VPN कैसे काम करता है | VPN क्या है और इसके फायदे नुकसान और Best VPN App कौन से हैं | अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो तो आपको वीपीएन के बारे में जरूर पता होगा या फिर जरूर आपने कभी न कभी इसका नाम सुना ही होगा। इंटरनेट पर सेव और सुरक्षित ब्राउजिंग करने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया जाता है और साथ ही साथ इसके इस्तेमाल से इंटरनेट में ब्राउजिंग के दौरान हैकिंग जैसी गतिविधियों से भी खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।
आज मैं आपको अपने इस
महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से vpn kya hai और इसके फायदे एवं नुकसान के साथ-साथ आपके लिए
बेस्ट वीपीएन एप कौन सा है? के
बारे में भी जानकारी देंगे तो कुछ मिलाजुला कर आपके लिए हमारा यह लेख काफी ज्यादा
महत्वपूर्ण साबित होने वाला है और वीपीएन का सही उपयोग समझाने वाला है इसीलिए आप लेख
में दी गई जानकारी को विश ना करें इसे शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से जरूर पढ़ें।
VPN क्या है (What is VPN in Hindi)
वीपीएन एक ऐसी इंटरनेट पर
टेक्नोलॉजी है जिसके जरिए असुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन को सुरक्षित नेटवर्क कनेक्शन
में परिवर्तित करने का काम किया जाता है। वीपीएन का पूरा नाम वर्चुअल
प्राइवेट नेटवर्क होता है।
दूसरे एवं साधारण शब्दों
में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) ऑनलाइन गोपनीयता के साथ और सुरक्षित बने रहने
तथा अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक तरीका
माना जाता है। आप प्रीमियम और फ्री दोनों प्रकार के वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते
हैं।
VPN कैसे काम करता है (How Does VPN Work in Hindi)
जब हम इंटरनेट पर किसी भी
प्रकार की रिक्वेस्ट देते हैं तो हमारे रिक्वेस्ट सबसे पहले इंटरनेट सर्विस
प्रोवाइडर के पास जाती है और फिर सर्विस प्रोवाइडर हमारे रिक्वेस्ट को समझ करके
एवं हमारे लोकेशन वगैरा को ट्रैक करके संबंधित सर्वर से कनेक्ट करता है, जिससे
हमें इंटरनेट पर हमारे द्वारा दी गई रिक्वेस्ट का परिणाम मिल पाता है और इसका
प्रोसेस में हमारा डाटा पूरी तरीके से सुरक्षित नहीं रहता बल्कि इस डेटा का कोई भी
आसानी से हैकर गलत इस्तेमाल कर सकता है।
अब अगर आप पीपीएन का
इस्तेमाल करके इंटरनेट पर कोई भी रिक्वेस्ट करेंगे तो वह आपके लोकेशन एवं अन्य
गोपनीय जानकारी को लिक नहीं होने देगा बल्कि हमारे पर्सनल जानकारी एवं लोकेशन समेत
हमारे आईपी एड्रेस को भी अनवांटेड इंटरनेट हैकर से छुपाने का काम करता है। वीपीएन
के इस्तेमाल से आपके ip-address में भी बदलाव हो जाता है जिससे आपकी करंट
गतिविधि को हैक करना हैकर के लिए काफी हद तक कठिन हो जाता है।
वीपीएन
किसे Use करना चाहिए?
चलिए आप मैं समझाता हूं
कि वीपीएन का यूज किस-किस को करना चाहिए जिसके बारे में हम आपको नीचे पॉइंट के
माध्यम से जानकारी को समझाएंगे और आप इस जानकारी को ध्यान से जरूर समझे।
- इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल
करने वाले लोगों को इसका यूज़ करना चाहिए।
- बैंकिंग से संबंधित किसी भी
प्रकार के काम को ऑनलाइन करने के लिए आपको वीपीएन इस्तेमाल करना चाहिए।
- इंटरनेट पर ज्यादा से
ज्यादा स्क्रोल करने से लेकर के अन्य सिक्रेटली ब्राउजिंग के लिए इसका
इस्तेमाल करना अनिवार्य है।
- हैकर से बचने के लिए आपको
वीपीएन का इस्तेमाल करना चाहिए।
- अपने किसी बिजनेस परपज के
सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए आपको वीपीएन इस्तेमाल करना
चाहिए।
- किसी भी प्रकार के पर्सनल
परपज से संबंधित इंटरनेट पर किसी भी अकाउंट को लॉगइन करने के दौरान आपको
वीपीएन इस्तेमाल करना चाहिए।
- ट्रेडिंग करने के दौरान
आपको वीपीएन का इस्तेमाल करना चाहिए।
- कॉन्फिडेंशियल डाटा के
आदान-प्रदान के दौरान आपको वीपीएन का इस्तेमाल करना चाहिए।
- इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान
वीपीएन का उपयोग जरूरी नहीं बल्कि अनिवार्य है।
VPN का इस्तेमाल कैसे करें (How to Setup VPN in Hindi)
वीपीएन का इस्तेमाल करने
के लिए आपके पास स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप होना चाहिए। यदि आप इसे लैपटॉप में
एक्सेस कर रहे हैं तो आपके पास वीपीएन का एक्सटेंशन होना चाहिए वहीं पर अगर आप इसे
स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास वीपीएन का एप्स होना चाहिए।
आप इन दोनों ही तरीके से वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे वीपीएन को सेटअप करने के बारे में भी जानकारी दे देता हूं और आप इसके लिए हमारे द्वारा नीचे दिए गए पॉइंट में जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें एवं उसे फॉलो करें।
वीपीएन को इंस्टॉल करे
यदि आप वीपीएन का अपने
लैपटॉप में इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको गूगल क्रोम में जाकर के कोई एक अच्छा
सा वीपीएन का एक्सटेंशन ढूंढना होगा और उसे अपने क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल करना
होगा।
यदि वहीं पर आप अपने
मोबाइल फोन में वीपीएन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने
स्मार्टफोन में प्ले स्टोर पर जाकर के कोई भी एक अच्छा सा वीपीएन इंस्टॉल करना
होगा।
डाउनलोड वीपीएन में अकाउंट बनाएं
अब आपने जो वीपीएन अपने
फोन या फिर लैपटॉप में डाउनलोड किया है,
आपको उसे इस्तेमाल करने के लिए
सबसे पहले उसमें अकाउंट बनाना होगा। आपको वहां पर अकाउंट बनाने का जो भी ऑप्शन
दिखाई दे रहा है, आप उस ऑप्शन का इस्तेमाल करके वीपीएन के अंदर
अकाउंट बनाने की प्रोसेस कंप्लीट कर ले।
अब
वीपीएन को ओपन करे
वीपीएन में अकाउंट बना
लेने के बाद आपको यहां पर इसे पूरे इस्तेमाल करने के लिए सेट अप करना होगा और अपने
वीपीएन को सेटअप करने के लिए आपको सबसे पहले इसे ओपन कर लेना है और इसके होम
इंटरफ़ेस को अच्छे से समझ लेना है।
अब
प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करे
वीपीएन को ओपन कर लेने के
पश्चात आपको यहां पर वीपीएन के सारे ऑप्शन देखने के लिए प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी
नामक दिखाई दे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको
वीपीएन के अंदर सभी जरूरी ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे।
अब
अपना लोकेशन चुने
वीपीएन का इस्तेमाल पूरे
तरीके से करने के लिए और इसे एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर लोकेशन
चुनने को कहा जाएगा। आप जिस लोकेशन का चुनाव करेंगे उसी लोकेशन का आपको एक आईपी
एड्रेस मिलेगा और उसी आईपी ऐड्रेस से आप इंटरनेट पर सुरक्षित ब्राउजिंग कर पाएंगे।
लोकेशन चुनने के बाद आपको एक यूनिक आपके लोकेशन के मुताबिक आईपी ऐड्रेस वीपीएन खुद
जनरेट करके देता है इसी वीपीएन के आईपी ऐड्रेस के जरिए आप नेट पर सुरक्षित डाटा को
ब्राउज़ कर सकते हैं।
अब
ब्राउज़र ओपन करना है
ऊपर बताए गए प्रोसेस को
कंप्लीट कर लेने के पश्चात आपको आगे अब इंटरनेट के इस्तेमाल करने के लिए कोई भी
ब्राउज़र ओपन करना है। जब आपके फोन में या फिर लैपटॉप में वीपीएन एक्टिवेट होगा तब
आप किसी भी ब्राउज़र या फिर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब तक आपका वीपीएन इनेबल
रहेगा तब तक आप इंटरनेट पर चाहे जो काम करें सभी सुरक्षित तरीके से होता रहेगा इस
तरीके से आप आसानी से वीपीएन को सेटअप कर सकते हैं।
प्राइवेसी
के तौर पर VPN से क्या-क्या छुपाया जा सकता है?
अगर आप इंटरनेट पर
सुरक्षित ब्राउजिंग करने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल करते हो तो आप यहां पर इंटरनेट
पर कई अपनी पर्सनल जानकारी को समाजिक होने से सुरक्षित रख सकते हैं जिसके बारे में
हम आपको आगे पॉइंट में जानकारी को समझाएंगे।
- अगर आप इंटरनेट के इस्तेमाल
के दौरान वीपीएन का इस्तेमाल करते हो तो आप अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री को समाजिक
होने के साथ-साथ मोबाइल फोन में भी सेव होने से सुरक्षित रख सकते हो।
- आप वीपीएन के इस्तेमाल से
अपने एग्जैक्ट लोकेशन और आईपी ऐड्रेस को छुपा सकते हो।
- आप अपने लैपटॉप और
स्मार्टफोन पर होने वाले अनवांटेड साइबर अटैक से छुपा सकते हो।
- यदि आप किसी भी प्लेटफार्म
पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे हो तो आप वीपीएन के जरिए अपने लाइव लोकेशन को छुपा
सकते हो।
- किसी भी प्रकार की
प्रतिबंधित वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए आप वीपीएन में अपना लोकेशन बदल
कर के उसे एक्सेस कर सकते हैं।
Computer के लिए Best Windows VPN Software
चलिए अब मैं आप सभी लोगों
को आगे कंप्यूटर के लिए बेस्ट विंडो वीपीएन सॉफ्टवेयर के बारे में बता देता हूं और
आप लिस्ट में बताए गए किसी भी वीपीएन का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर विंडोज के लिए कर
सकते हैं, बस आपको नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से समझना
होगा।
- ProtonVPN Free
- Windscribe
- Hotspot Shield Free VPN
- TunnelBear
- Speedify
- Hide.me
- CyberGhost
- Total VPN
- Zenmate
- Surf Easy
Smartphone या Mobile के
लिए Best VPN apps
चलिए आप मैं आप सभी लोगों
को आगे आपके स्मार्टफोन या फिर मोबाइल के लिए कौनसा वीपीएन बेस्ट रहेगा इसके बारे
में भी जानकारी दे देता हूं और आप इसके लिए नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान
से समझें और अपने लिए बेस्ट वीपीएन का चुनाव करें।
- ExpressVPN
- Kaspersky Fast Secure VPN
- Hotspot Shield Free VPN Proxy &
Secure VPN
- SaferVPN
- NordVPN
- TIger VPN
- Turbo VPN
- Thunder VPN
- VPN Fast
- PandaVPN
VPN के फायदे क्या हैं – Advantages of VPN in Hindi
चलिए आप मैं आप सभी लोगों
को आगे वीपीएन इस्तेमाल करने के कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में भी बता देता हूं
इसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है और आप नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को
पढ़ें।
- पब्लिक नेट कनेक्शन को
सिक्योर करता है।
- आपका कोई भी आईपी एड्रेस या
लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकता।
- आपके इंटरनेट ब्राउजिंग को
सुरक्षा मिलती है।
- आपका डाटा आसानी से एक्सेस
नहीं किया जा सकता।
- आपके लैपटॉप या फिर
स्मार्टफोन में साइबर अटैक नहीं हो सकता।
- वीपीएन के इस्तेमाल से आपका
ब्राउजिंग हिस्ट्री रिकॉर्ड नहीं होता है।
- वीपीएन के इस्तेमाल से किसी
भी Anonymously चीज को डाउनलोड कर सकते
हैं।
VPN के नुकसान (Disadvantage of VPN in Hindi)
दोस्तों जिस प्रकार से वीपीएन इस्तेमाल करने की अपने बहुत सारे फायदे हैं ठीक उसी प्रकार से कुछ इसके नुकसान भी हैं जिनके बारे में जानना आपको जरूरी है और आपको इसके लिए नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को पढ़ना होगा
- फ्री वीपीएन की कोई भी
गारंटी नहीं होती है।
- वीपीएन के इस्तेमाल से
इंटरनेट की स्पीड कम होने लगती है।
- सभी वीपीएन पर विश्वास
जगाना सही नहीं है।
- कभी-कभी वीपीएन काफी
कंपलेक्स हो जाते हैं,
जिन्हें इस्तेमाल
करना मुश्किल हो जाता है।
- कई कई कंडीशन में वीपीएन को
इस्तेमाल करने के लिए एंटीवायरस को डीएक्टिवेट करना पड़ता है।
VPN और Proxy Server में
अंतर
कई सारे लोगों को वीपीएन
और प्रोक्सी सर्वर में अंतर समझ में नहीं आता और वह इस चीज को लेकर काफी कन्फ्यूज
में रहते हैं चलिए मैं आपको आप इस फील्ड में कन्फ्यूजन दूर करके देता हूं और आप
इसके लिए नीचे टेबल में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें एवं समझे।
NO. |
VPN |
PROXY |
1. |
वीपीएन को इस्तेमाल करने पर हमें Encryption,
authentication और integrity
protection की सुविधा प्राप्त होती है। |
Proxy सर्वर कोई भी सिक्योरिटी प्रदान नहीं
करता। |
2. |
लगभग सभी प्रकार के VPN में Use होने वाले प्रोटोकॉल PTTP (Point to point tunneling
protocol), L2TP (Layer 2 tunneling protocol) का
इस्तेमाल किया जाता है। |
Proxy सर्वर में प्रयोग होने वाले प्रोटोकॉल FTP,
SMTP और HTTP अलग अलग होता है। |
3. |
VPN का इस्तेमाल फ़ायरवॉल पर भी कर सकते हैं। |
Proxy सर्वर सिर्फ और सिर्फ ब्राउज़र पर काम
करता है। |
4. |
VPN पब्लिक नेटवर्क को प्राइवेट नेटवर्क में
परिवर्तित कर देता है। |
Proxy सर्वर की बात की जाए तो यह ऐसा कुछ भी
नहीं करता। |
5. |
VPN किसी भी क्लाइंट का आईपी ऐड्रेस छुपाने
में सक्षम नहीं है। |
जबकि Proxy सर्वर क्लाइंट के वास्तविक IP
Address के बजाय anonymous network ID का उपयोग करने में सक्षम है। |
6. |
VPN End यूजर के बीच Tunnel को बनाता है। |
Proxy End यूजर के बीच Tunnel को नहीं बनाता है। |
7. |
VPN अपने यूजर को अधिक से अधिक सिक्योरिटी
प्रदान करने में सक्षम है। |
Proxy सर्वर किसी भी प्रकार की यूजर को सुरक्षा
प्रदान करने में सक्षम नहीं है। |
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण
लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को VPN क्या है? और
इसके फायदे नुकसान और Best
VPN App कौन
से हैं? के बारे में बेस्ट जानकारी प्रदान की है।
हमें उम्मीद है कि हमारी यह जानकारी आपको आसानी से समझ में आ गई होगी एवं आप
वीपीएन का सही इस्तेमाल करना भी सीख गए होंगे। यदि जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे
सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें एवं किसी भी प्रकार की
अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना ना भूले।
No comments:
Write comment