दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेगे । की khata book Application का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं । और इसका Download करने का क्या प्रोसेस है । और आप इसमे कैसे Account बना सकते हैं । इसके बारे में आपको स्टेप by स्टेप जानकारी देने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं।
KHATABOOK APP DOWNLOAD KAISE KARE
दोस्तो khata book open करने से पहले में आपको khata book के बारे के बारे में जान लेते हैं। दोस्तो अगर आप एक दुकानदार है। या फिर आप कोई ऐसा काम करते हैं। जिससे आपको लेन देन करना पड़ता है। ओर उसके Annual copy registere या khata में करना पड़ता है।
लेकिन फिर भी ग्राहक कहते हैं हमनें उधार लिया ही नहीं । ऐसे ही लेन देन के लिए आप khata book Application का इस्तेमाल कर सकते हैं । अगर आपका मोबाइल खो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बस आपका मोबाइल नंबर होना चाहिए। या फिर आपको अपना खोया नंबर निकलवाना है । और आपका फिर से khata book Application चालू हो जाएगा । तो चलिए शुरू करते हैं।
स्टेप : 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के playstore पर जाना है । और search करना है । Khata book या फिर आप हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके khata book Application को download कर सकते हैं।
स्टेप : 2 Khata book download होने के बाद आपको Open पर क्लिक कर देना है।
स्टेप : 3 इसके बाद आपको League Select करने के लिए कहा जाता है। तो ये आपको अपना भाषा को सलेक्ट कर लेना है। आपको यहाँ पर सभी भाषा मिल जाएगा । आपको सलेक्ट कर लेना है । आप अपना भाषा को आप चाहे तो अपना भाषा को change भी कर सकते हैं।
स्टेप : 4 इसके बाद आपको swipe करना होगा । और आपको Next पर क्लिक कर देना है।
स्टेप : 5 इसके बाद आपको अपना बिज़नेस नाम डालना है। और Next पर क्लिक कर देना है।
स्टेप : 6 ओर फिर आपको Login पर क्लीक कर देना है।
स्टेप : 7 इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है। जिससे आप khata book Registration करना चाहते हैं। उस मोबाइल नंबर आपको डाल देना है।
ओर फिर आपको Request OTP पर क्लिक कर देना है। फिर आपको OTP को OTP के जगह पर डाल देना है। और Verify के ऊपर क्लिक कर देना है।
स्टेप : 8 इसके बाद दोस्तो आपके पास 2 ओपंसन आ जायेगा । Parsnol ओर Business का तो आपको यहाँ पर अपने हिसाब से Choose कर लेना है।
अगर आप अपने लिए Khata book App का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Parnol पर क्लिक कर देना है। वरना आपको Bussiness के ऑप्सम पर क्लिक कर देना है। ओर आपको Next के ऊपर क्लिक कर देना है।
स्टेप ; 9 इसके बाद आपको अपना नाम डालना है। ओर फिर आपको उसके नीचे आप क्या करते हैं। Bussiness इसका नाम आपको डालना है । और फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है।
स्टेप ; 10 Next पर क्लिक करते ही khata book Application login हो जाएगा । और आपका काम करना शुरू हो जाएगा ।
स्टेप : 11 Khata book कैसे इस्तेमाल करना है । इसके लिए आपको New Customer पर क्लिक कर देना है। जो कि आप image में देख सकते हैं।
स्टेप : 12 इसके बाद आपके Custoner का नंबर सेव है। आपके मोबाइल में तो यहाँ पर शो करेगा । बल्कि आप यहाँ पर क्लिक करके Search भी कर सकते हैं।
स्टेप ; 13 इसके बाद आपको Customer का नाम और उसका मोबाइल नंबर आपको डालना है । और फिर आपको Next के ऊपर क्लिक कर देना है।
स्टेप ; 14 इसके बाद आप कितने रुपये उधार दे रहे हैं । ये आपको डालना है। किस तारिक को दे रहे हैं । ये अपने आप आ जायेगा। उसके नीचे में आपको अड्रेसस डालना है। और save के ओपंसन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप : 15 इतना करने के बाद आपका Document save हो जाएगा । अब दोस्तो अगर आपको इस save किये गए Document को शेयर करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको Share के ओपंसन पर क्लिक कर देना है। जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
स्टेप : 16 इसके बाद ये सारी जानकारी आपके save हो जाएंगे । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
तो दोस्तो इतना करने के बाद आपका khata book Application Ready हो गया है। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो क्या आपके मन मे कोई सवाल है । तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये ।
ओर ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को subacribe जरूर करे । तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं। फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Khatabook ।
Khatabook app download for pc ।
Khatabook login ।
खाता बुक ऐप ।
खाता बुक कैसे चलाएं ।
खाताबुक। खाता बुक क्या है
No comments:
Write comment