". Cred app क्या है। Cred app से पैसा कैसे कमाए - cred app se क्रेडिट कार्ड बिल जमा कैसे करें - Hindi me jane

Cred app क्या है। Cred app से पैसा कैसे कमाए - cred app se क्रेडिट कार्ड बिल जमा कैसे करें

By:   Last Updated: in: ,

CRED APP   क्या है APP  का इस्तेमाल कैसे करें इंडिया में हम जानते हैं कि हर कोई CRED APP इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आप अपने क्रेडिट कार्ड पेमेंट से  कैशबैक कैसे हम प्राप्त कर सकते हैं चलिए हम आपको बताने जा रहे हैं  कैशबैक कैसे PRAPT  करें।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो सोचने वाली की बात यह है कि जो भी आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं उसका बिल भुगतान करने   ऐप से आपको कैशबैक मिले इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने के बदले में भी  और कैशबैक मिले तो बहुत  अच्छा बात है।


 



देखिए दोस्तों आज के दौर में सब कुछ ऑनलाइन भुगतान हो रहा है तो इसके लिए हम कि क्रेडिट कार्ड में पेमेंट करने के लिए एक और ऐसा एक आसान तरीका है कि हम क्रेडिट कार्ड को शॉपिंग करते हैं लेकिन पेमेंट करने के समय में कुछ हमको कैशबैक आ जाए तो इससे अच्छा बढ़कर क्या चीज चाहिए तो CRED APP  के सहायता से हम अपना क्रेडिट कार्ड पेमेंट करते हैं और उसमें हमको कुछ CRED APP  द्वारा हमको कैशबैक मिलता है।

Cred app  क्या है.

देखिए दोस्तों हम समझते हैं CRED APP  एक सिंपल एप्स जो आप मोबाइल में डाउनलोड करके अपना क्रेडिट कार्ड भुगतान कर सकते हैं दोनों ही में सपोर्ट करता है एक एंड्रॉयड और APPLE  मोबाइल इस प्लेटफार्म को एस्पेशली क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले के लिए ही बनाया गया है पूजा आपने क्रेडिट कार्ड के द्वारा CRED APP  बिल पेमेंट इत्यादि करने पर  बेहतरीन कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं क्रेडिट पर क्रेडिट कार्ड को मैनेज करना काफी आसान हो गया है।

CRED APP केवल वही लोग इस्तेमाल जा कर सकते हैं जिसका सिविल स्कर 750 या उससे अधिक हो अब मोबाइल एप्लीकेशन को अब तक लगभग 10 मिलियन से अधिक लोग अपना मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं इस एप्स की रेटिंग भी काफी ज्यादा अच्छी है समय के साथ-साथ इस एप्स का इस्तेमाल भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहा है यह बात है कि क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने का एक एप्स अच्छा है इस क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए पेमेंट आपको समय रहते ही चुकाने पड़ते हैं और इस पूरे प्रोसेसिंग में अधिकतर ना हो तो अब का नुकसान होता नहीं है और ना ही इस  कोई फायदा होता है।

आप यदि आप CRED APP  के द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उसके बदले में आपको पॉइंट आने में रिवर्ट प्राप्त होंगे और  तो और कैशबैक पॉइंट कुछ ज्यादा नहीं होते लेकिन बार-बार CRED APP  के द्वारा पेमेंट करने पर पॉइंट बढ़ते जाते हैं इससे क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को काफी फायदा होता है।।


CRED APP  के मालिक कौन है।

देखिए दोस्तों एप्स के मालिक अब जानते हैं कुणाल शाह जो ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कंपनी के सीईओ रह चुके हैं CRED APP का आईडिया भी कुणाल शाह का ही था उन्होंने फैंसीज कंपनी बिकने के बाद लोगों के साथ शेयर किया था कुणालCRED APP  एप के मालिक हैं।

CRED APP डाउनलोड कैसे करें।

CRED APP  डाउनलोड अपना मोबाइल में कैसे करें हम जानते हैं कि मोबाइल में APP डाउनलोड करने के लिए PLY STORE  में जाकरAPP  डाउनलोड करें। CRED APP  इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको  CRED APP  डाउनलोड करने की जरूरत है इस एप्स को आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप CRED APP  को इसके एप्लीकेशन वेबसाइट पर जाकर भी CRED APP को डाउनलोड कर सकते हैं।

 1 CRED APP  को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें।

 2 ओपन करते ही हुआ अब अपना मोबाइल नंबर डालना है ध्यान रहे CRED APP  में वही नंबर डालें जिस नंबर से आप अपना बैंक अकाउंट या फोन पे  use  करते हैं.

 3 आपको क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा जैसे 750 से ऊपर रहेगा तो आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं CRED  APP  के सारे नियमों का खरा उतरेगा जो आपका अकाउंट अप्रूवल हो जाएगा जिसके लिए आपके स्टेशन मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी आने के बाद कोCRED APP  में डाउनलोड इंटर करना होगा।

 4 इंटर करने के बाद आपको वह अपना बैंक अकाउंट नेम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर  INTER KARNE KE BAD प्रोसेसिंग पर क्लिक करें।

 5  उसके बाद अब का सभी नोटिफिकेशन कि अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करना चाहते हैं तो वहां के दी गई जगह पर क्लिक करें।

 6  प्रोसेसिंग पर क्लिक करते ही NEXT PAGE  ओपन होता है जहां CRED APP आपके सिविल स्कोर की जांच करता है यदि अब का सिविल स्कोर 750 सौ से या उससे अधिक होता है तब आपको वह स्क्रीन पर पुरोहितम दिखाई देगा जहां आपको क्लिक करना है.

 7 Process  पर क्लिक करने के बाद आपको अपना क्रेडिट कार्ड वेरीफाई करवाना है इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड का क्लिक करते हैं अपना क्रेडिट कार्ड नंबर DALE AUR CARD VALID  CCV NO  DALNE PAR CLICK KARE   

 8  प्रोसेसिंग पूरा होने के बाद क्रिएट आपके क्रेडिट कार्ड में ₹1 डिपाजिट कर देगा.

 9 अपना CRED  APP एक्टिवेट कर सकते हैं एक्टिवेट करने के लिए आपको वहां एक्टिवेट कर ईट प्रोटेक्ट फोटो पर क्लिक करना है.

 10अब का क्रेडिट एप्लीकेशन में अपर क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन नहीं आता है तो एड क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन में जाकर क्लिक करें और अपना क्रेडिट कार्ड नंबर डालकर अब ऐड कर सकते हैं।

CRED APP  का इस्तेमाल कैसे करें।

1 सबसे पहले CRED  APP गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

2  टिप्स के इंस्टॉल होने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें जो आपका बैंकिंग अकाउंट से लिंक है।

3 इसके बाद अपने बैंक अकाउंट का नाम और जीमेल आईडी डालने।

4  इसके बाद अपना पैकिंग अकाउंट नाम और ईमेल आईडी डालने के बाद अब अपनी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स डालकर वेरीफाई करें।

5   क्रेडिट एप को इस्तेमाल कर सकते हैं ऐप काफी स्मार्ट है और आपकी सभी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स को दिखाई देता है जैसे क्रेडिट कार्ड बैलेंस क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट डीटेल्स इत्यादि इत्यादि क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले के लिए करीब बहुत फायदेमंद है तो पूरी तरह से सुरक्षित भी है इसके इस्तेमाल से आप हर पेमेंट भुगतान कर सकते हैं वह भी कैसे देख के साथ तो हम उम्मीद करते हैं कि इससे इस्तेमाल करके आप पेमेंट भी बिल भर सकते हैं और उसके बदले में कैशबैक भी कुछ पैसा कमा सकते हैं।।



CRED  APP इस्तेमाल करने का फायदे।

1  इस एप्स के द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड का बिल और पेमेंट भुगतान कर सकते हैं।

2  क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट भुगतान करने के बाद आपको कैशबैक भी मिलेगा।

3  इस एप्स के एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कर सकते हैं।

 4  एप्स की सहायता से आप क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले सभी CHARGE देख सकते हैं।

5  ऐप की मदद से आप डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई द्वारा बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

6  CRED  APP से सभी नोटिफिकेशन मिलते ही रहेंगी कब पेमेंट करना है और कब पेमेंट का तारीख आने वाला है।

7  CRED  APP से बिल का भुगतान करने पर आपको हर बार रीवार्ड प्वाइट या कैशबैक मिलेगा।

8  क्रेडिट कैश कमाल सब अपने क्रेडिट कार्ड रिपोर्ट और क्रेडिट कार्ड स्कोर भी अब चेक कर सकते हैं।

9  क्रेडिट एप को आप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों प्लेटफार्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

.


Cred app कैसे काम करता है।

Cred app se kya fayde.

क्या क्रेडिट एप के लिए कोई शुल्क है।


No comments:
Write comment