आपने कभी ना कभी वॉइस
चेंजर एप्स के बारे में सुना ही होगा,
जो लोग वॉइस चेंजर एप्स का
इस्तेमाल करते हैं वे अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करने के लिए इसका इस्तेमाल करते
हैं। इसके अलावा आप अगर गेमिंग की वीडियो बनाते हो तो आप इन वॉइस चेंजर ऐप का
इस्तेमाल करके अपने अलग-अलग करैक्टर में आवाज दे सकते हो और अपने लिए एक धांसू
कंटेंट बना सकते हो। फिलहाल आज मैं आप सभी लोगों को अपने ही इस महत्वपूर्ण लेख के
माध्यम से Voice Change Karne Wala Apps 2023 के
बारे में बताने वाला हूं और साथ ही साथ आपको मैं वॉइस चेंजर ऐप का इस्तेमाल कैसे
किया जाता? के बारे में भी बताऊंगा। इसीलिए आप लेख में दी गई
जानकारी को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ें और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी
मिस ना करें।
Voice Change Karne Wala Apps 2023
वॉइसचेंजर ऐप किसे कहते हैं
वॉइस चेंजर ऐप की सहायता
से आप अपनी खुद की ओरिजिनल आवाज को ऑर्डिनरी आवाज में परिवर्तित कर सकते हैं या
फिर आप जिस किसी भी करेक्टर की आवाज में लोगों के साथ प्रैंक करना चाहते हैं उनके
साथ इन ऐप की सहायता से आसानी से प्रैंक कर सकते हैं।
साधारण शब्दों में हम जिस
एप्लीकेशन का उपयोग करके अपनी ओरिजिनल आवाज को ऑर्डिनरी आवाज में परिवर्तित करते
हैं उसी को वॉइस चेंजर ऐप कहते हैं।
वॉइस चेंजर ऐप कैसे यूज़ करें
दोस्तों हर वॉइस चेंजर ऐप
में अपनी आवाज को बदलने का प्रोसेस लगभग सेम होता है बस थोड़ा बहुत इनके मेनू
सेटिंग में बदलाव आपको देखने को मिल सकता है। फिलहाल मैं आपको यहां पर जो पॉइंट के
माध्यम से वॉइस चेंजर ऐप को यूज करने का प्रोसेस बताऊंगा आप उसे हर एक ऐप में इस्तेमाल
करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन में
किसी भी वॉइस चेंजर ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए और इसमें अपना अकाउंट बना लीजिए।
- ऐप को इंस्टॉल करने और
इसमें अकाउंट बनाने के बाद आपको वॉइस चेंजर ऐप को ओपन कर लेना है और सबसे
पहले इसके यूजर इंटरफेस को अच्छे से समझ लेना है।
- अब यहां पर आपको वॉइस चेंजर
ऐप के अंदर वॉइस रिकॉर्ड का ऑप्शन ढूंढना है और आप इसे मेनू या फिर सेटिंग
वाले ऑप्शन में जाकर के आसानी से ढूंढ सकते हैं।
- अपनी वॉइस को चेंज करने के
लिए सबसे पहले आपको यहां पर अपनी आवाज को रिकॉर्ड करना होगा और आप जितनी भी
मिनट की आवाज को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, अपनी
आवाज को रिकॉर्ड कर लीजिए।
- अब यहां पर एक बार अपनी
आवाज को रिकॉर्ड कर लेने के बाद आपको अपनी आवाज को बदलने के लिए अलग-अलग
इफेक्ट दिखाई देंगे और आप एक एक करके सारे इफेक्ट को चेक करें और जो भी
इफेक्ट आपको पसंद आता है,
उसे सेलेक्ट कर ले।
- जैसे ही इफेक्ट अप्लाई हो
जाता है, उसके बाद आप अपने आवाज को
चेंज करने के बाद इसे सेव कर लीजिए और आपको यहां पर सेव का ऑप्शन देखने को
मिल जाएगा।
- आवाज को सेव कर लेने के बाद
अब आप इसका इस्तेमाल जैसे चाहे वैसे कर सकते हो।
- इस प्रकार से आप किसी भी
वॉइस चेंजर ऐप में अपनी आवाज को आसानी से बदल सकते हो और उसका उपयोग अपनी
आवश्यकता अनुसार कर सकते हो।
वॉइस
चेंज करने वाला एप्स 2023
Funcalls, Voice Changer
for Phone Call और Call Translator जैसे अनेकों वॉइस चेंजर ऐप का इस्तेमाल करके आप अपनी
आवाज को बदल सकते हो और आप अपनी आवाज का उपयोग दोस्तों के साथ प्रैंक करने के लिए
या फिर किसी भी काम के लिए उपयोग में ले सकते हो।
चलिए आप मैं आप सभी लोगों
को आगे वॉइस चेंज करने वाले कुछ और भी बेहतरीन एप्स के बारे में बताता हूं और आप
इसके लिए नीचे दी गई डिटेल में जानकारी को ध्यान से पढ़ें और कोई भी जानकारी को
बिल्कुल भी मिस ना करें।
Call Translator. Voice Changer
जब मैं वॉइस चेंज करने
वाले एप्स के बारे में रिसर्च कर रहा था तब मुझे गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के बारे
में पता चला और मैंने देखा कि लगभग 1
मिलियन से भी अधिक लोगों ने इसे
अपने फोन में इंस्टॉल किया है और साथ ही साथ 3.5 की
स्टार रेटिंग भी इसे प्राप्त हुई है। आपको तुरंत इंस्टॉल किया और मैंने इसमें अपनी
आवाज को बदलने की कोशिश की जो कि मुझे कुछ ही समय में अपनी आवाज बदल कर प्राप्त हो
गई और मैंने आज से पहले ऐसा बेहतरीन ऐप कभी पहले इस्तेमाल नहीं किया था। आप फ्री
में इस बेहतरीन ऐप का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
Voice Changer with
Effect
मुझे गूगल प्ले स्टोर पर
ही कॉल ट्रांसलेटर एप के बाद तुरंत वॉइस चेंजर विद इफ़ेक्ट एप मिल गई और फिर मैंने
इसे भी अपने फोन में तुरंत ही स्टॉल कर लिया। दोस्तों एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने
के बाद मैंने देखा कि इसका यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा आसान है और इस एप्लीकेशन को 10 करोड़
से भी अधिक लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल किया है और इसका उपयोग कर रहे हैं। आपको
अपनी आवाज बदलने के लिए इसमें लगभग 1
से भी अधिक अलग-अलग प्रकार के
इफेक्टिव वॉइस चेंजर फीचर देखने को मिलेंगे और आप इसके सभी फ्री फीचर का इस्तेमाल
कर सकते हैं।
Funny Voice Changer Effects
अभी मार्केट में यह
एप्लीकेशन नया नया आया है और मुझे इसके बारे में यूट्यूब से जानकारी मिली। जैसे
इसके बारे में पता चला वैसे ही मैंने इसे अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से जाकर
इंस्टॉल कर लिया और इसमें तुरंत अकाउंट बना लिया। अकाउंट बनाने के बाद मैंने इस ऐप
को इस्तेमाल करना शुरू किया और मुझे इस में आवाज बदलने के एक से बढ़कर एक बेहतरीन
इफेक्ट और ऑप्शन देखने को मिले। आप भी इसे फ्री में ट्राई कर सकते हैं और अपनी
आवाज को जैसे चाहे वैसे बदल सकते हैं।
Magic Call Voice Changer App
अगर आप अपने दोस्तों के
साथ कॉल पर प्रैंक करना चाहते हो या फिर उन्हें कुछ यूनिक कंटेंट अपने द्वारा बना
करके शेयर करना चाहते हो तो आप इस बेहतरीन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको
ऑन कॉल अपनी आवाज बदलने का फीचर मिलता है और इतना ही नहीं आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड
करके भी इसमें अपनी आवाज में जैसे चाहे वैसे इफेक्ट लगा सकते हैं और उसमें बदलाव
कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से जा करके इंस्टॉल कर सकते हैं
और इसका यूजर इंटरफेस भी आपको काफी पसंद आएगा।
Best Voice Changer App
इस एप्लीकेशन को भी आप अपनी
आवाज बदलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। इस एप्लीकेशन के अंदर भी \अपनी
आवाज बदलने के लिए आपको अनेकों प्रकार के बेहतरीन इफेक्ट और ऑप्शन देखने को मिल
जाएंगे। मैंने इस एप्लीकेशन को भी पर्सनली इस्तेमाल किया और मुझे इसमें भी काफी
अच्छे वॉइस इफ़ेक्ट देखने को मिले और मैंने इस एप्लीकेशन के जरिए एक आवाज भी बनाई
और दोस्तों के साथ शेयर भी किया है जो कि उन्हें काफी पसंद भी आया। मैं आपकी
जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इस बेहतरीन फ्री एप्लीकेशन को लगभग 10 मिलियन
से भी अधिक लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल किया है और 3.5 स्टार
की अच्छी खासी रेटिंग भी इसे प्राप्त है।
Voiceover Air - Text To Speech
अगर आप अपनी आवाज में
बेहतरीन गिफ्ट के साथ-साथ म्यूजिक भी ऐड करना चाहते हो और उसे एक यूनिट साउंड
बनाना चाहते हो तो आप ऐसा इस एप्लीकेशन के माध्यम से बड़ी ही आसानी से कर सकते
हैं। मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इसमें आप इसके द्वारा प्रोवाइड किए
जाने वाले म्यूजिक का इस्तेमाल तो कर ही सकते हो और साथ ही साथ आप चाहो तो अपने
मनपसंद म्यूजिक को भी इसमें अपलोड करके और अपनी आवाज को उसके साथ मिक्स करके एडिट
करके एक्यूनिक साउंड बना सकते हो जो कि आपको और आपके दोस्तों को भी काफी पसंद आ
सकता है। इस एप्लीकेशन को एप्पल के आईओएस और गूगल के प्ले स्टोर पर से जा करके
आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।
Call Voice Changer Allogag – Prank Calls
अगर आप अपने दोस्तों के
साथ लड़कियों की आवाज में फोन कॉल पर प्रैंक करना चाहते हो परंतु आपको समझ में
नहीं आ रहा कि आप ऐसा किस एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हो तो आप Call Voice Changer Allogag बेहतरीन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो। इसमें आप
लड़कियों का ही नहीं बल्कि अलग-अलग सेलिब्रिटी की आवाज भी दोस्तों के साथ फोन कॉल
पर बातें कर सकते हो। इसे भी फ्री में इंस्टॉल किया जा सकता है और इस्तेमाल किया
जा सकता है।
Voice & Face Cloning: Clony AI
अगर आप अपनी आवाज को
बदलने के साथ-साथ अपने फेस को भी बदलना चाहते हो तो ऐसे में आप इस बेहतरीन ऐप का
इस्तेमाल कर सकते हो। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि यह एक एआई एप्लीकेशन
है अर्थात एडवांस लेवल की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने वाला ऐप है जिसमें आप अपनी
आवाज को और अपने चेहरे को आसानी से बदल सकते हो और अपने कंटेंट को जुनी बना सकते
हो। अगर आप सोच रहे हो कि यह एप्लीकेशन काफी एडवांस है मतलब कि इसे इस्तेमाल करने
के लिए चार्ज देना होगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप इसे बिल्कुल फ्री में
इस्तेमाल कर सकते हो। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है।
Funcalls – Voice Changer & Call Recording App
अगर आप इस एप्लीकेशन को
ऑल इन ऐप बोलो तो कोई बात नहीं है क्योंकि इसमें हमें रियल टाइम में अपनी आवाज
बदलने और साथ ही साथ लाइव कॉल रिकॉर्ड करने का भी बेहतरीन फीचर मिलता है। हमें
इसमें आवाज बदलने के लिए अनेकों प्रकार के साउंड इफेक्ट मिलते हैं और इतना ही नहीं
आप अपनी आवाज को लड़की की आवाज में भी परिवर्तित करके दोस्तों के साथ प्रैंक कर
सकते हैं। आप इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर के डाउनलोड करके फ्री में
इस्तेमाल कर सकते हैं।
AudioLab Audio Editor Recorder
अगर आप वॉइस चेंजर एप के
साथ-साथ एक बेहतरीन ऑडियो एडिट करने वाले ऐप की तलाश कर रहे हो जिसमें वॉइस
रिकॉर्ड भी हो सके तो आप ऐसे में इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते
हो। इसमें आपको अपनी आवाज में बदलाव करने के लिए अलग-अलग साउंड इफेक्ट भी मिलते
हैं और इतना ही नहीं अगर आप इसे कॉल रिकॉर्डर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हो
तो आप ही से कॉल रिकॉर्डर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हो।
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Voice Change Karne Wala Apps 2023 के बारे में बेहतरीन जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई आज के इस विषय पर यह विस्तृत जानकारी आप लोगों के लिए जरूर उपयोगी और सहायक साबित हुई होगी।
अगर आपको हमारी जानकारी
पसंद आई है तो आप इसे दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें एवं किसी भी
प्रकार की अतिरिक्त जानकारी या फिर सहायता के लिए आप नीचे दिए गए फ्री में कमेंट
बॉक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
No comments:
Write comment