". क्रेडिट कार्ड की सुविधा बंद करने के लिए आवेदन - Hindi me jane

क्रेडिट कार्ड की सुविधा बंद करने के लिए आवेदन

By:   Last Updated: in: ,

 क्रेडिट कार्ड की सुविधा बंद करने के लिए आवेदन



क्रेडिट कार्ड की सुविधा बंद करने के लिए आवेदन



क्रेडिट कार्ड की सुविधा बंद करने के लिए आवेदन


What is credit card. क्रेडिट कार्ड क्या है? 

एक सिंपल सी भाषा में क्रेडिट कार्ड एक बैंक द्वारा उधार दी गई राशि उस राशि से हम कुछ सीमित समय के लिए  बैंक के द्वारा जो क्रेडिट कार्ड से इस्तेमाल शॉपिंग करने में ऑनलाइन पेमेंट तथा अन्य गतिविधि से इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए राशि का निश्चित समय सीमा तक चुकाना होता है कुछ दिन के लिए दिए जाते हैं। इसे हम क्रेडिट कार्ड कहते हैं





सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक ऑफ इंडिया रांची

विषय।  क्रेडिट कार्ड की सुविधा बंद करने हेतु

महाशय

सविनय निवेदन यह है कि मैं अनुज कुमार पिता अरुण कुमार आपके बैंक का खाता धारी हूं तथा जिसमें मेरी खता संख्या ××××××× 1234 है महोदय कारण यह है कि मैं अपने खाते से क्रिकेट कार्ड की सुविधा को बंद करवाना चाहता हूं क्योंकि मैं ज्यादा क्रेडिट कार्ड का उस नहीं करता हूं इसलिए मैं अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहता हूं

  अतः श्रीमान से निवेदन यह है कि आप खाते से जुड़े हुए क्रेडिट कार्ड की सुविधा बंद करने की कृपा करें।

आपका आभारी रहूंगी

आपका विश्वासी

Nmae 

Account no 

Date 

Signature

Read also what is the difference between hiv and aids.

 Read also    Facebook account verify kaise kare?  

  Read also      what is papita? What are the benefits of eating papaya?


No comments:
Write comment