". Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai? 20 Best Tips Complete Guide - Hindi me jane

Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai? 20 Best Tips Complete Guide

 Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai? 20 Best Tips Complete Guide


यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में हमारे देश में ऐसे काफी सारे लोग हैं जो घर बैठे हो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है Blogging! इस तरीके में आप एक Blog Website रन करते हैं और उस पर रोजाना विभिन्न प्रकार के लेख लिखकर साझा करते हैं। जब लोग आप की वेबसाइट पर आकर वह लेख पढ़ते हैं तो आपके पास एक ऑडियंस बनती है और उस ऑडियंस से आप एडवर्टाइजमेंट और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे कई तरीकों से पैसे कमाते हैं। लेकिन Blogging से पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं होता।






Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai? 20 Best Tips Complete Guide



हर दिन ना जाने कितने लोग अपना ब्लॉग बनाते हैं और उस पर काम करते हैं लेकिन पैसे में कमा पाने के कारण वह जल्द ही अपना ब्लॉक बंद कर देते हैं। कई लोग तो लंबे समय तक Blogging में टिके रहने के बावजूद भी इससे पैसा नहीं कमा पाते। लेकिन ऐसा भी नहीं है की इससे पैसे कमाई ही नहीं जा सकते क्योंकि काफी सारे लोग इससे काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। अगर आप Long Term Blogging करना चाहते है और जानना चाहते है की Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम इस विषय पर 20 Best Tips Complete Guide देने वाले है।


क्या Long Term Blogging में Success हुआ जा सकता है?


पिछले कुछ सालों में हमारे देश में इंटरनेट का काफी तेजी से विस्तार हुआ है जिसके चलते इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके भी काफी लोकप्रिय हुए हैं और उनका उपयोग करते हुए काफी सारे लोगों ने काफी अच्छा पैसा भी कमाया है और वर्तमान में भी कमा रहे हैं। इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है Blogging जो वर्तमान समय में काफी लोकप्रिय हो चूका है। अगर आप यह लेख पढ़ रहे है तो सामान्य सी बात है कि आपको इसके बारे में पता होगा लेकिन फिर भी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरीके में एक Blog Website रन करते हुए उसे मोनेटाइज करके पैसे कमाए जा सकते है।


Blogging से कई लोगो ने काफी अच्छा पैसा कमाया है और वर्तमान में भी कमा रहे हैं लेकिन फिर भी जो लोग इस क्षेत्र में आते हैं उनके दिमाग में यह सवाल रहता ही है की क्या क्या Long Term Blogging में Success हुआ जा सकता है? तो जानकारी के लिए बता दे की ऐसे कई लोग है जो सालो से Blogging से पैसा कमा रहे है और लाखो ही नहीं बल्कि करोड़ो भी कमा चुके है। कई Blog जैसे की Wikihow और Wikipedia अपने आपको एक Brand के रूप में स्थापित कर चुके है और यह हर साल करोड़ो रुपये की कमाई करते है। तो अगर आप सही स्ट्रेटेजी अपनाते है तो आप Long Term Blogging में Success हो सकते है।


Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai?


आज भी व्यक्ति Blogging में कदम रखता है और इससे पैसे कमाने के बारे में सोचता है उसके दिमाग में पहला सवाल यही आता है कि क्या Long Term Blogging में Success हुआ जा सकता है? तो इसका जवाब हम आपको पहले ही दे चुके हैं और बता चुके हैं कि अगर आप एक सही स्ट्रैटेजी अपनाते हैं और सटीक रूप से गुणवत्ता के साथ अपने Blog को चलाते हैं तो आप लम्बे समय तक Blogging से पैसा कमा सकते है और ना केवल सरवाइव कर सकते हैं बल्कि एक अच्छी Wealth भी Blogging के द्वारा बनाई जा सकती है जो सामान्य कार्यो और नौकरियों में संभव नहीं।


इसके बाद जो दूसरे सवाल लोगों के दिमाग में आता है वह यही होता है कि आखिर Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai? अर्थात Blogging से Long Term में पैसे कैसे कमाए जा सकते है? ऐसा क्या किया जाये की Blog बनाकर उसे लम्बे समय तक अस्तित्व में बनाये रख सके और उससे काफी अच्छा पैसा कमा सके? तो जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए आपको कुछ सामान्य टिप्स को फॉलो करना होगा, कुछ ऐसी टिप्स जो आपको लम्बे समय तक Blogging में बनाये रखने और इससे अच्छा पैसा कमाकर Fortune बनाने में मदद करेगी, और यह टिप्स हम आपको इस लेख में बताएंगे।


Long Term Blogging में Success होने के लिए 20 Best Tips


Blogging वर्तमान समय में इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेह्तरीनी तरीको में शामिल होता है जिससे आप न केवल ठीक थक पैसा कमा सकते है बल्कि अगर सही स्ट्रेटेजी का उपयोग किया जाये और सटीक रूप से Blog को चलाया जाये तो इससे काफी अच्छा पैसा कमाके Fortune भी तैयार की जा सकती है। दरअसल Blogging एक ऑनलाइन व्यवसाय है जिसमें आगे बढ़ने की कोई लिमिट नहीं, तो सामान्य सी बात है की आप जितना आगे बढ़ेंगे, उतना ही कमाएंगे अर्थात काफी ज्यादा। तो अगर आप चाहते है की आप Blogging में Long Term में Succes हो सके तो इसके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स इस प्रकार है:


एक बेहतरीन Niche पर काम करे:

अगर आप Blogging में Long Term में Success होना चाहते हो और जानना चाहते हो की आखिर Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai तो इसके लिए जो सबसे महत्वपूर्ण Tip है वह यह है की एक बेहतरीन Niche पर काम करे। बेहतरीन Niche का मतलब होता है एक ऐसा Niche जो लम्बे समय तक चले, जिस पर आप अपने Blog को रैंक करवा सके और जिसमे आपको अच्छे पैसे मिले।


Regular होना है जरूरी:

अगर आप Blogging में Long Term में Success होना चाहते हैं और इससे अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप Blogging में Long Term में रेगुलर काम करे। अगर आप Blogging में Regular होंगे तो आप इसे गहराई से समझ पाएंगे और इससे अधिक से अधिक प्रॉफिट कमा पाएंगे, जो आपको Blogging से Fortune बनाने में मदद करेगा।


Website की Design अच्छी रखे:

अगर आप Blogging में Long Term में Success होना चाहते हो तो इसके लिए जरूरी है की आप अपनी Website की डिजाइन को बेहतर बनाये, आपकी डिजाइन ऐसी होनी चाहिए जो दिखने में अच्छी और सिंपल लगे और जो आपके Blog पर आने वाले यूजर्स को बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करे। इससे आप Blogging में Long Term में सफल रह पाएंगे।


अपनी Website को फ़स्ट Loading बनाए:

अगर आप चाहते है की आप Long Term में Blogging में सफल होए और इससे अच्छा पैसा कमाए तो इसके लिए यह जरूरी है की आप अपनी वेबसाइट को Fast Loading बनाए। अगर आपकी वेबसाइट Fast Loading होगी तो यह यूजर्स के लिए बेहतर रहेगी और आपकी Search Engine Ranking भी तेजी से बढ़ेगी अर्थात आप तेजी से आगे बढ़ पाओगे।


हर समय कुछ सीखते रहे:

अगर आप Blogging से अच्छा पैसा कमाना चाहते हो और इसमें Long Term में सफल होना चाहते हो तो आपको जो तरीके अपनाने की जरूरत है उनमें से एक तरीका यह भी है की आप हमेशा इसके बारे में सीखते रहे। इसके लिए आप Blogging सिखाने वाले Blog और Youtube Channels को चेक कर सकते है जो आपको Blogging की दुनिया से Updates रखेंगे।


Blog के Data का ध्यान रखे:

कई लोग अपने Blog पर बस Article पब्लिश करते हैं और अन्य चीजों पर ध्यान नहीं रखते तो ऐसे में अगर आप Blogging में लॉन्ग टर्म में सफल होना चाहते हो तो यह जरूरी है कि आप Blog के Data पर ध्यान रखे जिससे की आप इससे अपडेटेड रहे और अपने Blog से जुड़े हुए बेहतरीन फैसले सटिक रूप से ले पाए, यह काफी जरूरी है तो ऐसे में आपको इस पर ध्यान देना चाहिए।


Quality Content पब्लिश करे:

अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग आपको अच्छा प्रॉफिट दे और लंबे समय तक लोगों की पसंद बना रहे तो इसके लिए जरूरी है कि आप Quality Content अपने ब्लॉग पर पब्लिश करें। Quality Content का मतलब उस कॉन्टेंट से है जो लोगो को पसंद आये और उनके लिए उपयोगी साबित हो। केवल Quality Content पब्लिश करने वाले ब्लॉग ही लम्बे समय तक टिकते है।


अपने Blog के Content को बेहतर बनाते रहे:

अगर आप चाहते है की आपका Blog लम्बे समय तक लोगो की पसंद बना रहे और उस पर अच्छी क्वांटिटी में ऑडियंस आती रहे तो इसके लिए यह जरूरी है कि आप अपने Blog के Content को बेहतर बनाते रहे। इससे आप लोगो से जुड़े रहते हो और जब आप उनसे जुड़े रहते हो तो आपका ब्लॉग भी चलता रहता है और आप उससे काफी अच्छा पैसा भी कमा पाते हो।


SEO पर ध्यान दे:

Blog पर क्वालिटी ट्रैफिक लाने के सबसे बेहतरीन तरीको में से एक तरीका है Search Engines! अगर आप चाहते है की आपका Blog सर्च इंजन्स से अच्छा ट्रैफिक प्राप्त करे तो इसके लिए यह जरूरी है की आप SEO पर ध्यान दे। अपने लेख को सटीक रूप से SEO के साथ लिखे और साथ ही अच्छी गुणवत्तापूर्ण बैकलिंक्स बनाने पर भी ध्यान दे जिससे की आपका कॉन्टेंट तेजी से गूगल पर रैंक हो।


SEO के बारे में सीखते रहे:

अगर आप चाहते हो की आपका Blog तेजी से सफल हो और ना केवल सफल हो बल्कि सफल बना रहे तो इसके लिए यह जरूरी है की आप SEO के बारे में सीखते रहे। Google के एल्गोरिदम बदलते रहते है तो ऐसे में अगर आप SEO के बारे में सीखना छोड़ देंगे तो हो सकता है की बदलावों के कारण आपको सर्च इंजन्स से आने वाले ट्रैफिक में नुक्सान हो।


अन्य Platforms पर भी एक्टिव रहे:

जब आप ब्लागिंग करते हो तो आप अपने आपको एक Blogger की तरह देखते हो और अपने Blog पर काम करते हो लेकिन तेजी से आगे बढ़ते हुए जमाने में यह काफी नहीं है तो ऐसे में यह जरूरी है की आप अपने आपको एक Content Creator के रूप में देखे और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिव रहे जिससे की आप अपने ब्लॉग को हर जगह से Promote कर पाए।


Data के साथ Articles पब्लिश करो:

अगर आप अपने ब्लॉग को लम्बे समय तक चलाना चाहते हो और उससे अच्छा पैसा कमाना चाहते हो तो जरूरी है की आप अपने ब्लॉग पर पब्लिश किये जाने वाले आर्टिकल्स में कुछ डाटा ऐड करो जिससे लोगों की आपके आर्टिकल्स में रुचि बढ़ेगी और आपके आर्टिकल्स अधिक लोगों तक पहुंचेंगे। इस तरह से आपका ब्लॉग तेजी से ग्रो होगा और आपके ब्लॉग पर लोगो का विश्वास भी बढ़ेगा।


अपने Blog को एक Brand बनाये:

अगर आप Blogging में Long Term में सफल होना चाहते हो और जानना चाहते हो कि आखिर Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai तो जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए एक टिप जो आपको अपनानी है वह यह है की अपने ब्लॉग को कोई सामान्य ब्लॉग नहीं बल्कि एक ब्रांड के तौर पर स्थापित करे। इससे आपका ब्लॉग तेजी से आगे बढ़ेगा।


जो Content Trend में है वह पब्लिश करे:

वर्तमान समय में Blogs तेजी से ग्रो होने के लिए और अधिक ट्राफिक प्राप्त करने के लिए जो स्ट्रैटेजी उपयोग करते हैं वह यह है कि जो कॉन्टेंट या फिर जो भी विषय ट्रेंडिंग में चल रहा होता है उस पर आर्टिकल पब्लिश करते हैं तो ऐसे में आप भी Trending Content को अपने ब्लॉग पब्लिश करके ब्लॉगिंग में long-term में सक्सेस हो सकते हैं।


Shortcuts से बचके रहे:

काफी सारे लोग Blogging Shortcuts के नाम पर लोगो को गलत चीजे बता रहे है जो उनके लिए Views बना रही है लेकिन कई लोगों के बने बनाए Blogs को बर्बाद कर रही है तो ऐसे में ध्यान रखें कि तेजी से आगे बढ़ने के चक्कर में किसी ऐसे शॉर्टकट को ना अपनाए जो आपके Blog की रेपुटेशन को बिगाड़ दे और आपके ब्लॉग की ग्रोथ को रोकते जैसे कि Unwanted Backlink Building आदि।


पुराने कॉन्टेंट को अपडेट करे:

अगर आप Blogging में Long Term में सफल होना चाहते है तो इसके लिए मौजूद तरीको में से एक तरीका यह भी है की आप अपने ब्लॉग पर पहले पब्लिश कर दिए गए कॉन्टेंट को भी अपडेट करते रहे। इससे आपके उस कॉन्टेंट की ग्रोथ बढ़ती है और साथ ही सर्च इंजन से आने वाले ट्रैफिक में भी वृद्धि होती है क्युकी सर्च इंजन्स भी Updated Content को काफी वैल्यू देता है।


अपने कॉम्पिटिटर्स का ध्यान रखे:

फर्क नहीं पड़ता की आप किस Niche में काम कर रहे हो लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे हो तो सामने से बात की कि आपके कॉम्पिटिटर्स भी जरूर होंगे जो उन विषयो पर पब्लिश करते होंगे जिन पर आप करते हो। तो ऐसे में अगर आप Blogging में Long Term में सफल होना चाहते हो तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने कॉम्पिटिटर्स का भी ध्यान रखे।


सोशल मीडिया से भी ट्रैफिक प्राप्त करे:

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सर्च इंजन से आने वाला ट्रैफिक ब्लॉग के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है और आपको अच्छी रेवेन्यू देता है लेकिन अगर आप Social Media पर ध्यान ही नहीं देते तो यह गलत है क्युकी आप सोशल मीडिया से भी अच्छा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है जो आपके लिए काफी अच्छा रेवेन्यू जनरेट कर सकता है, वह भी काफी कम समय में।


एक से अधिक तरीको से Blog को Monetize करे:

वर्तमान समय में भारत में काम करने वाले अधिकतर ब्लॉगर अपने ब्लॉग को केवल गूगल ऐडसेंस के द्वारा मोनेटाइज करते हैं अर्थात गूगल ऐडसेंस की कमाई का इकलौता जरिया होता है लेकिन अगर आप ब्लॉग से अच्छा और अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप उसे अन्य तरीको से भी मोनेटाइज करें जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सर कॉन्टेंट आदि।


ज्यादा कॉन्टेंट पब्लिश करे:

इस बात में कोई दो राय नहीं है की Quantity से ज्यादा आगे आपको Quality बढ़ाती है लेकिन वर्तमान समय में कॉम्पटीशन इतना बढ़ चूका है की आपको ना केवल Quality बल्कि क्वांटिटी में भी ध्यान देना चाहिए क्युकी अगर आप इन दोनों चीजों को बनाए रखोगे तो आपके ब्लॉग पर आने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ेगी अर्थात आपकी रेवेन्यू भी बढ़ेगी और आप ब्लॉग्गिंग में तेजी से सफल होंगे।


निष्कर्ष!


पिछले कुछ सालों में हमारे देश में इंटरनेट का काफी तेजी से विस्तार हुआ है और इंटरनेट के विस्तार के साथ विस्तार हुआ है इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों का इन तरीकों में सबसे बेहतरीन में से एक है Blogging! लेकिन अक्सर देखा जाता है कि Blogging करने वाले लोगो के दिमाग में यह डाउट रहता है कि वह इसमें लॉन्ग टर्म में सफल रह पाएंगे या नहीं। और अगर Blogging में लॉन्ग टर्म में सफल होना है तो कैसे हो? यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने 'Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai' के विषय पर बात की है और 20 Best Tips Complete Guide साझा की है।


No comments:
Write comment