2022 में चैत्र नवरात्री कब है - 2022 mein Chaitra Navratri Kab Hai
Read also अपने मृत्यु के तारीख को जानें! Know your date of death!
Read also Know your date of death! www.death_cloth.org. How to find the date card of your death?
कलश स्थापना क्यों मनाते हैं।
दोस्तो जब भी बात नवरात्रि की आती है। तो हमारा दिमाग पूजा पाठ देवी माँ की अर्चना आरती तक ही सीमित रह जाता है। लेकिन क्या आप जानते है। कि नवरात्रों का त्योहार क्यो मनाया जाता है। इसकी मान्यता क्या है। आये जानते है।
दोस्तो सदियों से हम नवरात्रि का त्योहार मानते रहते है। व्रत रखते आ रहे है। देश के अलग - अलग हिस्सों में अलग - अलग तरीको से इस त्योहार को मनाया जाता है। कही कुछ लोग पूरी पूजा आरती करके नवरात्रों के त्योहार को मानते है। तो वही कुछ लोग वर्त ओर उपवास रखकर माँ दुर्गा ओर उसके 9 रूप की पूजा करते है। लेकिन इस नवरात्रि के पीछे असल कहानी क्या है ।
नवरात्रि क्यो मनाई जाती है ?
दोस्तो नवरात्रि से जुड़ी एक पौराणिक कथा है। महिसासुर नाम के एक बड़ा ही शक्तिशाली राक्षस था । वो अमर होना चाहता था । इसलिए उसने ब्रह्मा जी की कठोर तपस्या की ब्रह्मा जी उसके तपस्या से खुश हुए । और उनसे दर्शन दे कर कहा कि जो भी वह वरदान चाहता है।।
मांग सकता है। महिसासुर से ने अपने लिए अमर होने का वरदान मांगा । महिसासुर की ऐसे बात सुनकर ब्रह्मा जी बोले । कि जो भी इस संसार मे पैदा हुआ है। उसके मौत निश्चित है। इसलिए जीवन और मृत्यु को छोड़ कर तुम जो चाहो मांग सकते है।
दोस्तो ऐसा सुनकर महिससुरा ने कहाँ की ठीक है। फिर मुझे ऐसा वरदान दीजिए । कि मेरे मृत्यु ना तो किसी देवता ना ही किसी असुर के हाथों हो। और ना ही किसी मानव के हाथों अगर हो तो किसी इस्त्री के हाथों ।
दोस्तो महिसासुर के ऐसे बात को सुनकर ब्रह्मा जी ने तथा अस्तु कहा और चले गए । इसके बाद तो महिसासुर राक्षस का राजा बन गया । उसने देवताओं पर आक्रमण करने शुरू कर दिया । इससे देवता घबराकर सभी एक जुट हो गए । और भगवान शिवजी , बिष्णु भगवान के पास चले गए ।
लेकिन महिसासुर को ब्राम्हणा जी का वरदान मिला हुआ था । कि उसके हार या उसकी मृत्यू किसी देवता या मनुष्य के हाथों से मृत्यु नही हो सकता है। इसलिए भगवान शिव जी और भगवान विष्णु जी भी कुछ नही कर सके।
दोस्तो महिसासुर से रक्षा करने के लिए सभी देवताओं ने भगवान विष्णु के साथ माँ आदि शक्ति की आराधना की ओर उस सभी के ज़रिए । दिव्य रोशनी निकली जिससे एक बेहद अप्सरा रूप में माँ दुर्गा का रूप धारण किया । देवी दुर्गा को देख कर महिसासुर उन पर मोहित हो गया ।
तथा उनसे शादी करने का प्रस्थाव रखा । माता दुर्गा के बार - बार मना करने पर भी महिसासुर नही माना तब माता दुर्गा ने उनके सामने एक सरत रखी । उन्होंने कहाँ की महिसासुर को उनसे लड़ाई में जितना होगा । तभी उस उससे शादी करेगी ।
महिसासुर ये बात मान लिया । ओर फिर लड़ाई शुरू हो गयी । जो कि 9 दिनों तक लड़ाई चली थी । दोस्तो 10 वे दिन देवी माता ने महिसासुर का अंत कर दिया था । और तभी आए ये नवरात्रि का पर्व 9 दिन का मनाया जाता है।
इसलिए दोस्तो नवरात्रि का पूजा मानते है। और क्या आप आपलोग भी नवरात्रि मानते है। आप हमें comment box में बताये । तो चलिए अब ये
दुर्गा पूजा पर हिंदी निबंध ?
No.1 नवरात्री 9 दिनों का त्योहार होता है।
No. 2 नवरात्री में 9 दिनों तक माँ दूर्गा के 9 अलग - अलग स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है।
No.3 यह हिंदुओं का त्योहार है।
No.4 नवरात्री के 9 वे दिन राम नवमी मनाई जाती है।
No.5 नवरात्री के आखिरी दिन कन्याओं को भोजन कराया जाता है।
No.6 नवरात्री में लोग उपवास रखते है।
No.7 नवरात्री का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है।
No.8 बंगाल में यह त्योहार दुर्गा पूजा के नाम से जाना जाता है।
No.9 नवरात्री पर गरबा खेलने के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है।
No.10 नवरात्रि के त्योहार का सम्पन्न दशहरे के त्योहार पर होता है।
तो दोस्तो आज के लिए बस इतना ही उम्मीद है। कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । ऐसे ही जानकारी को पढ़ने के लिए हमारे blogg को subscribe जरूर करे । तो हमारे पोस्ट के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,
नवरात्रि का इतिहास क्या है? ।
नवरात्रि साल में दो बार क्यों मनाई जाती है? ।
नवरात्रि का महत्व क्या है? ।
नवरात्रि की शुरुआत कैसे हुई? ।
नवरात्रि के पीछे वैज्ञानिक कारण ।
नवरात्रि क्यों मनाई जाती है।
नवरात्रि कैसे मनाई जाती है ।
चैत्र नवरात्रि क्यों मनाई जाती है ।
नवरात्रि साल में कितनी बार आती है ।
शारदीय नवरात्रि क्यों मनाया जाता है ।
नवरात्रि साल में दो बार क्यों मनाते हैं ।
नवरात्रि कितने हैं ।
नवरात्रि पर निबंध 10 लाइन।
दुर्गा पूजा क्यों मनाया जाता है ।
नवरात्रि का महत्व ।
दशहरा क्यों मनाया जाता है ।
महानवमी पर्व किस राज्य में मनाया जाता है ।
नवरात्रि की कहानी ।
2022 में नवदुर्गा कब है? ।
चैत्र कब से शुरू है 2022? ।
गुप्त नवरात्रि 2022 कब से कब तक है? ।
गुप्त नवरात्रि की अष्टमी कब है? ।
नवरात्रि कब से शुरू है 2022 ।
2021 अप्रैल में नवरात्रि कब है ।
चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है 2022 ।
चैत्र नवरात्रि 2021 कब है ।
2022 होली कब है ।
2023 में नवरात्रि कब है ।
2022 में दिवाली कब है ।
होली के बाद नवरात्रि कब है ।
चैत्र नवरात्रि कब है ।
Navratri 2022 April ।
चैत्र नवरात्रि 2022 घटस्थापना मुहूर्त ।
Gupt Navratri 2021 ।
Gupt Navratri 2022 February ।
2022 में दुर्गा पूजा कब है
Read also what is the difference between hiv and aids.
Read also Facebook account verify kaise kare?
Read also what is papita? What are the benefits of eating papaya?
No comments:
Write comment