जीवन बीमा कराने के क्या फायदा है | LIC की पूरी जानकारी
दोस्तो आज के इस पोस्ट में Lic के बारे में पूरी जानकारी जानेगे । ओर lic के बारे में बात करेंगे । तो दोस्तो क्या आप भी Lic करवा रखे । या आप Lic करवाने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। तो दोस्तो चलिये हमलोग lic के बारे में पूरी जानकारी को जानते हैं।
तो दोस्तो पोस्ट को शुरू करने से पहले अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे । ताकि आपके दोस्त भी lic के बारे में जान सके । और वो भी lic करवा लें। क्योकि आगे का भविष्य को कोई नही देखा है। ।
दोस्तो आखिर क्यों जरूरी है जीवन बीमा कराना । जीवन बीमा से क्या मिलता है जीवन की सुरुछा । क्या जीवन बीमा देता है। अपनो को सहारा ये वो सवाल है। जो हर उस सकस्य के दिमाग में आता है। जो जीवन बीमा लेने की सोचता है। या फिर अपनो की परवाह करता है।
जीवन बीमा कराने के क्या फायदा है | LIC की पूरी जानकारी
वक्त बदलने में देर नही लगती है। और बुरा वक्त कब शुरू हो जाये । पता नहीं चलता है। ऐसे में बुरे वक्त से बचने के लिए जीवन बीमा खरीदना एक बहुत बड़ा समझदारी है। जीवन बीमा से ना सिर्फ मुश्किल घड़ी में परिवार को विताय सहायता मिलती है। बल्कि इनके कई और फायदे है।
जीवन बीमा कराने के क्या फायदा है | LIC की पूरी जानकारी
No.1 Loan का भुकतान
अगर किसी व्यक्ति ने loan ले रखा है। और अचानक उनकी मृत्यु हो जाती है। तो परिवार को विताय मुश्किल से उभरने के लिए जीवन बीमा के राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
No.2 Tax Saving
Section 38 के तहत 150 लाख रुपया तक के Primum पर छूट मिलती है।
No.3 Retirement Sallery
Retirement के बाद भी sallery सही जीवन बीमा policy का चुनाव कर Retirement के बाद भी आयु अनुषित कर सकते हैं। इसके लिए आपको अनयूटी प्लान में निवेश करना पड़ेगा । जो कि पेंसन प्लान के जैसा ही होता है।
LIC Jeevan Labh Policy ?
Table No.836
Lic की ये पालिसी Endowment Plan है। इसका मतलब ये होता है। कि Maturity एक Found के रूप में मिलती है। Lic ये रकम Sum Assured जो Lic हर साल जारी करता है। माण लीजिये अगर अपने 16 साल के लिए Policy लिया है। तो आपको Primum 16 साल तक pay नही करनी है।
बल्कि आपको सिर्फ 10 साल तक ही Primum को Pay करनी है। Lic की ये Policy आप अपने life के बड़े ग्लो को Achieve करने के लिए खरीद सकते हैं। जैसे बच्चों की शादी या उनके पढ़ाई , या आपको अपना कोई घर या जमीन या Plot खरीदना है। तो lice के ये Policy आपको बहुत मदद करती है।
Lic ki ipo kab aayega ?
Lic का Ipo तो ये Ipo बहुत बड़ा Ipo है। भारत सरकार अपने सबसे कीमती कंपनी खोल रही है। बहुत वर्षों से लोग इसका इंतजार कर रहे थे। कि किस दिन सरकार को अक्ल आएगी । और कब सरकार Ipo को पब्लिक करेगी । आणि Lic में से कुछ हिस्सा निकलेगी ।
2 साल पहले बजट में ऐलान किया था । किया गया कि Lic की 10 परसेंट हिस्सा निकाला जा सकता है। अब वो वक्त आ गया है । जब Cb के पास DRI File हो चुका है। और सरकार 5 परसेंट हिस्से को निकालने जा रही है । ये बात अब साफ है।
सरकार के पास 630 करोड़ शेयर है। 6.3 अरब शेयर है। और उसमे से वो 5 पर्सनेट निकालेंगे । जो करीब 31 करोड़ 62 लाख शेयर होंगे । ये limit है। 5 परसेंट की इससे कम भी हो सकता है। इसलिए करीब - करीब 31 करोड़ 62 लाख शेयर आ सकते हैं।
Read also morpho 1300 e3 driver download 32-bit in Hindi
Read also एयरटेल से एयरटेल में एमबी या डाटा कैसे ट्रांसफर करें?
Read also Online sim card kaise band Karen. सिम कार्ड कैसे बंद करें।
ये OFS होगा । आणि Offer and Sale ये नया issus नही होगा । आणि कंपनी कोई शेयर नही होगा । सरकार जो कंपनी की इकलौता शेयर होल्डर थी आज तक वो अपने शेयर 5 परसेंट शेयर बाजार में बेचेगी । आणि जो पैसा बाजार से आएगा । वो पूरा का पूरा पैसा खर्च काटकर सरकार खजाने में जायेगा ।
इसमे से 1 पाई भी Lic को मिलने जा रही है। सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि इससे उसका जो निवेश कार्यक्रम है। वो पूरा करने में सरकार को मदद मिलेगी । Lic को क्या लाभ होगा । ये मेरे को नही पता है। लेकिन Lic में जो लोग शेयर खरीदेंगे ।
जिसको उनमें शेयर मिलेंगे । उनको भविष्य में लाभ मिलने की संभावना है। तो इसमे Apply करेंगे । Lic की 60 में से इजाफा हो सकता है। दुनिया भर को पता चल जाएगा । lic के पास कितना होसीएत है। उसके शेयर के बाजार में जो भाव होगा । उसके हिसाब से उस कंपनी का वैल्यू बढ़ जाएगा ।
आज के तारिक में Life insurance के भारत में बहुत ही तिहाई हिस्सा Lic के पास है। वो जितना प्रीमियम उठाती है। अभी 24 कंपनियों है। इस मार्किट में Life insurance के कारोबार में भारत में लेकिन उनमें Life insurance Of india आणि भारीतय जीवन बीमा निगम जिसको हम Lic कहते हैं।
ये एक एकलौता सरकार के कंपनी है। और 2 तिहाई आणि 66 % के आसपास इसके कब्जे में है। दुनिया के 5 वे सबसे बड़ी कंपनी है। Lic Life Insurance के कारोबार में तो ये इनका जो बुसिनेस देखा जाए । कि कंपनी के पास कितना प्रीमियम आता है। तो ये कंपनी ही बता सकता है।
तो दोस्तो आप भी lic के जीवन बीमा निगम में अपना registions करवाये । क्योकि lic जीवन बीमा एक अच्छी कंपनी है। जो करोड़ो लोगो को उज्ज्वल कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना 330 रुपया
दोस्तो हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा एक बहुत ही सस्ता बीमा योजना चलाई जा रही है। जिसका नाम है। प्रधानमंत्री मंत्री जीवन ज्योति योजना इस योजना के अंतर्गत आप 330 रुपया देकरके 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर ले सकते हैं। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं।
वर्तमान समय काफी मुश्किल का भरा पड़ा हुआ है। कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसलिए आपके परिवार के सुरुछा के लिए आपके पास में जीवन बीमा कवर होना चाहिए। आपके बहुत से लोग ऐसा है। जिसके पास में किसी भी तरीके का जीवन बीमा नही है।
अगर किसी को lic के बारे में ओर भी अच्छा से जानकारी चाहिए । तो इसके लिए हमारे ओफ्फिशल वेबसाइट पर जा सकते है। वर्मा न्यूज़ वेबसाइट पर ओर आप वहा पर इससे भी अच्छा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ओर वो जीवन बीमा के प्रीमियम को अप्रोइड नही कर पाते हैं। तो उन्ही सब लोगो को देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना को lonch किया है। तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम जान लेते है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना क्या है। और इस योजना से क्या होता है। और किस तरह से आप इस योजना को ले सकते हैं । पूरी जानकारी आपको में इस पोस्ट में बताने वाले हैं।
Read also what is the difference between hiv and aids.
Read also Facebook account verify kaise kare?
Read also what is papita? What are the benefits of eating papaya?
Read also Mini ATM pack - RNFI services
Read also बिना ओटीपी के whatsapp कैसे चलाएं - how to run whatsapp without otp
Read also इंसान की मृत्यु क्यों होती हैं? मृत्यु कैसे होती है जानें!
Read also Dhani App क्या है ? | और इससे Loan कैसे लें।
Read also पैसा कमने का 6 तारीका जाने। paisa kamane ka 6 tarikh ka jaan
प्रधानमंत्री जीवन योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री जीवन योजना क्या है। इसके बारे में जानने के लिए आपको Pradhanamntri jiwan yojna के offical website पर जाना पड़ेगा । वहा से आप इसके बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तो उम्मीद है। की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी । तो क्या आपके मन मे कोई सवाल है। तो comment box में जरूर बताये । क्योकि हम आपके हर सवालों का जबाब देते है। तो ओर ऐसे ही amezing जानाकरी के लिए हमारे blogg को subscribe जरूर करे ।
तो दोस्तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते है। फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे blogg के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,
अच्छी पॉलिसी कौन सी है? । lic में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा? । भारतीय जीवन बीमा में क्या लाभ है? । बीमा कितने साल का होता है? । जीवन बीमा के नियम और शर्तों । जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार । जीवन बीमा पॉलिसी क्या है । जीवन बीमा प्लान 2020 । भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए । भारतीय जीवन बीमा के लाभ । LIC के फायदे । LIC जीवन बीमा प्लान 2021 ।। जीवन बीमा बीमा भी है और निवेश भी इस कथन को समझाइए । लाइफ इन्शुरन्स क्या है इन हिंदी । बीमा के कार्य । बेस्ट लाइफ इन्शुरन्स पालिसी । बीमा के सिद्धांत pdf । जीवन बीमा की शुरुआत में ही मृत्यु दावा । 3 वर्षों के भीतर मृत्यु दावा को क्या कहा जाता है? । मृत्यु के बाद एलआईसी पॉलिसी का दावा कैसे करें? । जीवन बीमा धन के भुगतान के हकदार कौन है? । बीमा के दावे से क्या तात्पर्य? । जीवन बीमा के नियम और शर्तों । जीवन बीमा प्लान 2020 । दुपहिया दुर्घटना बीमा दावा प्रक्रिया । जीवन बीमा कितने साल का होता है । भर्ती जीवन बीमा पॉलिसी । सामान्य बीमा दावों का । दावा निपटान के लिए आईआरडीए के दिशानिर्देशों । मौत के बाद PMJJBY दावा अवधि । आत्मघाती मौत के लिए एलआईसी का दावा । 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम । कहां करें बीमा एजेंट की शिकायत । जीवन बीमा की आवश्यकता पर निबंध । LIC death claim time limit । प्राकृतिक मृत्यु । मोटरसाइकिल का बीमा कैसे करवाएं? । मोटरसाइकिल का बीमा कितने रुपए में होता है? । 3 वर्षों के भीतर मृत्यु दावा को क्या कहा जाता है? । वाहन बीमा क्यों जरूरी है? । दावा निपटान के लिए आईआरडीए के दिशानिर्देशों । वाहन बीमा कैसे करे । इन्शुरन्स क्लेम कैसे करे । बीमा योजना के लिए दावा कैसे करें । बीमा लोकपाल के पास शिकायत करने की अवधि क्या होती है । मौत के बाद एलआईसी बीमा दावा । नेशनल इंश्योरेंस दुर्घटना बीमा । बाइक इन्शुरन्स के फायदे । मृत्यु के बाद एलआईसी पॉलिसी का दावा कैसे करें? । जीवन बीमा धन के भुगतान के हकदार कौन है? । एलआईसी क्लेम कैसे करें? । बीमा योजना के लिए दावा कैसे करें? । मौत के बाद PMJJBY दावा अवधि । मौत के बाद एटीएम दावा । बीमा लोकपाल में केस डालने के बाद कितना टाइम लगता । दावा निपटान के लिए आईआरडीए के दिशानिर्देशों । दुपहिया दुर्घटना बीमा दावा प्रक्रिया । बीमा लोकपाल के पास शिकायत करने की अवधि क्या होती है । जीवन बीमा के नियम और शर्तों । डेथ क्लेम
No comments:
Write comment