". Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe. - Hindi me jane

Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe.

 Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe


 Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe:- यह पोस्ट उन्हीं सभी लोगों के लिए है जो Whatsapp पर Online होते हुए भी Online  दिखना नहीं चाहते या अपने आपको Online किसी को नहीं दिखाना चाहते| इसी को लेकर WhatsApp में अब अपने Privacy Settings में कुछ नई चीजों का विवरण किया है | जिसके लिए आपको कुछ जानकारी होनी जरूरी है | यहां हमने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे 



Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe




  • WhatsApp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे?

  • WhatsApp का Last Seen कैसे छुपाए?

  • 24 घंटे Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे?

  • WhatsApp पर कौन-कौन Online है?

  • WhatsApp par last seen kaise Hide kare?

  • बिना Online दिखे Whatsapp में Chatting कैसे करे?


WhatsApp पर ऑनलाइन कैसे ना दिखे  - 

आपको यह तो पता ही होगा की व्हाट्सप्प को 2009 में लांच किया गया था। तभी से ही इसके Users की संख्या बढ़ रही है। इसी बढती संख्या के कारण आज WhatsApp के Users Millions के पार पहुँच चुके है। WhatsApp काफी कम समय में  नए नए Update लाता है। जिससे की लोगो को सुरक्षा से सबंधित कोई भी शिकायत ना आए और उनको परेशानी भी ना हो |

WhatsApp के बहुत सारे नए फीचर दिए हैं | इसके साथ ही Privacy का भी ख्याल रखा गया है। आप चाहे इसे ऑनलाइन ऑफ कर सकते हैं और अगर आप चाहते हैं कि जब आप WhatsApp चलाये, आप तब ऑनलाइन दिख सकते हैं |

WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे –

इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में बताया जाएगा कि बिना online दिखे whatsapp kaise chalaye।


Read also what is the difference between hiv and aids.


      Read also    Facebook account verify kaise kare?

WhatsApp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे –

   

यह जानकारी उन सभी के लिए बहुत ही कीमती है जिनके पास रिप्लाई ना करना, यह शिकायत बहुत आती है। या खुद ऑनलाइन हो कर रिप्लाई नहीं करते उनके लिए है | अगर आपको भी ऐसी शिकायतें मिलती रहती है कि आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है आप रिप्लाई नहीं करते तो यह जानकारी उन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |

 

आपने देखा होगा कि जब आप WhatsApp Open करते हैं तब आपको Online शो होते रहते हैं | यहां आपको ऐसा तरीका बताया जाएगा कि जिससे आप Chat भी कर सकेंगे और उसी को Online शो होगा, बल्कि दूसरे हर किसी व्यक्ति को Offline शो करेगा |

 

  • इसके लिए व्हाट्सप्प मेन्यू ओपन कीजिये और Setting>Account>Privacy>Last seen ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।

  • इसके बाद यहाँ Nobody सेलेक्ट कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है

 

C:\Users\lenovo\Downloads\WhatsApp Image 2021-11-19 at 12.11.42 AM.jpeg

 

 

 

 

  • अब फिर WhatsApp Menu  ओपन कीजिये और Setting>Notifications>Popup Notification Option में जाइये। यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Always show popup Option को सेलेक्ट कीजिये

 

C:\Users\lenovo\Downloads\WhatsApp Image 2021-11-19 at 12.11.43 AM.jpeg

 

  • इसके बाद जिसका भी पर्सनल मैसेज आये, बिना WhatsApp Open किये उसे Pop up Notification  पर ही रिप्लाई करना है |

C:\Users\lenovo\Downloads\WhatsApp Image 2021-11-19 at 12.11.44 AM.jpeg

 

इस तरह आप किसी से WhatsApp पर Chat करेंगे तो सिर्फ वे ही आपको online देख सकेगा। 

 

Whatsapp Me Online Kaise Na Dikhe-

 

अगर आप चाहते हैं कि आप WhatsApp पर Chat करें और उसे भी Online शो ना करें तो आपको एक जानकारी दी जा रही है |तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं-

 Read also    बिना atm card के phone pay kaise खोलें -


सबसे पहले WhatsApp  पर ये Setting करें – 

  1. Setting>Account>Privacy>Last seen में Nobody करें जैसे ऊपर बताया गया है। 

  2. Setting>Account>Privacy में जाकर Read receipt से टिक मार्क हटा लें।

  3. जैसे नीचे Screeenshot में बताया गया है

 

C:\Users\lenovo\Downloads\WhatsApp Image 2021-11-19 at 12.12.35 AM.jpeg

 

 

आपको जब भी किसी का पर्सनल मैसेज आए और आप WhatsApp Open नहीं करना चाहते हैं | तो आपको सबसे पहले मोबाइल में Aeroplane Mode ऑन करना है नीचे दिए गए Screenshot में आप देख सकते हैं-

 

C:\Users\lenovo\Downloads\WhatsApp Image 2021-11-19 at 12.12.34 AM.jpeg

 

इसके बाद WhatsApp Open  करके आप उसका मैसेज पढ़ सकते हैं | उसके बाद आपको जो भी Reply करना है | उसे Type करें Send कर दे फिर WhatsApp क्लोज कर के फिर से Aeroplane Mode को ऑफ कर दे|

 

इस तरह आप बिना Online देखते हुए आप सामने वाले का Message भी पढ़ सकते हैं और Message send  भी कर सकते हैं |

WhatsApp पर Online  होते हुए भी Offline कैसे दिखे यही एकमात्र तरीका है|

 

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप हमेशा के लिए अपना लास्ट सीन हाईड कर पाओगे साथ ही आप किसी और का भी लास्ट सीन नहीं देख पाओगे

हमें पूरी उम्मीद है की यहां जो भी जानकारी दी गई है कि व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे आपको बेहद पसंद आई होगी। अगर सेटिंग करते वक्त किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूले।

 

 


No comments:
Write comment