step.3 जब आप अपने state को select करेंगे । तो आपको इस तरह का ओपंसन दिखाई देगा । तो आपको यहाँ पर बोल रहा है । कि यहाँ पर Customer id को डालना है। 

                  

तो दोस्तो अब आपको में बता देता हूं। कि Custmer id को आप कहाँ से प्राप्त कर सकते हो । Custmoer id को प्राप्त आणि खोजने के लिए जब आपके घर मे बिजली bill वाले bill देते है। तो उस समय मे जो bill देता है। वो bill के अंदर आपके id दिया होता है। तो आप उस bill को देख कर आप यहाँ पर उस id को भर सकते है। 


Step.5 ओर अगर आप Aadani electronic mumbai unlimited से बिजली bill को जमा करना चाहते है। तो आपको इसपर क्लिक करना है। 

              

Step.5 जब आप उस पर क्लिक करोगे । तो यहाँ पर आपको Account number की अवस्तकता पड़ेगा । तो आप कैसे निकाल सकते है। 

                   

Account number इसके लिए आपको यहाँ पर देख सकते है। कि कभी - कभी सिंपल आपको दिखाई देता है। आपको इसपर क्लीक करना है। 


Step.6 अगर आप adani electronic bill से आप बिजली bill निकालना चाहते है। तो वहाँ पर आपको click करने के बाद आपको अब यहाँ पर आप देख सकते है। तो दोस्तो सिंपल के तौर ये आपको बताता है। 

                 

की जो आपके बिजली bill है। उसमें आपके account number कहाँ है। और कितने numner है । ए सब जानकरी आपको यहाँ पर दिखाई देगा । तो दोस्तो आप अपने बिजली bill को पहले account number , ओर Custmer id को पता करना है। कि आपका id क्या है । 





तो दोस्तो इसी तरह से आप कही का है। आप इस तरह से बिजली bill को जमा कर सकते है। आपको अपने state को select करना है । फिर आपको customer id , या Account number जो भी मांगे । वो आपको डालना है। फिर आप किसी का भी बिजली bill निकाल सकते है। 


Step.8 तो दोस्तो मेरे पास Custmer id है। तो में डाल लेता हूं। और जैसे ही Comfrom वाले ओपंसन पे क्लिक करेंगे । 

              

Step.9 तो दोस्तो यहाँ पर जिसके नाम से बिजली bill जमा होता है। बिजली bill है। उसका नाम यहाँ पर आपको दिखाई देगा । जैसे कि आप निचे image में देख सकते है। ओर इनके साथ ही आपको ये भी दिखाया जा रहा है ।कि आपके कितने bill हो गया है। आपको कितना bill भरना है। 

             

Step.10 तो दोस्तो मेरे wallet में balance है। तो 791 रुपया के आसपास तो इसी में से आप wallet balance paid लर सकते है। और इसी में आपके wallet में balance नही है। तो आपको यहाँ पर बहुत सारे ओपंसन दिखाई देगा । 


UPI , Bank account , ATM card तो आप अपने हिसाब से जो अच्छा लगता हो वो आप select करके उस पर click कर देना है। 


ओर दोस्तो जो भी आपके पास सुबिधा है । आप उससे यहाँ पर पैसे को जमा कर सकते है। ये बात आप को याद रखना है। 


Step.11 तो दोस्तो में अपने wallet से आपको पैसे जमा कर रहा हूं। 4 , 5 महीने के एक साथ मे पूरे bill को में जमा कर रहा हूं । 


Step.12 तो दोस्तो यहाँ पर Debit card या wallet पर क्लिक करने के बाद आपको अपना paswword डालना है। अगर आप ATM card से कर रहे हो । तो वरना अगर आप wallet से bill जमा कर रहे हो। तो आपको पैसे को डालना है। कि आप कितने पैसे जमा करना चाहते है। 


फिर आपको Pay Bill पर click कर देना है । जैसे ही आप Pay Bill वाले ओपंसन पर क्लिक करेंगे । तो आपके bill तुरंत जमा हो जाएगा । 1 सेकंड में आप नीचे में image में देख सकते है। 

          

ओर आप इस तरह से बिजली bill जमा कर सकते है। और आपका जो भी कंफरोमिनश्म है। वो एक से दो दिन में हो जाता है। चाहे तो आप बिजली विभाग में जाकर के confrom करा सकते है। क्योकि की मेरा इलेक्ट्रोनिक का bill payment हुआ है। 


या नही वहा पर जाकर आप check कर सकते है। अगर bill जमा हो गया होगा । तो आप हमेशा ही घर बैठे बिजली बिल को जमा कर सकते है। तो दोस्तो यहाँ पर ये भी बतायेगा । की आपका बिजली का बिल 4 दिन में जमा हो जाएगा । 


तो दोस्तो आप इन तरीके से बिजली के bill को जमा कर सकते है। लेकिन आपके पास customer id , Account Number होना चाहिए । तो में आपको तो पहले ही बता दिए है। कि आप किस तरह से Account id , को निकाल सकते है। 


तो दोस्तो उम्मीद है। कि आपका परेशनी दूर हो गया होगा । तो अगर आपके मन मे याभि भी कोई डॉट है। तो प्लीज comment में बताये । ओर हमारे साथ बने रहने के लिए आप सभी को धन्यवाद ,,,


No comments:
Write comment