Instagram me followers kaisebadhaye:- दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज कल हर कोई social media को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता है। Social media में भी सबसे ज्यादा लोग Instagram का उपयोग करते हैं। जितना लोग इंस्टाग्राम चलाते है उतना ही वो चाहते है कि उनके फॉलोअर्स उस प्लेटफॉर्म पर बढ़ते जाए। यदि आप भी इंस्टाग्राम यूज करते है तो आप भी अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते ही होंगे। तो आइए इस लेख के द्वारा हम आपको बताएंगे कि Instagram me followers kaise badhaye? पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
free instagram followers | Instagram me followers kaise badhaye
Instagram Kya hai ?
इंस्टाग्राम
आज दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इंस्टाग्राम
को साल 2014 में लॉन्च किया गया था। भारत में इंस्टाग्राम के यूजर साल 2016 के बाद
से अधिक बढ़े। जब देश में जिओ की क्रांति आई थी। आज देश का हर युवा इंस्टाग्राम पर
है। आज इंस्ट्राग्राम केवल एंटरटेनमेंट का सोर्स नही है। आज आप इंस्टाग्राम पर हर तरह
की खबर को सबसे पहले प्राप्त कर सकते है। इंस्टाग्राम आज दिन में बिलियन में अपनी रेवेन्यू
जेनरेट करता है।
Instagram
पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?
इंस्टाग्राम
पर इस समय देखा जाए तो इस समय 1 बिलियन से अधिक अकाउंट है। instagram पर सबसे ज्यादा
अकाउंट भारत देश से ही है। Instagram पर सबसे अधिक फॉलोवर्स इंस्टाग्राम के अपने ऑफिसियल
अकाउंट पर ही है। इंस्टाग्राम के कुल 603 मिलियन फॉलोअर है। इन पर्सन, इंस्टाग्राम
पर सबसे अधिक फॉलोअर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो के है। पुर्तगाल फुटबॉलर क्रिस्टियानो
रोनाल्डो के 545 मिलियन फॉलोअर्स है।
अकाउंट |
फॉलोअर्स |
इंस्टाग्राम |
603 मिलियन |
क्रिस्टियानो रोनाल्डो |
545 मिलियन |
लियोनेल मेस्सी |
428 मिलियन |
केलिए जेनर |
379 मिलियन |
सेलेना गोमेज |
377 मिलियन |
ड्वेन जॉनसन |
362 मिलियन |
एरियाना ग्रैंड |
355 मिलियन |
किम कार्डियासन |
344 मिलियन |
बेयोंस |
295 मिलियन |
ख्लोई करदाशियां |
294 मिलियन |
भारत
में बात करे तो सबसे अधिक फॉलोअर्स इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के है। विराट कोहली
के इंस्टाग्राम पर 254 मिलियन फॉलोअर्स है। उसके बाद काफी सारे एक्ट्रेस है, देश के
प्रधानमंत्री भी इस लिस्ट में शामिल है। अगर आप भी जानना चाहते है कि देश के टॉप
10 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किनके है तो आप नीचे दिए गए टेबल को देख सकते है,
अकाउंट |
फॉलोअर्स |
विराट कोहली |
254 मिलियन |
प्रियंका चोपड़ा |
83.8 मिलियन |
श्रद्धा कपूर |
78.2 मिलियन |
आलिया भट्ट |
75 मिलियन |
नेहा कक्कड़ |
73.7 मिलियन |
नरेंद्र मोदी |
72.7 मिलियन |
दीपिका पादुकोण |
72 मिलियन |
कैटरीना कैफ |
70.6
मिलियन |
जैक्वलिन फर्नाडेज |
65.3 मिलियन |
अक्षय कुमार |
64.2 मिलियन |
एशिया
में सबसे अधिक फॉलोअर्स भी इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के ही है। अगर आप भी जानना
चाहते है कि इतने फॉलोअर्स रखने का फायदा क्या होता है? तो आपको इस सेक्शन को अंत तक
देखना चाहिए।
Instagram में अधिक फॉलोअर्स होने के क्या फायदे है?
इंस्टाग्राम
पर आपके अधिक फॉलोअर्स होंगे तो आपको काफी फायदा प्राप्त होगा, जानने के लिए नीचे दिए
गए सेक्शन को ध्यान से पढ़े,
●
अच्छी
कमाई करने का है मौका
आज
इंस्टाग्राम केवल एंटरटेनमेंट का प्लेटफार्म नही है। आज आपको अगर अपने सर्विस या प्रोडक्ट
की विजिबिलिटी को बढ़ाना है तो इंस्टाग्राम से बड़ा कोई और मार्केट नही है। अगर आपके
इंस्टाग्राम पर काफी सारे फॉलोअर्स है तो कंपनी आपको एप्रोच करेगी उनके प्रोडक्ट को
प्रमोट करने के लिए। आपको एक इंस्टाग्राम पोस्ट करने पर लाखो रुपए तक प्राप्त हो सकते
है। इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के पैड पोस्ट करने के कंपनी से 5 से 6 करोड़ रुपए
की मांग करते है। इस तरह से अगर आपके इंस्टाग्राम पर भी अच्छे फॉलोअर्स है तो आप अच्छी
कमाई कर सकते है।
Read also Facebook account verify kaise kare?
Read also what is papita? What are the benefits of eating papaya?
●
आप
हो जाएंगे फेमस
अगर
किसी व्यक्ति को फेमस होने का काफी शौक है तो आप इंस्टाग्राम के द्वारा अपना यह सपना
भी पूरा कर सकते है। आप इंस्टाग्राम के द्वारा अपने फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाकर फेमस
हो सकते है। एक बार जब आप फैंस हो जाते है तो आपको केवल अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ना
होगा। इस तरह से आपके अधिक इंस्ट्राग्राम फॉलोअर्स होने पर आप फेमस हो जाएंगे।
●
समाज
में बदलाव का कारण बन सकते है
जब
आप फेमस होते है तो लोग आपकी बात को सुनते है। अगर आप कोई समाज में बदलाव लाना चाहते
है तो आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के द्वारा यह भी कर पाने में संभव हो जाते है।
जिस तरह से विराट कोहली ने देश में फिटनेस का ट्रेंड शुरू किया। इससे समाज में लोग
अपने फिजिकल हेल्थ को भी लेकर काफी चर्चा करते है और उसको सुधारने का प्रयास करते है।
अगर आपके भी इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोअर्स होंगे तो आप भी समाज में बदलाव ला सकते है।
●
बिजनेस
को बड़ा कर सकते है
आपके
इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोअर्स है और आपका अपना खुद का कोई बिजनेस है तो आप इसे अपने
बिजनस को भी प्रमोट कर सकते है। आप अपने बिजनेस को भी काफी आसानी से मार्केट करके बड़ा
कर सकते है। अगर आप भी अपने बिजनेस को बड़ा करना चाहते है तो आपको अपने प्रोडक्ट और
सर्विस से पहले खुद को पॉपुलर करने का सोचना चाहिए। जब आप ऐसा करते है तो आपके आगे
की सभी मार्केटिंग का पूरा पैसा बच सकता है। आप ही देख ही सकते है कि हमारे आस पास
कितने सारे influencer है जिन्होंने पॉपुलर होने के बाद अपना बिजनेस शुरू किया है।
अगर आप भी इस strategy पर काम करते है तो यह आपके फायदेमंद साबित होगा।
Instagram Me Followers Kaise Badhaye?
बहुत
से लोग इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके ढूंढ़ते रहते हैं। तो आइये हम आपको
फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके बताते हैं:
1)
रोज़ाना पोस्ट करें
इंस्टाग्राम
पर अकाउंट बनाना तो आसान है पर उस पर रेगुलर पोस्ट करना मुश्किल हो जाता है। जैसे ही
आप regular पोस्ट नहीं डालेंगे वैसे ही आपके reach कम हो जाती है। Reach कम होने पर
आपके पोस्ट पर ना के बराबर लाइक कमेंट और फॉलोअर्स आते हैं।
अगर
आपको अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने है। तो उसके लिए आपको consistency लानी होगी अपनी विडियोज में। जैसे ही आप रोज़
रोज़ पोस्ट करेंगे आपके फॉलोअर्स को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। और उनको रोज़ नई वीडियो
देखने का मौका मिलेगा। इससे आपकी reach बढ़ेगी और आपकी पोस्ट पर लाइक कमेंट और फॉलोअर्स
आते रहेंगे।जैसे ही आपके पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे। वैसी ही आपके रियल
फ्लोर्स बढ़ते रहेंगे।
2) अपने अकाउंट को Professional Account में स्विच करें
यदि
आपको अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने है। तो अपने पोस्ट और रील्स को ज्यादा से
ज्यादा लोगों तक पहुंचाना पड़ेगा। इसके लिए आप एक काम कर सकते हैं आप अपने अकाउंट को
प्रोफेशनल अकाउंट में बदल सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने अकाउंट को ग्रो कर पाएंगे।
अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करते ही आपके पास कई प्रोफेशनल फीचर्स एक्टिव
हो जाते हैं। जो कि आपके काफी काम आते हैं।
अब
दिए गए फीचर्स में अब आप अपने अकाउंट की
Insights को भी देख सकते हैं। यानी
कि आपके किस पोस्ट पर कितने व्यूज आए हैं और कितनी प्रोफाइल विजिट हुई है। इससे आपको
यह पता चलेगा कि आप के फॉलोअर्स को किस तरीके के पोस्ट से ज्यादा पसंद आ रहे हैं।
अकाउंट
को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट की सेटिंग में जाना
होगा। उसके बाद अकाउंट पर क्लिक करके नीचे दिए गए switch to professional अकाउंट बटन
पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी। यदि आप रील्स वीडियो
पोस्ट करते हैं तो आपको वीडियो क्रिएटर सेलेक्ट करना है और done का बटन दबाना है।
3)अपना
टॉपिक या सब्जेक्ट चुने
जब
आप अपना अकाउंट पब्लिक करके फॉलोअर्स को बढ़ाने की सोच रहे हो। उसी समय आपको अपने कोई
कैटेगरी जिसपर आप कंटेंट बनाना चाहते हो यानी कि Niche चुन लेना चाहिए। इसका एक फायदा
यह होता है कि आपको कम समय में ज्यादा ऑडियंस बनाने में मदद मिलती है।
Read also Facebook account verify kaise kare?
Read also what is papita? What are the benefits of eating papaya?
Read also Mini ATM pack - RNFI services
Read also बिना ओटीपी के whatsapp कैसे चलाएं - how to run whatsapp without otp
Read also इंसान की मृत्यु क्यों होती हैं? मृत्यु कैसे होती है जानें!
इसके
लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम में जाकर सर्च में कोई भी टॉपिक सर्च करना होगा। इससे
आपको पता चलेगा कि लोग किस किस टॉपिक पर कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं। आप चाहे तो कुकिंग,
ब्यूटी, डांस, प्रैंक और इन्फॉर्मेशन आदि टॉपिक पर कंटेंट पोस्ट
कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि जो ट्रेंड में चल रहा हो उसके हिसाब से वीडियो तो
बनानी ही चाहिए। परंतु आप अपने टैलेंट और स्किल के ऊपर भी वीडियो बना सकते हैं।
4)
इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Attractive बनाए
अगर
आप भी चाहते हैं कि आपके इंस्टाग्राम पर तेजी
से फॉलोअर्स बढ़े। तो उसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को आकर्षित और यूनीक
बनाना पड़ेगा।जितनी अच्छी आपकी प्रोफाइल दिखेंगी उतने ही लोग आपको फॉलो करेंगे।
अब
आपको बताते हैं कि आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अट्रैक्टिव कैसे बना सकते हैं:
Profile picture
आपको
अपने प्रोफ़ाइल पर एक अच्छी सी फोटो अपलोड करनी चाहिए। जो कि यूजर्स देखें और आकर्षित
होकर आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को फॉलो करने लगे। प्रोफाइल पिक्चर में आप या तो अपनी
फोटो लगा सकते हैं। या अपने ब्रॉड के लोगो
का उपयोग कर सकते हैं।
Attractive Bio
कोई भी यूज़र आपकी bio को पढ़ता है तो वो आपके बारे
में जानता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने bio को attractive और यूनिक तरीके से लिखें।
इसमें आप अपनी hobbies, इंटरेस्ट और अपने काम
के बारे में बता सकते हैं।
Bio
में आप अपनी किसी वेब साइट या फिर सोशल मीडिया कभी लिंक ऐड कर सकते हैं।
5)
अपने instagram profile को पब्लिक रखे
यूजर्स
को अगर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने है तो उसे हमेशा अपने अकाउंट को पब्लिक रखना होगा। यदि उनका अकाउंट प्राइवेट होगा
तो वह उनके लिए सही नहीं है। पब्लिक रखने से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोग ज्यादा
से ज्यादा पोस्ट डील्स व विडियोज देख पाएंगे। और आपके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकर
आपको फॉलो कर पाएंगे।
6)
दूसरे के एकाउंट को फॉलो करे, उनके पोस्ट को लाइक, कमेंट करें
दूसरों
को फॉलो करने और उनके पोस्ट पर लाइक, कमेंट करने से भी आपके फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं।
अगर आप अपने Niche से जुड़ें इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करते हैं। तो उससे आपको भी
फॉलो बेक मिल सकता है। यदि आप Niche से जुड़ें अलग इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक और कमेंट
करते हैं। तो पोस्ट में कमेंट करने वाले यूज़र कमेंट में आपकी प्रोफाइल एक बार देखने
जरूर आ सकते हैं। और अगर उनको आपकी प्रोफ़ाइल पसंद आई तो वह आपको फॉलो भी कर सकते हैं।
7)
Reels और फोटो को HD में पोस्ट करे
आपको
रोजाना रील और फोटो शेयर करनी ही है। पर उसे HD क्वालिटी में अगर आप पोस्ट करते हैं।
तो इससे आपकी फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।क्योंकि इंस्टाग्राम हमेशा
HD क्वालिटी रील्स और फोटोज को ज्यादा से ज्यादा प्रोमोट करता है। और जब भी आप अपने
रील्स अपलोड करें उसे अच्छे से एडिट जरूर कर लें।
यदि
रील्स 30 सेकंड की है तो उस वीडियो को HD क्वालिटी
में रिकॉर्ड करके। किसी अच्छे म्यूजिक लिरिक्स लगाकरके ही अपलोड करें। इससे आपके अकाउंट
पर फॉलोअर्स कम समय में ज्यादा बढ़ेंगे।
8)
ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल अपने रील में करे
जो
भी ट्रेंड चल रहा होता है यदि आप उसका इस्तेमाल अपने अपने रील वीडियो में करेंगे। तो
आपके फॉलोअर्स अवश्य बढ़ेंगे। यदि आप अपने रील वीडियो में ट्रेंडिंग म्यूजिक लगाकर पोस्ट
करते हैं तो आप को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। और फ्लोर्स भी अच्छे खासे बढ़ते हैं। तो
हमेशा कोशिश करें कि आप जब भी डील्स बनाए उसमें अच्छा और ट्रेंडिंग म्यूजिक ही लगाएं।
अब
हम बताते है की आपको यह कैसे पता लगेगा की ट्रेंडिंग म्यूजिक कौन सा है। उसके लिए आपको
सबसे पहले इंस्टाग्राम के रील्स में जाना होगा। वह आपको जिस भी रील्स के म्यूजिक में
एरो ऊपर की तरफ दिखा रहा होगा वह एक ट्रेंडिंग म्यूजिक है।
9)
पोस्ट में हैशटैग का उपयोग करें
फॉलोअर्स
बढ़ाने के लिए आपको अपने वीडियो को वायरल करवाना भी जरूरी है। उसके लिए आप एक तरीका
भी अपना सकते हैं। एक सही हैशटैग को जोड़कर अपनी रील्स वीडियो में। यह बात ध्यान रखें की आप कुछ भी हैशटैग इस्तेमाल नहीं
कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका अकाउंट बैन भी हो सकता है।
इसलिए
हमेशा आपको अपने कंटेंट के हिसाब से ही हैशटैग का यूज़ करना चाहिए।
10)
वायरल टॉपिक पर कंटेंट बनाए
जितना
आप वायरल टॉपिक पर कंटेंट बनाएंगे। उतना ही
जल्दी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ेंगे। जो भी इंस्टाग्राम के प्लेटफॉर्म पर वायरल
चल रहा होगा यदि आप उस पर रील्स वीडियो बनाते हैं। या कोई वायरल म्यूजिक को अपने रील्स
में इस्तेमाल करते हैं। तो उससे आपको इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ाने में मदद मिलती
है।
11)
Ads के जरिए अपने एकाउंट को प्रमोट करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में PAY करके भी फॉलोअर्स
बढ़ा सकते हैं। अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पेज में बदलते हैं तो आपको एड्स का
फीचर मिल जाता है। यदि आपको लगता है कि आप रोज़ ही क्वालिटी पोस्ट करते हैं। जो कि लोगों
को पसंद आना चाहिए लेकिन आपके पोस्ट की reach उतनी नहीं बढ़ रही है। तो आप कुछ पैसे
लगाकर अपने इंस्टाग्राम पेज के लिए एड्स चलवा
सकते हैं।
यह
करने से इंस्टाग्राम खुद आपके पेज को दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स तक प्रोमोट करेगा। इसकी
मदद से लोगों को आपको इंस्टा पेज के बारे में पता चलेगा। जिससे वे फॉलो और आपके पोस्ट
पर लाइक और कमेंट भी कर सकते हैं।
12)
लोगों को tag करें
आप
जो भी पोस्ट करते हैं उस पोस्ट से रिलेटेड लोगों को अगर आप टैग करते हैं। तो उससे आपकी
reach बढ़ती है।
अपने
इंस्टाग्राम पोस्ट में पॉपुलर लोगों को मेन्शन करने से वो टैग पोस्ट सार्वजनिक दिखाई
देता है। इससे आपके पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज जाएंगे और ज्यादा लोग विजिट करेंगे।
जीतने विजिट्स उतने ही फॉलोअर्स बढ़ाने के Chances। इसलिए यह बात जरूर ध्यान रखें कि
जब भी आप कोई टैग करें। उससे संबंधित लोगों को
टैग और मेन्शन जरूर करें।
13)
instragram में स्टोरी लगाएं
स्टोरी
लगाकर भी आप बहुत अच्छा रिस्पॉन्स पा सकते हैं। जैसे रोजाना reel वीडियो अपलोड करना
जरूरी है।वैसे ही इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाना भी ज़रूरी है। स्टोरीज लगाने से आपके
फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं।
आप
अपनी स्टोरीज में फॉलोअर्स के लिए कोई लिंक या फिर पोल शेयर कर सकते हैं। इससे आपके
फॉलोअर्स का इंटरेस्ट आपके पोस्ट में ज्यादा बढ़ता है। आप स्टोरी अपने पोस्ट से संबंधित भी लगा सकते हैं। आप इन स्टोरीज को अपने अकाउंट में हाईलाइट में लगा
सकते हैं। इससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट और भी प्रोफेशनल लगने लगता है।
14)
रोज़ सही समय पर पोस्ट करें
आप
अगर अपनी इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर ग्रोथ लाना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले
consistency लाना जरूरी है। बिना कंसिस्टेंसी आप कितना भी मेहनत कर ले आपकी फॉलोअर्स
नहीं बढ़ेंगे। आपको फॉलोअर बढ़ाने के लिए नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करने होंगे।
शुरुआती
दौर में आप 1 दिन में कम से कम दो पोस्ट पब्लिश जरूर करे। और आपको बता दें कि साथ ही
साथ आपको एक फिक्स टाइम में पोस्ट पब्लिश करना आवश्यक है। अगर कॉन्टेंट को सही समय
पर पोस्ट किया जाए तो ज्यादा यूजर्स तक पहुँचने की संभावना होती हैं।
15)
instagram पोस्ट को अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर करें
आपको
बता दे कि यदि आप अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
तो उससे आपके इंस्टाग्राम पोस्ट का वायरल होने का चांस बहुत बढ़ जाता है।
इंस्टाग्राम में कुछ रैंकिंग फैक्टर्स होते हैं जो
कि किसी भी पोस्ट को वायरल करने में मदद करते हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर ज़्यादा
व्यूज आने लगते हैं। तो रैंकिंग फैक्टर को ऐसा लगता है कि यह पोस्ट लोगों द्वारा खूब
पसंद और शेयर किया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि इस पोस्ट में कुछ ऐसा है जो लोगों
के लिए बहुत उपयोगी है। और इसे दूसरे यूजर्स तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। यदि अगर ऐसा
हो जाता है तो आपका वीडियो वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता। और ये बहुत ही सेफ तरीका
है इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाने का।
Followers
बढ़ाने वाले वेबसाइट और एप से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
इंस्टाग्राम
में दो तरीके के फॉलोअर्स होते हैं एक रियल और दूसरे फेक फॉलोअर्स। कई लोग सेफ और genuine तरीके से अपने रियल फॉलोअर्स को बढ़ाते हैं।
तो कुछ लोग अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए कई वेबसाइट्स और लिंक्स की मदद लेते है।
यदि
आप भी अपने फॉलोअर्स वेबसाइट और लिंक्स द्वारा बढ़ाना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि
यह तरीके बिलकुल भी सेफ नहीं है।फिर भी आप अगर इन्हीं तरीकों से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते
हैं तो हम आपको उसका तरीका बताते हैं।
सबसे
पहले आप जो भी वेबसाइट्स या एप यूज़ करते हैं। उसमें आपको अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम
और पासवर्ड डालना होता है। जो कि बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। आपके इंस्टाग्राम आईडी
के हैक होने का भी डर होता है।
आपको
बता दे की इन तरीकों से जो भी फॉलोअर्स बढ़ते हैं वह उनके BOT इंस्टाग्राम अकाउंट होते
हैं। शुरुआत में अकाउंट पर काफी फॉलोअर्स और आपके पोस्ट पर लाइक्स आने शुरू हो जाते
हैं। पर धीरे धीरे से ये फॉलोअर्स और उनके द्वारा किये गए लाइक्स कम होने लगते हैं।
इन
वेबसाइट्स द्वारा जो भी फॉलोअर्स आपके बनते हैं। उन फॉलोअर्स के अकाउंट पर न के बराबर
पोस्ट देखने को मिलते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप एक जेन्यूइन और सेफ तरीके से ही
अपने फॉलोअर्स बना सके। इससे आप पॉपुलर तो होंगे ही साथ ही साथ अपने रियल फॉलोअर्स
को खोने का डर भी नहीं होगा।
Instagram
से पैसे कैसे कमाए?
आप
आज इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास काफी सारे विकल्प है, अगर आप उन
विकल्पों के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए gye सेक्शन को देखना
होगा,
ब्रांड
स्पॉन्सर
आज
के समय में सभी ब्रांड्स को पता है कि अगर उनके ब्रांड को मार्केट में पहचान बनानी
है तो उन्हे सबसे पहले सोशल मीडिया पर फेमस होना पड़ेगा। जिसके लिए वो अपने ब्रांड
का स्पॉन्सर करते है। और यह एक आम तरीका है जिसके द्वारा आप भी अपने इंस्टाग्राम के
द्वारा पैसे कमा सकते है।
अगर
आपके पास काफी अच्छे नंबर्स में फॉलोवर्स है तो ब्रांड्स आपसे रिक्वेस्ट करते है कि
आप उनके ब्रांड को अपने आईडी के माध्यम से स्पॉन्सर करो और जिसके बदले में वो आपको
कुछ पैसे प्रदान करते है।
इनफ्लुएंसर
बनकर
अगर
आपको किसी भी विषय में अच्छी नॉलेज है तो आप उस विषय के ज्ञान को अपने इंस्टाग्राम
आईडी के द्वारा लोगो तक बात सकते हैं, जिसके बाद अगर आपका कंटेंट लोगो को काफी पसंद
आया तो वो लोग आपके आईडी को फॉलो करेंगे जिसके बाद आप इंस्टाग्राम पर फेमस हो जाएंगे
और फेमस होने के तुरन्त बाद आपके पीछे काफी स्पॉन्सर आएंगे तो आपको कहेंगे कि उनके
प्रोडक्ट के बारे में आप रिव्यू कीजिए जिसके बदले में वो आपको काफी अच्छा पैसा प्रदान
करेंगे। यह एक और अच्छा माध्यम है इंस्टाग्राम द्वारा पैसे कमाने का।
इंस्टाग्राम
अकाउंट बेचकर
अगर
आपके इंस्टाग्राम में काफी अच्छे नंबर्स में फॉलोवर्स है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट
को बेच कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हो। आपको कितने पैसे मिलते है यह इस बात पर निर्भर
करता है कि आपके इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स है साथ ही साथ आपके पोस्ट पर इंगेंजमंट
कितनी है? अगर यह दोनो चीज अच्छी है तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी अच्छे पैसे में
बिक सकता है।
फोटोज
बेचकर
अगर
आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप इंस्टाग्राम का प्रयोग अपनी फोटोज को बेचने के लिए
भी कर सकते हो, अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हो तो आप अपनी फोटोज किसी व्यक्ति,
कंपनी या किसी क्लाइंट को इंस्टाग्राम के द्वारा बेच सकते हो, बस आपको फोटोज को बेचते
समय इंस्टाग्राम की शर्तो का ध्यान रखना होगा।
प्रॉडक्ट
बेचकर
अगर
आप एक बिजनेस में या क्रिएटिव व्यक्ति हो और आप अपने द्वारा बनाए गए किसी व्यक्ति को
लाखो लोगो तक पहुंचना चाहते है जिसके बदले आपके पास भी मौका हो कि आप अपना प्रोडक्ट
किसी को भी बेच सकते हो, इंस्टाग्राम आपके लिए वही प्लेटफार्म का काम करेगा और आपको
मौका देगा अपने प्रोडक्ट बेच कर, पैसे कमाने का।
कोर्स
बेचकर
आप
अगर एक प्रोफेसर है या कोई स्किल बेस्ड कोर्स के बारे में काफी गहराई से जानकारी रखते
हैं। तो ऐसी स्थिति में आप अपने वेबसाइट बनाकर और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पैसे कमा
सकते है। आप चाहे तो आप उन लोगो को कोर्स बेच सकते है। उसके लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट
पर पहले काफी फॉलोअर्स को बढ़ाना होगा। उसके बाद आप अपने प्रोफाइल पर खुद से बनाए गए
कोर्स को भी प्रमोट कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने कोर्स को इंस्टाग्राम और ऑर्गेनिक
दोनो ही तरीके से बेचकर पैसे कमा सकते है। मान लिजिए अगर आपके कोर्स की कीमत 20 हजार
भी है और महीने में 30 लोग आपके कोर्स को खरीद लेते है तो आप हर महीने 6 लाख रुपए तक
कमा लेंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों
हमने इस आर्टिकल में आपको Instagram me followers kaise badhaye वह सब बताया है। हम आशा करते हैं कि आपको
इस लेख द्वारा ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल हो। ताकि आप भी इस पोस्ट द्वारा अपने
instagram profile के लिए एक अच्छी फॉलोअर्स बढ़ा सकें। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा
हो तो अपने दोस्तों से शेयर करें ताकि वह भी अपने followers बढ़ा सके। अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी सुझाव देना है।
तो वह आप कमेंट द्वारा कर सकते हैं हम आपके कमेंट पर जल्द से जल्द रिप्लाइ देने की
कोशिश करेंगे।
F.A.Q.
●
किस तरीके के फॉलोअर्स होते हैं?
इंस्टाग्राम
या किसी भी सोशल मीडिया पर 2 तरीकों के फॉलोअर्स होते हैं। एक रीयल followers और दूसरे
fake।
●
क्या वेबसाइट और लिंक द्वारा फॉलोअर्स बढ़ाना
safe है?
आपको
बता दे कि इन तरीकों से फॉलोअर्स बढ़ाना बिल्कुल भी सेफ नहीं है।
●
इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोअर्स किसके है?
आज
इस समय देखा जाए तो इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोअर्स खुद इंस्टाग्राम के है। अगर
आप इंस्टाग्राम के अकाउंट को पर्सनल नही मानते है तो आपके जानकारी के लिए बता दे उसके
बाद इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोअर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो के है। वही भारत में
सबसे अधिक फॉलोअर्स विराट कोहली है।
No comments:
Write comment