". Bina Aadhar card ke sim card kaise kharide - Hindi me jane

Bina Aadhar card ke sim card kaise kharide

By:   Last Updated: in: ,

 Bina Aadhar card ke sim card kaise kharide ? 


Hello दोस्तो आप सब लोग कैसे है। आप शभी का स्वागत है। हमारे blogg में । दोस्तो आप के इस पोस्ट में आपलोगो को बताने वाला हूं। नए नियमो के अनुसार अब आपलोग बिना Aadhar Card के Sim Card खरीद सकते हो। 

    


Bina Aadhar card ke sim card kaise kharide

Sim Card MNP भी करा सकते हैं। पर दोस्तो आपलोगो को जानना होगा । कि क्या नियम है । किस तरीके से अब आपलोग sim card खरीद पयोगे । ओर दोस्तो Sim Card लेते वक्त आपलोगो को स्वधनिया भी बरतनी है। तो क्या नियम है। बगैर Aadhar Card दिए आपलोग कैसे sim card खरीद पाओगे । या MNP करा पाओगे । 


तो ये सब जानने के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहना है। और अगर पोस्ट अच्छा लगे । तो Subscribe भी कर देना है। ताकि जब में नए पोस्ट डाले । तो इसका नोटिफिकेशन आपतक पहुच सके। 

Read also एयरटेल से एयरटेल में एमबी या डाटा कैसे ट्रांसफर करें?

Read also Online sim card kaise band Karen. सिम कार्ड कैसे बंद करें।


Bina Aadhar card ke sim card kaise kharide ? 

दोस्तो आपलोगो को पता ही होगा । इस समय हमलोग जो भी नया sim card लेना चाहते हैं। या यहाँ पर किसी ओर Operate में Port करवाना चाहते हैं। तो उसके लिए हमको sim card खुलवाने के लिए Aadhar card की जरूरत रहती है। 


ओर जो भी व्यक्ति अपने Adhar card से यहाँ पर sim खुलवाता है। या MNP करवाता है । तो यहाँ पर उसको अपना नाम Photo भी देना पड़ता है। आणि दोस्तो यहाँ पर Online ही live photo Capture होता है। 

Read also morpho 1300 e3 driver download 32-bit in Hindi

Read also एयरटेल से एयरटेल में एमबी या डाटा कैसे ट्रांसफर करें?

Read also Online sim card kaise band Karen. सिम कार्ड कैसे बंद करें।

ओर जो भी आपलोगो को Document होता है। उसका भी यहाँ पर फ़ोटो देना होता है। अब दोस्तो यहाँ पर बदलाव कर दिया गया है। आपलोग नया sim card लेते हो। यहाँ पर MNP करवाते हो। तो यहाँ पर काफी बड़ा बदलाव है। जो कि ये तरीका आपलोगो नुकसान पहुचा सकता है। 


अब सिर्फ फ़ोटो से सिम कार्ड खरीदा जाएगा ? 

जैसे कि दोस्तो अब आने वाले दिनों में क्या होगा । कि आप लोग के पास अगर adhar card नही है। और आपलोग यहाँ पर sim खोलाना चाहते हो। कही पर आपको इमरजेंसी पर sim card लिया हुआ । या MNP किया हुआ । 


तो उसके लिए आपलोगो को सिर्फ Adhar card का number देना है। अगर आपको Adhar card के Number भी नही मालूम है। तो आपको अपना फ़ोटो दे देना है। अब दोस्तो जो भी Sim card खोला जाएगा । वो Outometic Divace से आपका sim card Open होगा । 


अब सिम कार्ड खरीदने के नियम बदले ? 

ओर MNP भी होगा। अब दोस्तो आपलोगो को Finger लगाकार अब अपना sim card खुलाना होगा । और अगर MNP करवाना चाहता है। तो फिर भी आपलोग यहाँ पर करवा सकते है। 


दोस्तो ये तरीका पहले आया था । अब इसको फिर से लागू कर दिया जाएगा । दोस्तो ये process कुछ सहर में live हो चुका है। और कुछ सहर में ये अभी बाकी है। यहाँ पर दोस्तो छोटा सा process होगा । आपका adhar card number पता किया जाएगा । 


ओर आपका फ़ोटो भी कैप्थर किया जाएगा।  जो की live फ़ोटो कैप्थर किया जाएगा । उसके बाद में आपको यहाँ पर finger लगवा दिया जाएगा । इसके बाद आपलोगो का sim card open हो जाएगा । 

Read also अपने मृत्यु के तारीख को जानें! Know your date of death!

Read also इंसान की मृत्यु क्यों होती हैं? मृत्यु कैसे होती है जानें!

Read also आखिर शव को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता है।

Read also Know your date of death! www.death_cloth.org. How to find the date card of your death?

काफी यजी प्रोसेस होगा । मगर दोस्तो यहाँ पर आपको काफी बातों का ध्यान भी रखना है । कि दोस्तो यहाँ पर आपलोगो के साथ froud भी हो सकता है। क्योकि दोस्तो ये पुराना प्रोसेस है। पहले sim card इसी तरह से निकाला जाता था । 


अब सिर्फ फिंगर से सिम कार्ड खरीदे ? 

दोस्तो जिस तरह आप सिर्फ Aadhar card के Number ओर अपना Finger से bank Account का पैसा निकालते है। उसी तरह सिर्फ आपके finger Morphs में लगाने के बाद आपका पूरा details आणि adress show हो जाएगा । 


जो कि आपके Adhar card में है। इसके बाद आपको sim card दे दिया जाएगा । दोस्तो ये काफी पुराना प्रोसेस था । लेकिन इसको फिर से चालू कर दिया गया है। जिससे अब लोगो को बहुत आसानी होगी । sim card खरीदने में ओर अब दोस्तो 15 साल के बच्चे भी अब नए sim card अपने नाम से खरीद सकता है। ऐसे नियम अब सरकार ने कर दिया गया है। 


तो दोस्तो आपको ये जानकारी पढ़ कर कैसा लगा हमे comment box में जरूर बताये । ओर ऐसे ही amezing fects को लागातार पढने के लिए हमारे blogg को Subscribe जरूर करे ।


 सिम कार्ड से रेलेटेड कोई भी जानकारी आपको चाहिए । तो आप हमारे blogg पर आ सकते है। क्योकि हम सिम कार्ड के बारे में अधिक ज्यादा पोस्ट लिखते है। तो दोस्तो हमारे पोस्ट के साथ बने रहने के लिए आप शभी लोगो को दिल से धन्यवाद  शुक्रिया ,,,,,,,,,


धार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे? ।

एक आदमी कितनी सिम ले सकता है? ।

एक मोबाइल नंबर कितने आधार कार्ड में लिंक हो सकता है? ।

मेरी आईडी पर कितने सिम चल रहे हैं? ।

SIM । UIDAI Full form


No comments:
Write comment