". LIC new plan 2022 list Hindi - Hindi me jane

LIC new plan 2022 list Hindi

By:   Last Updated: in: ,

 LIC new plan 2022 list Hindi | नमस्कार दोस्तो , आज के इस पोस्ट में Best lic Insurance Plan In Year 2022 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। और इसके साथ ही आपको ये भी बतायेंगे । की LIC के Best Plan 5 Plan के बारे में बताने वाले है। क्योकि सबका एक ही Plan नही हो सकता है। 

    


LIC new plan 2022 list Hindi

सबका अलग - अलग Plan होता है। किसी को अपने बच्चे को लेकर कुछ plan होते है। तो कुछ लोगो को Return होने के बाद कुछ plan होते है। तो वही कुछ लोगो अपने आप को लेकर के कोई Plan होते है। तो इसी पर में आपको Lic के बारे में 5 Best Plan बताने वाले है। 


ओर इसके साथ ही LIC के बारे में आपलोगो को पूरी details देने वाले है। तो आपलोग पोस्ट को बिल्कुल अंत तक पढ़े । तो चलिए फिर पोस्ट को शुरू करते है। 


LIC new plan 2022 list Hindi

Lic ने लोगो की जरूरत को देखते हुए । बहुत सारे Insurance Plan बनाये है। ताकि हर एक व्यक्ति अपने जरूरत के हिसाब से ही अपने Planing कर सके। जैसे कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों कि Planing करना चाहते हैं। तो Child Plan यहाँ पर Available है। 


कोई व्यक्ति अगर बूढ़ा हो गया है। ओर वो Retirement का Plan करना चाहते हैं। तो Retrimmed Plan Available है। उसके अलावा कोई यहाँ पर अगर पूरी जिंदगी Insurance कवच चाहते है। तो life Time Insurance कवच है। उसके अलावा अगर आप Guranteed Return वाला plan चाहते है। 


तो Guaranteed Plan Insurance भी Available है। या अगर आप सिर्फ और सिर्फ रिस्क कवर चाहते हैं। तो यहाँ पर Trum Plan भी Available है। तो चलिए अब ये जानते हैं। कि कोंन से व्यक्ति के लिए कोंन सा Insurance Plan लेना बेहतर रहेगा । 


Jeevan Amar Insurance Plan.850 

तो ये Plan उन लोगो के लिए Best रहेगा । जो सिर्फ और सिर्फ Insurance Cover चाहते है। या सिर्फ और सिर्फ रिस्क कवर चाहते हैं। इस Plan में आपको Saving का Benifit नही मिलता है। आणि की जब इसमे Policy की मेच्यूटी होती है। तो उसमें आपको जो भी Policy का Amaunt है। 


वो आपको वापस नही मिलता है। ये एक Trum Insurance Plan है। इस Plan का फायदा ये है। कि इसमे आप कम Premium Pay करके ज्यादा से ज्यादा Insurance Cover ले सकते है। इसमे अगर आप बात करते है। 


25 उम्र के व्यक्ति अगर इस Insurance Plan को लेना चाहते हैं। तो सिर्फ और सिर्फ 8 से 9 हजार रुपये साल का Premium Pay करके 5000000 लाख का Insurance Cover ले सकते है। 







Age 

25 Years Old 



Years - 8000 - 9000 Paid 

Death Time - 50 lakh 








आणि कि उनके मृत्यु हो जाती है। तो 50 लाख रुपया उनके Family को मिल जाता है। इस Plan को लेने के लिए उम्र है। वो 18 साल के होने चाहिए । और ज्यादा से ज्यादा 65 साल के व्यक्ति इस Insurance Plan को ले सकते है। 


तो अगर आप कम Premium Pay करके ज्यादा से ज्यादा Insurance Cover लेना चाहते हैं। तो आप LIC का Jeevan Amar Plan ले सकते है। 


Required Income Proof And Helth Checkup ? 

दोस्तो इसके साथ मे आपको एक बात और बताना चाहता हूं। कि ये Plan सभी लोग नही ले सकते है। क्योकि इस Plan को लेने के लिए आपके पास Income Proof होना जरूरी है। जैसे कि आपके Income tax return Sallery Slip ओर आपके Bank Statement ओर साथ ही में इसके Helth Checkup भी किये जाते हैं। 


इस Insurance Plan में ज्यादा Insurance Cover लेते है। तो यहाँ पर जो आपका Risk है। वो काफी बढ़ जाता है। ऐसी चीज को धयान में रखते हुए । आपसे Income Proof ओर यहाँ पर आपको Medical Proof Health Checkup किये जाते है। 


सिर्फ ऐसी प्लान में ही नही । अगर आप Lic का कोई भी ओर plan लेते है। और ज्यादा Insurance Cover लेते है। तो इसमे भी आपको Insurance Proof ओर Medical Proof Checkup किये जाते है। 


अगर आप इस plan के बारे में Details में जानना चाहते है। तो उसके लिए आप इस निचे के image को समझ सकते हैं। 

       


Jeevan Labh Plan 

जो लोग ऊपर के plan नही ले सकते है। वो लोग ये Plan को ले सकते है। ये जो plan है। jeevan labh plan इसका Plan Number है। 336 ये plan उन लोगो के लिए Best है। जो लोग Insurance Cover के साथ - साथ High Return चाहते है। 


Lic के इस plan को किसी ओर Plan से कैम्फर करना चाहते हैं। तो इसमे आपको ज्यादा Return देखने को मिल जाती है। क्योकि इसमे जो Bouns Amount होता है। ऐसी वजह से जो Policy के मेच्यूटी Amount है। वो इसमे आपको ज्यादा मिलता है। 


इसमे आपको Benifit का Bouns मिलेगा । ही मिलेगा साथ मे आपको Saving का Benifit भी मिलता है। साथ ही इस plan का Benifit ये है। कि इसमे आपको कुछ कम सालों के लिए Premium की Payment होती है। अगर आप इसमे 16 सालों की Premium लेना चाहते हैं। 


अगर आप 8 साल के लिए इस Premium Plan को लेना चाहते हैं। तो आपको इसमे 8 साल तक आपको paise भरने होंगे । इस plan को लेने के लिए आपको आपके उम्र 8 साल के होने चाहिए । 



Term 16 Years 

PPT 10 Years 

Term 21 Year 

PPT 15 Year 

Terms 25 Year 

PPT 16 Year 


इस Plan को लेने के लिए आपके उम्र 8 साल तक होने चाहिए । इसके लिए आप 1 महीने में भी आप इसका Payment कर सकते है। इस Plan के Details Post आप निचे image में देख सकते हैं। 

   


Jeevan Lakshya Insurance Plan 

दोस्तो ये Plan वो लोग ले सकते है। जो High Risk Cover लेना चाहते हैं। और साथ ही साथ Saving Benifit भी लेना चाहते हैं। अगर आप अपने बच्चे की फ्यूचर चाहते है। या अपने बच्चे की Marriage Plan करना चाहते हैं। तो आपके लिए इस Plan Best हो सकता है। 


हालकि ये Plan आपको अपने नाम पर लेना होगा । लेकिन इस plan को आप को अपने नाम पर लेकर अपने बच्चे की फ़्यूचर की planing कर सकते हैं। यहाँ पर इस Plan की सबसे पहले खाश बात ये है। 


की इसमे आपको 3 साल के कम Premium Paid करनी होती है। मान लीजिए कि अगर आप इस Plan को 21 साल के लिए लेते है। तो आपको सिर्फ और सिर्फ 18 साल के Premium Pay करना होगा । इस Insurance Plan में आपको एक अच्छा Plan Best Benifit मिलता है। 


मान लेते हैं अगर आपके बच्चे 1 साल की है। और आप अपने बच्चे के लिए 21 साल के Plan ले लेते हैं। तो यहाँ पर जब Policy के होगी । ओर जब आपके बच्चे की उम्र 22 साल तक हो जाती है। तो उस समय आप उसकी Hight  , Education , Marriage के लिए इस plan को ले सकते है। 


साथ ही में यहाँ पर आपको बताना चाहूंगा । कि यहाँ पर जो Policy का time अभी बाकी है। और शादी से पहले ही आपके death हो जाती है। तो उस केसेश मे भी आपको Benifit मिलता है। यहाँ पर Policy Holder Death के बाद भी मंचुवाल Policy Holder के माता पिता को मिलेगा । 


ओर अगर आप बच्चे के पालन में कोई दिक्कत आते है। तो आप उसका भी Plan पर loan ले सकते हैं। जो कि आपके Amaount में 10 % होता है। तो मान लेते है। कि Policy के 10 साल पूरे होते है। तो उस समय आपके यहाँ पर Death हो जाती है। 


तो यहाँ पर उसके बाद बाकी के जो भी बच्चे साल है। वो आपके बच्चे को मिलता रहेगा । ताकि आने वाले समय मे वो अपना गुजारा कर सके । साथ ही जब आपके Policy के मेच्यूटी होनी थी । तो उस समय भी आपके बच्चे को जो Policy का Amaount है। वो मिल जाएगा । 


तो इस तरीक़े से जो भी आपके बच्चे की आगे Planing की थी । वो यहाँ पर Secsfull हो जाती है। चाहे आप जिंदा रहते है। या नही रहते है। दोनों ही केस में जो आपके Policy के मेच्यूटी का amaount है। वो आपके बच्चे को मिल जाएगा । 


यहाँ पे आपको बस एक बात याद रखनी है। की इस plan को लेने के लिए जो कम से कम उम्र है। वो 18 साल से लेकर 50 साल तक रहती है। 

       


दोस्तो आप जो ऊपर में देख रहे है। ये मेरा है। आणि की आप इस Insurance plan ना लेके । आपको अपने नाम पर ही ये Insurance plan लेना होगा । 


Jeevan Image Lic Insurance Plan 

जो लोग Whole Life insurance Cover चाहते है। और साथ ही साथ Guaranteed Return चाहते है। वो लोग इसे Insurance plan को ले सकते हैं। अगर आप चाहते हैं। कि कुछ सालों में Guranteed Return लेते रहे । और साथ ही साथ पूरे जिंदगी आपके Insurance Cover चलता रहे । 


तो आप इस Insurance plan को ले सकते हैं। साथ ही साथ जो लोग अपने Retirement Planning करना चाहते हैं

 वो लोग भी इस Insurance plan को ले सकते है। जो की इसमे आपको 8 % Guaranteed Return मिलती है। जो की Annual होती है। इसमे जब भी आपके Policy की Premium पूरी हो जाती है। 


तो उसके बाद Annually Return आपको मिलना शुरू हो जाती है। जिससे आप एक पेंसन के रूप में ले सकते हैं। for Example आपने 15 साल का Insurance plan लिया है। तो 15 साल पूरे होने के बाद आपको यहाँ पर हर साल Return मिलती रहेगी । जिसे आप पेन्सन के रूप में ले सकते हैं। 


इस Insurance plan को लेने के लिए जो age दी गयी है। वो 90 दिन की है। तो अगर आप इस plan को लेने के लिए लेना चाहते हैं। तो आप बच्चे के नाम पर ले सकते हैं। 


Jeevan anand insurance plan 

दोस्तो जो लोग Life Time Insurance Cover लेना चाहते हैं। और जो Saving का Benifit भी चाहते है। तो वो लोग इस Insurance Plan को ले सकते है। इसमे कुछ Time बाद policy की मेच्यूटी का amaunt आपको मिलती है। साथ मे जब भी आपकी Death होती है। 


तो उस समय आपके Wife  , बच्चा को आपको Insurance का amount मिल जाती है। माण लेते है। आपने 21 साल के लिए Insurance plan लिया है। तो 21 साल पूरे होने के बाद आपको यहाँ पर Policy के  Maturity का amount तो मिल जाएगा । 


साथ ही साथ पूरी जिंदगी तक आपका Insurance Cover भी मिलता है। तो अगर आप ऐसा Insurance plan लेना चाहते हैं। की आपको भी उसका फायदा मिले । ओर साथ ही आपके नोमी को भी उसका फायदा मिले । तो ये आप Insurance plan ले सकते है। 


काफी Popular ये Insurance plan है। Lic का jeevan Anand plan को आप बहुत अच्छे से देख सकते है। जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते है। 

   


Lic Bouns Plan 

दोस्तो अब आपको Bouns Plan बताने वाले हैं। तो अगर आप Insurance के साथ - साथ High Return + Insurance Cover Plan लेना चाहते हैं। और अपने पैसे को share market में लगाना चाहते है। तो आप Lic का plan LIC SIIP PLAN का plan ले सकते हैं। 


इस plan की खाश बात ये है। कि इसमे आओ lic को पैसा देते है। तो आपका Insurance Cover भी रहता है। और जो आपका पैसा है। वो Lic की तरफ से Share maket में Investment किया जाता है। इससे आपको ज्यादा Return मिलेगी । 


साथ मे Insurance Cover भी आपको रहता है। और Lic आपके पैसे को यहाँ पर share market में Invest करती है। तो आपका पैसा यहाँ पर safe भी होता है। तो आप यहाँ पर Lic का plan SIIp ले सकते है। 


Pen Card Update Lic Policy 

कैसे check करेंगे । कि आपके Lic Policy में आपके Pen card जुड़ा हुआ है। या नही चलिए में आपको बताते है कि आप कैसे check कर सकते हैं। दोस्तो आपके mobile में Lic के द्वारा एक message आया होगा । जो की आप निचे image में देख सकते हैं। 

                

क्योकि lic में सभी Pen card के details Update करने को बोला गया होगा  । क्योकि LIc में सभी policy धारकों को अपने policy के आगे Pen Update के लिए कहा जाता है। क्योकि सभी lic policy में Pen card को Update करना बहुत ही जरूरी है। 


Step.1 दोस्तो आपको Lic में Pen Card को Update करने के लिए आपके mobile में जो Link है। आया है। उस पर क्लिक करना है। ओर अगर ये message आपको नही आया है। तो आप नीचे में दिए गए लिंक पर click कर के वहा पर जा सकते है। 

                Lic india in 

                

Step.2 तो जब आप Link पर click करोगे । तो आपके पास इस तरह से आएगा । जो कि आप निचे image में देख पा रहे होंगे । 

                   

तो दोस्तो आप यहाँ पर निचे Policy Check पर click करोगे । तो आप यहाँ पर देख सकते हैं। कि आपके Lic में Pen card login है। या फिर नही है। 


Step.3 तो दोस्तो यहाँ पर आपको Policy Number को डालना है। और उसके नीचे में Date of birth डालना है। ओर Pen card का Number डालना है। और नीचे Captcha डालकर आपको Submit कर देना है। 

                       

Step.4 तो आप जैसे ही Submit करोगे । तब आपको यहाँ पर दिखाई देगा । अगर आपका Pen Card Number Update है। तो यहाँ पर आपको बता देगा । कि आपका Pen Card update है। और अगर नही है। Update तो ये भी बता देगा । कि आपका Pen Card Update नही है। 

                  

Step.5 तो अगर आप Pen Card Update करना चाहते हो । तो आपको यहाँ पर जो निचे में ओपंसन दिखाई दे रहा है। उसपर आपको Click करना है। और यहाँ पर आपको अपने Pen card के Details को डालना है। आणि Date of Birth को डालना है। 

                    

     Pen Card Update Lic Policy 

  1. Date Of birth 

  2. Mobile number

  3. Email id 

  4. Policy number

  5. PEN DETAILS 

  6. Name 


ओर आपको Submit कर देना है। और जैसे ही आप Submit पर click करेंगे । आपके पास एक OTp आएगा । तो आपको यहाँ पर फिर से OTP डालकर Submit पर click कर देना है। 

                       

इतना करने के बाद अब आपके जो Pen Card Number है। वो Lic Policy में Join होने के लिए याभि Request में है। कुछ घंटो में ये Pen card Join हो जाएगा । 


Budget Me Lic Ke Ipo ko lekar huwa bada elan ? 

आम वजट में LiC Ipo का इंतजार कर रहे लोगो के लिए बड़ी खबर आयी है। मंगलवार को देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम वजट face करने के दौरान ये एलान किया गया है। कि सरकार जल्द ही LIC का Ipo लेकर ला रही है। इसके लिए सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ले है। 


इस महीने LIC save के पास DRH दाखिल करने जा रहे है। वजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेत दिए है। कि जल्द ही LIC Share बाजार में List हो जाएगी । 


आणि LIC के IPO के लिए निवेशकों को कमर कस लेनी चाहिए । माना जा रहा है। कि LIC का Ipo अब तक का सबसे बड़ा IPO हो सकता है। सरकार ने SEBI से जरूरी प्रक्रिया को 21 दिनों में पूरा करने का कहा है। 


आम तौर पर इस प्रक्रिया में 75 दिन लगते है। LIC में IPO के लिए 10 Banker तय किये है। LIC के किसी भी सवाल का जबाब देने के लिए 7 दिन 24 घंटे उपलब्ध है। इस Ipo को पूरा करने के लिए सरकार ने पिछले साल सितंबर में 10 मर्चेट बंकरों को किन उपक्ति की थी । 


इन मे Goldmen से City Group , नोरमुरा भी शामिल है। वही कानूनी सलाह कर के तौर पर सिरीर अमलचंद दास को नामिक किया गया था। लुम्बर के Report के मुताबिक 5 फीसदी हिस्सेदारी से ही LIC का IPO देश का सबसे बड़ा IpO बन जायेगा । 


ओर वही 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर LIC के IPO का साइज 50 हजार करोड़ रुपये के करीब हो जाएगा । 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर LIC ग्लोबल लेवल पर दूसरी सबसे बड़ी बीमा कंपनी बन जाएगी । 


आपको बता दे । कि LiC अभी तक पूरी तरह से सरकारी कम्पनी है। और सरकार की 100 फ़ीसदी हिस्सेदारी है। अब 100 फीसदी हिस्सेदारी में सरकार 5 से 10 फीसदी हिस्सा बेचने के लिए Share बाजार में IPO बुला रही है। 


2022 में LIC का प्रॉफिट 

IPO से पहले ही LiC ने शानदार इत्या नतीजे पर पेश किया है। 2021 - 2022 की पहली छिमहि में LIC का नेट प्रॉफिट 1437 करोड़ रुपये रहा है। निवेश से होने वाली आय बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गई है। 


जो पिछले वित्त वर्ष 1.33 लाख करोड़ रुपय थी । इस दौरान कंपनी ला प्रीमियम 1.84 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये हो गया है। तो वही इस दौरान कंपनी के Benifit ओर Bouns के तौर पर जिमेदारी भी ज्यादा रही है। 


LIC ने जो निर्देश किया हुआ था । उसे बेचने ब्याज , ओर Rent से होने वाले में बढ़ोतरी के चलते कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। बाजार के तमान जानकर मानते है। कि IPO आने के बाद LIc market के लिहाज से देश के सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी । 


सरकार इन मोको पर LIC पर list करने के संकल्प जुटा चुकी है। इसलिए सरकार LiC के IPO को पूरी तरह सफल बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ना चाहते हैं। 


Lic ka sabse sasta plan kya hai ? 

दोस्तो अगर कुछ लोग कम Premium वाले plan को लेना चाहते हैं। तो ये उन लोगो के लिए सबसे बेहतरीन plan है। इस plan की एक ओर खाश बात है। कि ये Plan सिर्फ और सिर्फ Men के लिए है। 


आणि सिर्फ जेन्स ही इस Plan को ले सकते हैं। और इसमे कितना पैसा भरना पड़ेगा । और जब तक ये Insurance चलेगी । तब तक कितने दिनों के लिए ये Plan चलेगी । तो पहले में इसके Plan के बारे में बताते है। 


  1. Min . Age of entry - 08 

  2. Max . Age of entry - 55

  3. Min .Term - 10 Years 

  4. Max Term - 20 Year 

  5. Max Age at maturity -70 yrs

  6. Min.sum assured - Rs 75000

  7. Max sum assured Rs 300000


दोस्तो इन मे से जो भी आपका Premium आएगा । उसको आप Month में भी Pay कर सकते है। या आप उसको 6 month में भी Pay कर सकते हैं। या आप साल में भी Pay कर सकते हैं। अगर आप अपने Primum को साल में देते है। तो आपका Premium 2 % की छूट दिया जाएगा । ओर 2 साल में आपको 1 % की छूट मिलेगी । 


       Maturity Benifit 

Basic sum assured + Loyalty Additional Bouns


        Maturity Benifit 

Basic Sum Assured = Till 5 Years 

Basic Sum Assured = Loyalty

Additional Bouns = After 5 Years 


          Example 

Sum Assured = Rs . 3,00,000

Age = 28 Years 

Policy Premium = Rs. 10.500 

Total Premium = 2,10,000

Total Maturity = Rs. 3,00,000


तो दोस्तो आप इस तरह से LIc के Plan को कर सकते है। और आप आनद उठा सकते हैं। तो अगर आपको इसपर कोई सवाल होगा । तो Comment box में बताये ।  हम आपके हर सवालों का जबाब देते है। 


तो दोस्तो आज के लिए बस इतना ही उम्मीद है। जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । तो आज के लिए बस इतना ही अब चलते हैं फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे blogg के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,


LIC New Plan 2022 List PDF ।

LIC New plan 2022 List ।

LIC new plan 2022 list Hindi ।

lic 1,000 per month policy ।

lic plan - 5 years double money ।

LIC premium payment ।

LIC policy status।  LIC policy details ।

LIC online । LIC of India ।

LIC customer Care । LIC policy list ।

LIC customer portal । LIC registration ।

सबसे अच्छा बीमा कौन सा है? । इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है? ।

एलआईसी का किस्त कैसे चेक करें? ।

एलआईसी का बीमा कितने साल का होता है? ।

एल आई सी बच्चों के प्लान 2021 । LIC New Plan 2021 List PDF ।

LIC Best plan for 10 years in Hindi 2021 ।

एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है ।

भारतीय जीवन बीमा निगम की नई पॉलिसी 2022  ।

एलआईसी की नई स्कीम 2021 । एलआईसी सबसे सस्ता प्लान ।

LIC स्कीम इन हिंदी । सरल बीमा योजना प्रीमियम ।

एलआईसी जीवन बीमा । एलआईसी बीमा योजना की नई स्कीम ।

LIC की मनी बैक पॉलिसी ।

एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा? ।

डाक जीवन बीमा योजना 2021


Which policy of LIC is best? ।

What is Dhan Rekha plan of LIC? ।

Which LIC policy is best for salaried? ।

What is the LIC kanyadan policy? ।

LIC Plan 5 years double money in Hindi ।

एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है ।

LIC Best plan for 15 years in Hindi। 

LIC New plan 2021 list in Hindi ।

LIC New Plan 2021 in Hindi PDF ।

Download । भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए 2021 ।

LIC Plan in Hindi । LIC New Plan 2021 List PDF

। LIC Bima plan । LIC Plan Chart ।

LIC Jeevan Bima policy plan ।

LIC की मनी बैक पॉलिसी । lic 1,000 per month policy ।

LIC policy details । सबसे अच्छा बीमा कौन सा है? ।

LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है? ।

एलआईसी में नया प्लान क्या है? ।

बीमा कितने प्रकार के होते हैं?


LIC New Plan 2021 in Hindi PDF Download ।

LIC Plan 5 years double money in Hindi ।

LIC New plan 2021 List।  LIC Bima Yojana in Hindi ।

LIC best plan for 10 years in Hindi 2021 ।

LIC new plan 2021 । lic 1,000 per month policy ।

LIC Bima plan।  LIC policy status । LIC plan Chart।  LIC policy list ।

LIC policy number । LIC policy details by policy number ।

LIC policy login । LIC Plan 5 years double money in Hindi ।

एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है । LIC Best plan for 15 years in Hindi ।

LIC New plan 2021 list in Hindi । LIC New Plan 2021 in Hindi PDF ।

Download । भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए 2021 ।

LIC Plan in Hindi । LIC New Plan 2021 List PDF ।

LIC Bima plan । LIC Plan Chart । LIC Jeevan Bima policy plan ।

LIC की मनी बैक पॉलिसी । lic 1,000 per month policy । LIC policy

No comments:
Write comment