Rainy season business
idea in Hindi
Rainy season business idea in Hindi बारिश में कौन सा बिजनेस करें
हमने अपने आज के इस लेख
में ऐसे बरसाती बिजनेस आइडिया को
शामिल किया है जो काफी डिमांड में रहते हैं और आप उन बिजनेस को बरसात के सीजन में
करके अच्छा प्रॉफिट भी कमा सकते हैं। आज के इस महत्वपूर्ण लेख में बरसाती सीजन में
किए जाने वाले बिजनेस के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस लेख को शुरू से लेकर
अंतिम तक ध्यान से पढ़ें और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें।
बरसाती सीजन में किए जाने वाले व्यापार क्या होते हैं
ऐसे सीजनल व्यापार जो
सिर्फ किसी विशेष सीजन में किए जाते हैं उन्हीं को सीजनल व्यापार कहते हैं और
बरसात में किए जाने व्यापार को बरसाती सीजन व्यापार के नाम से जानते हैं। ऐसे
अनेकों व्यापार है जो सिर्फ बरसात के मौसम में ही किए जाते हैं।
बरसाती सीजन में किए जाने
वाले व्यापार को केवल बरसाती सीजन नहीं किया जाता है और आप इस मौसम में अपने मन
पसंदीदा व्यापारिक करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
बरसाती सीजन के व्यापार की मांग
अगर आप कोई भी बरसाती
सीजनल बिजनेस को करते हो तो उस बिजनेस की डिमांड केवल बरसात के मौसम भर ही रहेगी
और आप उसी समय में जितना पैसा कमाना चाहते हैं अपने बिजनेस से कमा सकते हैं। बरसात
के मौसम में अनेकों प्रकार के नए नए बिजनेस किए जा सकते हैं और उन बिजनेस के काफी
अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है। एक या दो नहीं बल्कि 10 प्रकार
के अलग-अलग बरसाती सीजनल बिजनेस को किया जा सकता है और उससे कमाई की जा सकती है।
बरसाती
सीजन में किए जाने वाले व्यापार में कुल इन्वेस्टमेंट
किसी भी प्रकार के बिजनेस
को करने के लिए इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती ही है और अगर आप सोच रहे हो कि
बरसाती सीजनल में अगर किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू किया जाए तो कम से कम या फिर
अधिक से अधिक कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए
बताना चाहूंगा कि अगर आपको ही बरसाती सीजन में छोटा बिजनेस शुरू करते हो तो 10 से
₹20000 के अंदर से शुरू कर सकते हो। अगर वहीं पर आ बरसाती
सीजन में थोड़ा बड़ा बिजनेस करने की सोच रहे हो तो आपको ₹100000 से
लेकर 150000 या फिर इससे थोड़ा अधिक इन्वेस्टमेंट व्यापार की
डिमांड को देखते हुए करना पड़ सकता है।
बारिश
के मौसम में कौन सा बिजनेस करे |
Rainy Season Business Ideas in Hindi
बरसात के मौसम में बाइक और
कार वाशिंग बिजनेस, चाय और पकौड़े का बिजनेस, फास्ट
फूड का बिजनेस, रेनी कपड़ों का बिजनेस और भी इसी प्रकार के
अनेकों बिजनेस को आप बारिश के मौसम में करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हो। चलिए
अब मैं आप सभी लोगों को आगे बारिश के मौसम में किए जाने वाले कुछ और भी बेहतरीन
बिजनेस आइडियाज के बारे में बता देता हूं और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को
ध्यान से जरूर पढ़ें।
बरसाती
मिठाई का बिजनेस
आप में से बहुत सारे लोगों
को बरसात के मौसम में अलग-अलग व्यंजनों को खाने का शौक जरूर होगा। बरसात के मौसम
में अलग-अलग प्रकार के मिठाइयों का बिजनेस आप कर सकते हैं। अगर आपको अलग-अलग
प्रकार की मिठाईयां बनाने आता है या फिर आप एक अच्छे बावर्ची हो तो आप इस बरसात के
मौसम में केवल बरसात के मौसम में डिमांड में रहने वाली मिठाइयों का बिजनेस करना है
और आपको इसमें पूरी गुणवत्ता भी लानी है। इस प्रकार के बिजनेस को आप बेहद कम लागत
में शुरू कर सकते हो और रोजाना एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो। बरसाती मिठाइयों का
बिजनेस काफी डिमांड में रहने वाला बिजनेस है।
बरसात
में मशरूम का बिजनेस
अगर आप एक किसान हो और आप
बरसात के मौसम में खेतीबाड़ी से संबंधित कोई बिजनेस करना चाहते हो तो काफी ज्यादा
प्रॉफिटेबल हो और उसमें ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता ना हो तो ऐसे में आप
मशरूम का बिजनेस शुरू कर सकते हो। मशरूम के बिजनेस में मशरूम की खेती करने के लिए
आपको नॉर्मल 15 से 25
डिग्री के बीच का टेंपरेचर चाहिए
होता है और बरसात के मौसम में इतना टेंपरेचर तो सामान्य रूप से रहता ही है ऐसे में
यह आपके लिए कम लागत में काफी अच्छा प्रॉफिट देने वाला बिजनेस साबित हो सकता है।
आज के समय में छोटे-बड़े रेस्टोरेंट और अनेकों जगह पर मशरूम की अलग-अलग चीजें बनाई
जाती है और इसकी हर समय डिमांड रहती है। आप चाहे तो इसे बरसात के मौसम में या फिर 12 महीने
चलने वाले बिजनेस की सूची में भी शामिल करके शुरू कर सकते हैं। आप अकेले इस बात से
एक बार में ₹150000 से लेकर करीब ₹200000 से भी
अधिक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
छाता रिपेयर करने या फिर बेचने का बिजनेस
अगर आपके पास बिजनेस करने
के लिए बिल्कुल भी पैसा नहीं है और आप एक न्यूनतम निवेश में ही कोई बिजनेस करने की
सोच रहे हो तो आप आसानी से छाता रिपेयर या फिर बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हो।
जैसा कि हम सभी को पता है बरसात के मौसम में छाते की डिमांड काफी ज्यादा रहती है
ऐसे में आपकी बिजनेस को करके रोजाना एक अच्छा प्रॉफिट कमाना शुरू कर सकते हो और
इसमें ज्यादा बड़ा निवेश करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। आपने खुद भी छाता
रिपेयर करने वाले और बेचने वाले लोगों को इस मौसम में काफी ज्यादा देखा होगा इसलिए
आप खुद ही बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
फुटपाथ
पर रेनकोट बिजनेस का बिजनेस
आपने बारिश के मौसम में
फुटपाथ पर रेनकोट बेचने वाले लोगों को तो जरूर ही देखा होगा आपको उनकी कमाई के
बारे में जरा सा भी अंदाजा नहीं होगा इसकी मैं गारंटी लेता हूं। आप केवल बरसाती
मौसम में फुटपाथ पर या फिर फेरीवाला बनके रेनकोट भेजोगे तो आपसे अकेले इस बिजनेस
से रोजाना के 500 से 1000 रुपए
की ऊपर की कमाई कर सकते हो और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मात्र 10 से
₹15000 से भी कम या फिर थोड़ा ज्यादा इनवेस्टमेंट की
जरूरत होगी और आप इससे रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं। मैं आपकी जानकारी के लिए
बताना चाहूंगा कि इस प्रकार के बिजनेस को ज्यादातर जहां पर वाहन बड़ी संख्या में
वाहन चलते हैं वहां पर करने में प्रॉफिट रहता है और आप चाहे तो रेनकोट फेरीवाला बन
कर भी इसे शुरू कर सकते हैं।
बरसात
में चाय और पकौड़े का बिजनेस
बरसात के मौसम में चाय
पकौड़े खाना भला किसे पसंद नहीं होता है आपको भी अगर बरसात के मौसम में चाय पकौड़े
मिल जाए तो जरूर मजा आ जाता होगा। अगर आप बरसात के मौसम में कोई बिजनेस करने की
सोच ही रहे हो तो आप बरसात के मौसम में चाय और पकौड़े बेचने का बिजनेस आसानी से कम
निवेश में शुरू कर सकते हो और इससे रोजाना अच्छी कमाई भी कर सकते हो। आप महीने में
कम से कम ₹15000 से ऊपर की कमाई चाय पकौड़े के बिजनेस से
आसानी से कर सकते हैं और इसमें ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती बस आपका
यह बिजनेस एकअच्छे लोकेशन पर होना चाहिए जहां पर लोगों का आना जाना ज्यादातर रहता
है।
बरसात
में तिरपाल बेचने का बिजनेस
बरसात के मौसम में आने को
काम को करने के लिए तिरपाल की आवश्यकता पड़ती ही है ऐसे में अगर आप चाहो तो सिर्फ
तिरपाल बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं हालांकि इस बिजनेस से आपको ज्यादा
प्रॉफिट नहीं होगा परंतु इससे आपको ज्यादा लॉस भी नहीं होगा। आप इस अकेले बिजनेस
से महीने के 15 से 20,000
कमा सकते हो यदि आपका बिजनेस
अच्छा चलता है और यह काफी डिमांड में रहता है तो आप इससे और भी अच्छी कमाई कर सकते
हैं।
बीज
और कीटनाशक बेचने का बिजनेस
बरसात के मौसम में अनेकों
प्रकार की खेती की जाती है और ऐसे में अगर आप चाहे तो बीज बेचने का और कीटनाशक दवा
बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हो। हालांकि आपको इसे शुरू करने के लिए लाइसेंस की
आवश्यकता होगी और आप अपने नजदीकी कृषि विभाग में जाकर के इससे संबंधित लाइसेंस प्राप्त
कर सकते हैं और इस बिजनेस से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। बिजनेस शुरू करने के
लिए आपको कम से कम 40000 के ₹50000 के
बीच में इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आपका यह बिजनेस अच्छे से चल
जाता है तो आप इसे रोजाना अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
बरसात
में भुट्टे भूनकर बेचने का बिजनेस
बरसात के मौसम में आपको
भी भुट्टे खाना जरूर पसंद होगा ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हो तो इससे
काफी अच्छी कमाई कर सकते हो। आपने कई सारे लोगों को बरसात के मौसम में भुट्टे
बेचते हुए जरूर देखा होगा और वे भुट्टे को भूनकर बेचते हैं ऐसे में उनकी बिक्री भी
काफी ज्यादा होती है। इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बेहद कम इन्वेस्टमेंट की
जरूरत होगी और आप रोजाना 500 से 1000 रुपए
तक भी कमा सकते हो।
बाइक
और कार वाशिंग का बिजनेस
बरसात के मौसम में सब कुछ
सही होता है परंतु रोड पर और हर जगह पर मिलने वाले कीचड़ सबसे ज्यादा दिमाग खराब
करते हैं। अगर बाइक और कार वाशिंग का बिजनेस शुरू किया जाए तो यह काफी ज्यादा
चलेगा क्योंकि बरसात के मौसम में बाइक और कार काफी ज्यादा गंदी होती है और लोग
अपनी बाइक और कार को डलवाने के लिए कार और बाइक वॉशिंग सेंटर पर जाना पसंद करते
हैं। हालांकि आपको इसमें थोड़ा बड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा परंतु आप रोजाना 15 से
₹2000 के ऊपर की कमाई आसानी से कर सकते हैं। इस बिजनेस
शुरू करने के लिए आपको एक बड़ा लागत लगाना पड़ेगा बाकी रोजाना आप इससे अच्छी कमाई
भी कर पाएंगे।
पेस्ट
कंट्रोल का बिजनेस
बरसात के मौसम में कीड़े
मकोड़े भी काफी ज्यादा परेशान करते हैं और आप अगर इस मौसम में पेस्ट कंट्रोल का
बिजनेस शुरू करते हो तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि शहर में लोग बरसात
के मौसम में सबसे ज्यादा पेस्ट कंट्रोल करवाते हैं। आप इस बिजनेस को शुरू करके
महीने के ₹40000 से भी ऊपर की कमाई शुरू कर सकते हैं हालांकि
आपको इसमें एक बड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।
बरसात
में फास्ट फूड का बिजनेस
बरसात के मौसम में फास्ट
फूड खाने की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है और अगर आप फास्ट फूड का बिजनेस बरसात
के मौसम में शुरू करते हो तो आप अपने बिजनेस से रोजाना एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते
हो। अगर आप फास्ट फूड के बिजनेस को सबसे पहले छोटे स्तर से शुरू करते हो तो आप इसे
20 से ₹50000
के न्यूनतम निवेश में शुरू कर
सकते हो और अगर आप इसे एक प्रोफेशनल एवं बड़े लेवल पर शुरू करने की सोच रहे हो तो
आप अपने इस बिजनेस को ₹200000
से लेकर के करीब ₹500000 के
बड़े इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हो और रोजाना एक अच्छा प्रॉफिट कमाना शुरू कर
सकते हो।
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण
लेख में आप सभी लोगों को Rainy season business idea in Hindi के
बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि हमारे
द्वारा की गई यह जानकारी आप लोगों के लिए जरूर उपयोगी और सहायक साबित हुई होगी।
जानकारी पसंद आई है तो आप इसे सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं
किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी हेतु नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल
करना बिल्कुल ना भूलें।
No comments:
Write comment