". आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें । Aadhar card par kitane sim card hai kaise pata kare - Hindi me jane

आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें । Aadhar card par kitane sim card hai kaise pata kare

By:   Last Updated: in: ,

 आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें  । Aadhar card par kitane sim card hai kaise pata kare | नमस्कार दोस्तों hindi me jane आपका स्वागत है आज हम बताने जा रहे हैं कि आप के आधार कार्ड कितना सिम कार्ड एक्टिवेट है वह पता कर सकता है कि आपका आधार कार्ड में कितना सिम अभी चालू है।


आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें। Aadhar card par kitane sim card hai kaise pata kare

मेरा आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें। जब भारत में जिओ का सिम लांच हुआ था तो उसने शुरुआती  तौर पर सभी कस्टमर को फ्री में सिम कार्ड दिया जाती थी उस फ्री में फ्री कॉलिंग फ्री डाटा मिलने के चक्कर में हर कस्टमर हर आदमी रात रात भर लाइन लग के सिम लेते थे उसी के होड़ में एक आधार कार्ड से 6 से 8 सिम एक्टिवेट करके ब्लैक में बेचते थे मतलब एक आधार कार्ड से 6 से 8 सिम खरीद लेते थे उस समय कोई जिसमें एक व्यक्ति के aadhar card  6 से 8 Sim card एक्टिवेट करके उन्हें ब्लैक में बेच दिया गया था और यह काम इतनी सफाई से किया गया था कि aadhar card कार्ड वाले को इसके एक जरा सा भी भनक नहीं लगा।।

आपके पास aadhar card Hai  तो आपको जरूर जानना जरूरी है कि आप के नाम पर कितने सिम चल रहे हैं आपके aadhar card  से किसी ने सिम एक्टिवेट करवा लिया है हो और वह उसी सिम को अभी भी यूज कर रहे हो अगर यह वह व्यक्ति आपके नाम पर Sim card का गलत काम use करता है तो आप आ सकते हैं ऐसे में अगर आपको पता चल गया है कि आप के आधार कार्ड से कोई अदर आदमी आपका Sim card use  कर रहे हैं तो आप अपना Sim card  बंद करवा सकते हैं। 

Read also     सिम कार्ड खो जाने पर क्या करें? - Sim Card kho jata hai, to kya kare? - पूरी जानकारी!

आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें

आधार कार्ड से कैसे पता करें कि आपक नाम पर कितना 

आधार कार्ड से पता करने के लिए आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है क्योंकि आधार कार्ड से वेबसाइट पर जाने के बाद आपका आधार कार्ड नंबर जो लिंक किया हुआ उस नंबर नंबर पर आपका एक ओटीपी आएगा और टीवी सेट करने के बाद में आपको पता चल जाएगा कि आप के आधार कार्ड से कितना सिम है।।.

https://uidai.gov.in// पर जाएं।


Read also morpho 1300 e3 driver download 32-bit in Hindi

Read also एयरटेल से एयरटेल में एमबी या डाटा कैसे ट्रांसफर करें?

Read also Online sim card kaise band Karen. सिम कार्ड कैसे बंद करें।



इसके बाद अब कुछ सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां आपको कोई ऑप्शन दिखाई देंगे अगर आप आपका आधार से लिंक नंबर की जानकारी जानना चाहते हैं तो यहां आधार adhar authentication history पर जाना है यहां आपको अपना 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर इंटर करना है नंबर इंटर करने के बाद क्या प्रिंटर करना है और उसके बाद समिति कर देना है।




SUMIT करने के बाद आपको एक NEW PAGE  OPEN होगा और सटीक केसन टाइप सेलेक्ट करना है अगर आप आधार से लिंक की पूरी जानकारी चाहते हैं तो आपको ऑल सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको पूरा डिटेल सिलेक्ट करना है अब कब से कब तक जानकारी चाहते हैं उस डाटा को सेट कीजिए नंबर ऑफ रिकॉर्ड में आपको 50 लिखना है इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी को लिखने के बाद सबमिट कर देना है।




उसके बाद सामने वह भी knowledge आ जाएगी जिससे apka aadhar card link  से जितने भी Sim card लिए हैं कोई भी अदर अदर परसन को भी सिम लिए हैं वह सभी का जनकारी अब कोई मिल जाएगी इसके अलावा आपका आधार अगर बैंक अकाउंट से लिंक है तो उसकी भी जानकारी आ जाएगी इस website से इस्तेमाल करके अब aadhar card से जुड़ी और भी जानकारी जान सकते हैं।.


Mere Naam per kitni sim hai kaise pata Karen.

एक दूसरा तरीका है जो मोबाइल नंबर से पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितना सिम है website. ( https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ ) इस वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा इस पोर्टल में देश भर में चालू सभी सिम का डाटा अपलोड रहता है यहां यह बॉक्स में आपका मोबाइल नंबर डालने और ओटीपी की मदद से अपलोड करें।

1 इस वेबसाइट पर जाने के बाद में आपका मोबाइल नंबर मांगेगा।

2 जो मोबाइल नंबर ऑफ डालिए गा उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद sumit कीजिए।

3 उसके बाद नीचे में पूरा मोबाइल नंबर आ जाएगा उसमें आपका जो नंबर है वह आ जाएगा।

ऐसे आप अपना mobile no  पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितना Sim card है।।


इस पोर्टल के जरिए से आप ब्लॉक पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है यहां से आप इस बात का भी पता लग सकता है कि आपकी आईडी पर कितनी सिम चालू है यदि आपको कोई आईडी पर सिम चालू है और उसे आप अपना शिकायत आसानी से कर सकते हैं इस प्रोसेस में महज 30 सेकंड का ही वक्त लगेगा इसके लिए अगर आपको लगता है कि आपकी सिम कोई और यूज कर रहा है तो अब कोचिंग पर शिकायत कर सकते हैं।


उम्मीद करता हूं एक आईडी पर कितने सिम हैं इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी और साथ ही में आप जानते होंगे मेरा नाम पर कितनी सिम है कैसे पता करें।


Read also what is the difference between hiv and aids.

 Read also    Facebook account verify kaise kare?  

  Read also      what is papita? What are the benefits of eating papaya?


No comments:
Write comment