". application for close bank account in hindi ? - Hindi me jane

application for close bank account in hindi ?

By:   Last Updated: in: ,

 application for close bank account in hindi ? 

Bank Account कोंन नही यूज़ करता है । हमारे भारत मे मोदी जी ने ऐसा कर दिया है । कि सबके घर मे 4 से 5 bank account है । आणि जितने व्यक्ति घर मे है । उतने bank account खोलवा दिया है । तो जब हमारे पास पास ना होने के वजह से हम एक लंबे time तक उस bank account paise नही डाल पाते है । 

    

जिसके वजह से हमारे खाता को बंद कर दिया जाता है । तो फिर जब हमलोगों को उस खाते के जरूरत पड़ता है । तो हम देखते है । कि हमारे खाता को बन्द कर दिया गया है । तो फिर हमें बहुत आश्चर्य होता है । कि हम कैसे अपने account को चालू करे । 


क्योकि हम तो नही जानते हैं कि bank account चालू करने के लिए तो दोस्तो चिंता मत कीजये क्योकि में आपको आज के पोस्ट में यही बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने bank account को बंद हो गया है । उसको दोबारा से कैसे चालू करा सकते हैं । 


इसके बारे में आपको में पूरी जानकरी बताने वाले है । जो अगर आप ने follow कर लिया तो आपका bank account चालू हो जाएगा । तो दोस्तो अगर किसी को पोस्ट लिखवाना है । तो आप हमारे vn news वेबसाइट पर आकर आप हमसे संपर्क कर सकते हैं । तो चलिए पोस्ट को start करते है । 


तो दोस्तो में आपलोगो को बताना चाहता हूं । कि bank Account को चालू कराने के लिए आपको एक Applications देना होगा । फिर आपके bank account चालू होगा । तो आप  हम जो application लिख रहे है । वही आप Same लिखें  । तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है । 



एटीएम से पैसा नही निकला लेकिन खाता से पैसा कट जाने के संबंध मै शांखा प्रबंधक को पत्र।


application for close bank account in hindi ? 

To 

The Bank manager 

Bank  Name 

City 

Date :--/-/-/-

Subject :- Request for Permanent closure of savings bank accounts 


Dear Sir / Madam  

                                  I have a saving bank account in your bank with account number - For the past five years . I am willing to close my account due to same prasnonal reasons . 


There fore , I request you to kindly close the account and credit the remaining amount to me by cash / DD . 


I have attached all the necessary documents along with this application my savings account details are given below . 


Account + holders name :- 

Account number.               :-

Bank Branch name.           :- 

Thanking You 

Your sincerely.

E signature

Your name :- 



ATM से पैसा नही निकला लेकिन खाता से पैसा कट जाने के संबंध मै शांखा प्रबंधक को पत्र। ENGLISH MAI LETTER .


खाता बंद हो गया है चालू कैसे करे ? 

सेवा में , 

           श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय ,

            bank of india 

            गांधी नगर पटना 


विषय बंद खाते को पुनः चालू कराने के लिए            

आवेदन 

महाशय ' 

             सविनय निवेदन है कि में आपके bank का एक खाताधारी था । पिछले कई वर्ष से हमने अपने खाते से कोई लेन देन नही किया है । इस वजह से हमारा खाता को बन्द कर दिया गया है । अब में उसी खाता को पुनः चालू कराना चाहता हूं । " ताकि भविष्य में हम अपने खाते में लेन - देन कर सकें । 

     

अतः श्री मान से नम्र निवेदन है कि आप हमारे खाते को पुनः चालू करवा दे । इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूंगा । 

      धन्यवाद । 

                      आपका विस्वासी 

                     नाम - 

                     खाता न :- 

Date - 

Singneture 

            

दोस्तो अब में आपको बता दु । की जहा - जहा पर खाली अस्थान है । वहाँ पर आपको अपना नाम डालना है । जैसे कि में आपको सिंपल में बताता हूं । ऊपर में है । Bank name ;- तो यहाँ पर आपको अपना bank के नाम डालना है । जैसे में डालता हूं । 


BAnk name :- Patyam payment bank - तो दूसरे पर है । City तो में अपना city Patna डाल देते है । और अब रहा Date तो में आज का date डालूंगा । 10/1/2022 डाल दिया । और उसके नीचे आपको ये लिखना है । जो में आपको बताया हूं । 


यहाँ पर दोस्तो में अपना bank name को लिखा हूं । आप अपना लिखना है । इसके बाद फिर नीचे में आता है । आपको अपना bank account में आपका जो नाम होगा । वो लिखना होगा ।

इसके बाद फिर Account number डालना है । आप अपने bank account का फिर इनके बाद आपको अपने bank branch name डालना है । फिर आपको अपना singeture करना है । फिर आपको अपना नाम डालना है । 


इतना करने के बाद आपको अपने bank manger को अपना application के form को दे देना है । और आपको खाते चालू कराने के लिए 100 रुपया लगेगा । तभी आपका bank account चालू किया जाएगा । 


ओर आपको अपने bank account को चालू रखने के लिए 500 रुपया अपने bank account में डालना होगा । जिससे आपके account को तुरंत से चालू किया जाएगा । 


Cousin

तो दोस्तो आप इस तरह से band हो गया bank account को दोबारा से चालू कर सकते है । ओर आप के account इतना करने के बाद आपके account चालू हो जाएगा । तो दोस्तो आप इन तरीकों को यूज़ करे । जो में आपको बताया हूं । 


तो दोस्तो उम्मीद है । आपको जानकरी अच्छा लगा होगा । तो क्या आपके मन मे कोई सवाल है । तो comment box में जरूर बताये । ओर आप भी ऐसे ही पोस्ट को पढ़ना पसन्द करते है । तो आप हमारे blogg के साथ बने रहे । क्योकि हम विस्वास के साथ हाकित लेकर आते है । 


तो आप हमारे blogg को subacribe जरूर करे । क्योकि  हम ऐसे ही जानकरी लेकर आते है । तो हमारे पोस्ट को आप अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे । और हमारे blogg के साथ बने रहने के लिए आप सभी  को सच्चे दिल से धन्यवाद ,,,,      


बैंक अकाउंट बंद करने की एप्लीकेशन in english ।

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन SBI ।

Application for closing bank account ।

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन in marathi ।

अपना बैंक खाता कैसे बंद करें ।

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन PNB ।

बैंक मौत के बाद पत्र प्रारूप को बंद करने खाता ।

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे । बैंक एप्लीकेशन ।

बैंक अकाउंट कब बंद होता है

अपना बैंक खाता कैसे बंद करें online

No comments:
Write comment