". my jio app download kaise karen - My Jio app recharge kaise kare. - Hindi me jane

my jio app download kaise karen - My Jio app recharge kaise kare.

By:   Last Updated: in: ,

my jio app download kaise karen -  My Jio app recharge kaise kare.

दोस्तो आजकल Jio का सिम कार्ड कोंन नही इस्तेमाल कर रहे हैं । भारत मे 70 % लोग जिओ सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है । ऐसे में जिओ के नेटवर्क या रिचार्ज से संबंधित कोई भी समस्या आ जाता है । तो आपको My Jio Application Download करने के जरूर पड़ता है । 

    




my jio app download kaise karen - My Jio app recharge kaise kare.


क्योकि जब आप my jio App download नही करोगे । तो आप के मोबाइल में कितने रिचार्ज है। कितने दिनों तक आपका रिचार्ज चलेगा । ये सब आपको My jio App बताता है । और कोई भी समस्या आ जाता है । तो आपको MY JIO APP DOWNLOAD करना ही पड़ता है । 


इसके साथ ही आप कहाँ बात किये है । कोंन किसके पास बात किया है। ये सब को पाता करने के लिए आपको My Jio App Download करना ही पड़ेगा । तो आज के इस पोस्ट में हमलोग यही जानेगे की आप my jio App को download कैसे कर सकते हैं । 


ओर आप My Jio Application का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं । इसके बारे में आपको में इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले हैं । तो अब किसी देर किए चलिये पोस्ट को शुरू करते हैं । 


my jio app download kaise karen


स्टेप : 1 दोस्तो My Jio Application को Download करने के लिए आपको सबसे पहले Playstore पर जाना है । और आपको search करना है  My Jio App या फिर आपको हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप My Jio App Download कर सकते हैं । 

       

      My Jio App Download 

स्टेप : 2 My Jio App को Download करने के बाद आपको open करना है । 

   

स्टेप : 3 जब आप my Jio App को open करोगे । तो आपको अपना mobile number डालकर Submit कर देना है । 

    

स्टेप : 4 इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक one Time Password आएगा । जो आपको तुरन्त भरना पड़ेगा । आणि डालना पड़ेगा । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

    

स्टेप : 5 इसके बाद दोस्तो आपका मोबाइल नंबर आपके जिओ अप्प से लॉगिन हो जाएगा । अब आप बेहद आसानी से अपने सिम कार्ड के डिटेल्स को My jio App से देख सकते हैं । जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

             

स्टेप : 6 इसके साथ ही आप यहाँ पर देख सकते हैं कि आपके सिम कार्ड किसके नाम पर है आपके सिम कार्ड में कितना mb बचा है । आपने कब रिचार्ज करवा था । और आपके रिचार्ज कब तक चलेगा । ये सब आपको my jio App पर देखने को मिल जाएगा । 


स्टेप : 7 इसके साथ ही दोस्तो आप My jio App से अपने call details ओर किसके पास कितने बात किया है। ये सारे डिटेल्स को आप my jio App से देख सकते हैं । 


Read also अपने मृत्यु के तारीख को जानें! Know your date of death!

Read also इंसान की मृत्यु क्यों होती हैं? मृत्यु कैसे होती है जानें!

Read also आखिर शव को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता है।

My Jio App के कौन–कौन से फायदे हैं?

  1. डाटा प्लान आसनी से चेक किया जा सकता है।


  1. खुद का और दूसरों का रिचार्ज किया जा सकता है।


  1. रिचार्ज प्लान चेक कर सकते हैं।


  1. पेमेंट के कई सारे ऑप्शन है जैसे की UPI, Google Pay, Paytm, PhonePe, Credit Card,Debit और Bank Account


  1. SMS की लिमिट चेक कर सकते हो।


  1. बिल पेमेंट,सिलेंडर बुकिंग,लैंडलाइन बिल पेमेंट,वाटर बिल पेमेंट,इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट आदि कार्य हो जाते है।


  1. इमरजेंसी डाटा लोन लेने की सुविधा भी मिल जाती है।


  1. फोन मे कॉलर ट्यून भी सेट किया जा सकता है।


8. वाइस सर्च की सुविधा भी उपलब्ध है।


  1. यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन है इसलिए इस्तेमाल करना आसान हैं।


  1. जब कोई रिचार्ज या पेमेंट करते है तो रिवार्ड भी मिलते है।


  1. JIO games को खेलकर कई सारे गेम्स खेल सकते हों और रिवार्ड जीत सकते हो।


  1. न्यूज पढ़ सकते हो,गाने सुन सकते हो और मूवीज देख सकते हो।


  1. सारे पॉपुलर प्लान देख सकते हो।यह एक all in one एप्लीकेशन जिसके लिए किसी अन्य ऐप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।


  1. मेड इन इंडिया एप्लीकेशन इसलिए विश्वसनीय ऐप है।


  1. Fast loading एप्लीकेशन जिसे आप आसानी से use कर सकते हो।


  1. बेहतर कस्टमर सपोर्ट सेवा।


  1. यह ऐप 12 भाषाओं में अपनी सेवाएं प्रदान करता हैं।


My Jio App se mobile Recharge kaise kare ? 

स्टेप : 1 दोस्तो आपको MY JIO APP से mobile  Recharge करने के लिए आपको Recharge के ओपंसन पर क्लिक करना है जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

                  


स्टेप : 2 Mobile Recharge पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Recharge Plan को सलेक्ट करना होगा । आणि की आप कितने के मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं ये आपको सलेक्ट करना होगा । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

               


स्टेप : 3 Mobile Recharge Plan Select करने के बाद आपको UPI के ओपंसन आ जायेगा । आणि Patyam , Phone pe , Google Pay , जैसे ओर भी UPI आ जायेगी । जो कि आप UPI App के ओपंसन आ जायेगा । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

                   

तो दोस्तो आप इस तरह से अपने मोबाइल रिचार्ज को कर सकते हैं । बेहद आसानी से जो कि आपने ऊपर में पढ़ा होगा । तो दोस्तो क्या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये । ओर ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे । 


तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं फिर मिलते हैं नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,


my jio app load । My Jio app open । My Jio app recharge । Jio app kaise chalate hain । My Jio app login । My Jio app downloadMy Jio app download । MyJio । My Jio App Kaise Download karen ।

No comments:
Write comment